Top 10 Free Earning Apps By Google

Share this Article

Top 10 Free Earning Apps By Google: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे top 10 free Earning Apps के बारे में । दोस्तों आज के समय में गूगल एक ऐसा नाम है जिसे आज के समय में बच्चा बच्चा जानता है लेकिन हम लोग गूगल को क्यों जानते हैं शायद इसीलिए क्योंकि गूगल पर हमे हमारे सभी सवालों के जवाब मिल जाए हैं और इसे एक सर्च इंजन के रूप में हम जानते हैं लेकिन आपको पता है की यहीं गूगल हमारे सभी सवालों के जवाब देने के साथ साथ हमे पैसे कमाने में भी मदद करता है मुझे लगता है की आपने ये सुना तो होगा की गूगल से पैसे कमाए जाते है लेकिन शायद ही आपको पता होगा तो इस आर्टिकल में हम यहीं जानेंगे की गूगल के वो कौन से (Free Earning Apps) है जिससे हम एक बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ।

गूगल को हमारे देश में एक टीचर से कम नहीं समझा जाता है किसी स्कूल या कॉलेज में जिस तरह से हम हमारे सवालों के जवाब हमे हमारे टीचर से मिलता है ठीक वैसे ही स्कूल या कॉलेज से बाहर हमे हमारे सवालों के जवाब गूगल से मिलते हैं लेकिन यहीं गूगल हमे पैसे कमाने के लिए भी बहुत से मौके देता है जी हां , सही सुना आपने हमारे देश में आधा से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो की अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए वो passive इनकम क्रिएट करने के बारे में सर्च करते हैं इस आर्टिकल में हम गूगल के Free Earning Apps के बारे में जानने वाले हैं की गूगल के वो कौन से ऐप्स हैं जिनसे हमे अच्छी खासी कमाई हो सकती है तो चलिए एक एक करके जानते हैं इन एप्लीकेशन के बारे में ।

1. YouTube (Free Earning Apps)

JOIN US

यूट्यूब का जो क्रेज इस दुनिया में है वो शायद ही किसी अन्य प्लेटफार्म का होगा और यूट्यूब से उसी तरह से अर्निंग भी बहुत अच्छी होती है। यूट्यूब पर हम बहुत अच्छे कंटेंट बना कर यूट्यूब में अपलोड करके पैसे कमा सकतें हैं यहां पर एक बात ध्यान में रखनी होगी अगर हम यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो हमें उसके लिए वैसा ही कॉन्टेंट डालना होगा मतलब की हमारा कंटेंट बहुत ही अच्छा होगा तभी लोग उसको देखेंगे और तभी आपकी अर्निंग हो पाएगी अब दूसरा ऐप जिसे हम पैसे कमा सकते हैं वो है?

2. Google My Business (Free Earning Apps)

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे लोग लाखों और करोड़ों में कमाई करते हैं अगर आपका कोई बिजनेस है आप एक स्टूडेंट हैं , आप हाउसवाइफ है या फिर कोई और काम कर रहें हैं तो आप इस ऐप का उपयोग करके लाखों तक कमा सकते हैं। अच्छा मान लीजिए आपको मोबाइल लेना है तो आप गूगल पर क्या सर्च करते हैं- mobiles shops near me है ना उसके बाद जो रिजल्ट हमें शो होते हैं वो कैसे शो होते है क्या आपने ये सोचा है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन शॉप्स ने अपने आप को Google my business पर रजिस्टर किया हुआ है तो अगर आप किसी भी तरह के सर्विस प्रोवाइडर हैं या फिर आपका कोई भी बिजनेस है तो आप उसे Google My Business पर जरूर रजिस्टर कीजिए।

इस पर रजिस्ट्रेशन भी फ्री हैं इसके माध्यम से कस्टमर भी ज्यादा मात्रा में आते हैं और अपने बिजनेस को जब आप ऑनलाइन करते हैं तो आपकी सर्विसेस का इससे ट्रस्ट भी बिल्ड हो जाता है वैसे तो कस्टमर आपकी शॉप पर आते हैं लेकिन google My Business पर लिस्टिंग से और भी ज्यादा कस्टमर आपकी शॉप पर आने लगेंगे और आपकी earning बढ़ जाएगी चलिए अब जानते हैं इस लिस्ट के अगले ऐप की ।

3. Google Translator (Free Earning Apps)

वैसे आपकी तरह मैंने भी ये सोचा था की ये तो केवल एक लैंग्वेज ट्रांसलेटर ऐप है लेकिन इससे अर्निंग कैसे हो सकती है । इसमें सामान्यतः कई ऐसे कंपनी होती हैं जो फ्रीलेंस ट्रांसलेटर हायर करती है आप इन कंपनी या इनसे सम्बन्धित opportunity को fiverr में या upwork पर एक्सप्लोर कर सकते हैं यहां पर आपको एक बहुत ही सिंपल स्टेप्स से घर बैठे बैठे अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका मिल जाता है अगला ऐप है ।

4. Google Opinion Reward (Free Earning Apps)

जब यह ऐप शुरू में आई तो गूगल द्वार कुछ सिंपल सर्वे फॉर्म भरने को दिए जाते थे कभी कभी डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करने को दिया जाता था ऐसे ही कर कर के काफी छोटे बड़े काम इस ऐप से लोगों को मिलने लग गए लेकिन फिर ऐप में भीड़ इतना ज्यादा हो गया की लोगों को काम मिलना कम हो गया अब होता क्या है की काम बहुत ही स्पेसिफिक मिलता है क्योंकि इस ऐप पर लॉगिन करना फ्री है तो मैं सुझाव दूंगा की एक बार आप जरूर इस एप्लीकेशन पर लॉगिन कीजिए और नए नए काम को एक्सप्लोर कीजिए। इससे आप बिना किसी रिसोर्स के एक्स्ट्रा अर्निंग कर सकते हैं।

5. Taskmate (Free Earning Apps)

वैसे तो इसकी फंक्शन लगभग गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स को तरह है यहां भी आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जिसे पूरा करने पर प्रति टास्क पूरा करने के कुछ अमाउंट मिलता हैं यहां फर्क ये है की इस ऐप पर टास्क की वैरायटी काफी ज्यादा होती है तो यहां पर आपको सभी वेराइटी का टास्क मिल जायेगा जिसे आप तय समय में पूरा करके कुछ अर्निंग कर सकते हैं ।

6. Blogger 

ये भी गूगल का एक फ्री एप्लीकेशन है जहां पर आप फ्री में अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और अपनी इंट्रेस्ट के क्षेत्र में ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हैं बहुत ऐसे प्लेटफार्म है जहां से आप ब्लॉगिंग कर सकतें हैं लेकिन इसकी खास बात ये है की यह बिलकुल फ्री है तो अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है और आप ब्लॉगिंग में इंट्रेस्टेड हैं तो आप ब्लॉगर ऐप पर अपना अकाउंट बनाइए और अपना ब्लॉग शुरू कर दीजिए जैसे ही आपका ब्लॉग मोनेटाईज होगा आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।

7. Google Map (Free Earning Apps)

Google map का क्या उपयोग है शायद ही मुझे बताने की जरूरत है हम किसी जगह जाने से पहले