Term Insurance Kya Hai? टर्म इंश्योरेंस क्या है ?

Share this Article

JOIN US

Term Insurance Kya Hai? – यदि आप अपने परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति है तो जीवन की इस अनिश्चितता में आप कभी नही चाहेंगे कि आपके मृत्यु के बाद आपका परिवार आर्थिक संकट की स्थिति में आ जाये । टर्म इंश्योरेंस इस प्रकार की स्तिथि से बचने के लिए एक प्रकार का जीवन बीमा होता है जिसे आप एक निश्चित प्रीमियम देकर खरीद सकते हैं। यह प्रीमियम आप मंथली या वार्षिक ले सकते है।

Term Insurance Kya Hai? टर्म इंश्योरेंस क्या है ?

पारिभाषिक रूप में टर्म इंश्योरेंस को इस प्रकार कह सकते है ” टर्म इंश्योरेंस एक जीवन बीमा का प्रकार है जिसमे हम कुछ मामूली प्रीमियम देते है और इस बीमा की अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को बीमा के लाभ के रूप एकमुश्त राशि मिलेगा ।” यह प्रीमियम आपके उम्र,धूम्रपान की आदत और मौजूदा बीमारी पर निर्भर करता है। जितनी आपकी कम उम्र होगी प्रीमियम उतना ही कम देना होगा। यह प्रीमियम मंथली, क्वाटरली या इयरली आप दे सकते है। अगर हम बात करें कवर अमाउंट की तो आपको यह कवर अमाउंट आपके सैलरी के पांच गुना तक मिल सकता है।

मान लीजिए आपकी उम्र 29 साल की है और आपने  एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, पंद्रह सालों के लिए तो इसके लिए आपको 7,500 रुपये (लगभग) आपको इंश्योरेंस कंपनी को देनी होगी। इस अवधि में अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को एक करोड़ रुपये मिल जाएंगे । अगर आपकी मृत्यु इस अवधि में नही होता तो आपको कुछ नही मिलेगा।

टर्म इंश्योरेंस के फीचर्स क्या-क्या हैं?

1.अफोर्डेबल –

टर्म इंश्योरेंस प्लान अफोर्डेबल होता है। आप कम पैसे देकर बहुत ज्यादा बीमा की रकम प्राप्त कर सकते है। यह प्लान आपके लाइफ को कवर करता है। इस बीमा की अवधि के दौरान आपकी असमायिक मृत्यु होने पर बहुत बड़ी रकम आपके परिवार को मिल जाती है हालाँकि बीमा की अवधि तक मृत्यु न होने पर आपको कुछ नही मिलता।

2. मैच्यूरिटी बेनिफिट – 

अगर आप चिंतित है कि इसमें कोई मैच्यूरिटी बेनिफिट नही मिलता तो आप ऐसे प्लान को ले सकते है जिसमे आपको मैच्यूरिटी बेनिफिट मिलता है जहां पर आपका प्रीमियम वापस हो जाता है हालाँकि यह प्लान महंगा होता है।

3. प्लान आसानी से खरीदी जा सकती है –

इन सबके अलावा टर्म इंश्योरेंस प्लान आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है जहां आपको कहीं जाना नही पड़ता बस आप घर बैठे ही प्लान खरीद सकते है । यहां तक कि आजकल ऐसे वेबसाईट इंटरनेट पर उपलब्ध है जहां पर टर्म इंश्योरेंस प्लान को दूसरे प्लान के साथ तुलना करके आपके अपने लिए बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते है।

4. इंश्योरेंस क्लेम विकल्प –

अगर आपको लगता है कि इंश्योरेंस क्लेम का पैसा आपका परिवार नही सम्भाल सकता तो आप क्लेम के पैसे को मंथली सेट कर सकते है जहां आपके परिवार को इंश्योरेंस का पैसा मंथली मिलेगा।

5. फ्लेक्सिबल प्रीमियम –

 फ्लेक्सिबल प्रीमियम का मतलब यह है कि प्रीमियम आप मंथली, क्वाटरली या वार्षिक रूप से इंश्योरेंस कंपनी को भुगतान करेंगे।

6. प्रीमियम में  छूट –

यदि आप धूम्रपान नही करते है तो बाजार में ऐसे कई इंश्योरेंस कम्पनी मिल जाएंगे जो आपको भारी छूट दे सकते है।

7.मृत्यु लाभ –

आपके मृत्यु के बाद आपके परिवार को बीमा की राशि एकमुश्त या प्लान के अनुसार मिल जाती है जो बहुत बड़ी रकम होती है।

8. बहुत कम अस्वीकृती –

चूंकि बीमा की अवधि दस वर्ष से अधिक की होती है बीमा का क्लेम का अस्वीकृति दर बहुत कम है।

9. टैक्स में छूट –

टर्म इंश्योरेंस प्लान टैक्स छूट का लाभ भी प्रदान करता है। पॉलिसीधारक सेक्शन 80सी और सेक्शन 10(10डी) के अंतर्गत टैक्स बचा सकता है। 

टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्रता –

1.टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको भारत का नागरिक होने चाहिये। NRI और POI भी टर्म इंश्योरेंस को ख़रीद सकते हैं।

2.टर्म इंश्योरेंस को आप 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक आप खरीद सकते है। जैसे जैसे आपकी उम्र ज्यादा बढ़ेगी प्रीमियम की दर भी बढ़ जाती है इसलिए आपको कम उम्र की आयु में प्रीमियम खरीद लेनी चाहिये।

3.कुछ बीमा कंपनी आपकी हेल्थ टेस्ट कर सकती है कि आपको कोई गंभीर बीमारी तो नही है। प्रीमियम अमाउंट आपके हैल्थ कंडीशन और रिस्क फैक्टर पर निर्भर करता है। ज्यादा रिस्क होगा तो आपको ज्यादा प्रीमियम देने होंगे।

4. समान्यतः धूम्रपान करने वालों को ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता , धूम्रपान न करने वालों की तुलना में।

5. पॉलिसी होल्डर को सभी जरूरी दस्तावेज देने होते हैं।

टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए जरूरी डॉक्युमनेट्स –

टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए निम्न जरूरी डॉक्युमनेट्स की आवश्यकता होती है –

1.पहचान पत्र 

2.पासपोर्ट फ़ोटो

3.उम्र पहचान पत्र (जिससे आपकी उम्र का पता चल सके)

4.इन्कम प्रूफ(आपकी इनकम का पता चल सके)

5. एड्रेस पूफ 

टर्म इंश्योरेंस के लिए आपका  कितनी इनकम होनी चाहिए?

जब आप टर्म इंश्योरेंस खरीदते है तो इंश्योरेंस कंपनी आपसे कुछ डॉक्युमनेट्स मांगता है जिसमे से एक डॉक्युमनेट इनकम का होता है । इंश्योरेंस कंपनी आपकी इनकम से कैलक्यूलेट करती है कि जो आप टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद रहे उसको आप दे सकते या नहीं।

इनकम प्रूफ के लिए कंपनी निम्न दस्तावेज का मांग करती है –

1.तीन महीने का सैलरी स्लिप

2. नवीनतम टैक्स रिटर्न फ़ाइल

3.पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट

4.फॉर्म 6

टर्म इंश्योरेंस के लिए इनकम की पात्रता फ्लेक्सिबल होती है। यह इंश्योरेंस कंपनी पर निर्भर करती है । उदहारण के लिए Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life insurance कुछ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए तीन लाख से कम इनकम वालों को भी इंश्योरेंस दे देती है।

टर्म इंश्योरेंस के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर नही करती है। टर्म इंश्योरेंस के लिए आपकी कोई शैक्षणिक योग्यता कम भी हो तो भी आपको मिल जाएगी लेकिन आपकी इनकम स्थिर होनी चाहिए।

टर्म इंश्योरेंस प्लान किसे खरीदना चाहिए ?

जैसे ही आप कामना शुरू करते है तभी आपको अपने इनकम के अनुरूप टर्म इंश्योरेंस प्लान के लेना चाहिये। अगर आप पर कोई आश्रित है और आपकी उम्र 18 वर्ष हो या 50 वर्ष आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान ले लेना चाहिए क्योंकि आपके न रहने पर भी आपके परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

निष्कर्ष –

इस व्यस्त भारी ज़िन्दगी में जहां हमारा जीवन अनिश्चित होता है वैसे में टर्म इंश्योरेंस एक बहुत ही अच्छा विकल्प लेकर आता है जो हमारे न रहने से भी हमारे परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है। अतः आप एक अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान के देखकर अपने इनकम के अनुरूप आपको यह इंश्योरेंस खरीद लेना चाहिये।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमनें Term Insurance Kya Hai के बारे में जानकारी प्रदान किये है , अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Read More


Share this Article

2 thoughts on “Term Insurance Kya Hai? टर्म इंश्योरेंस क्या है ?”

Leave a Comment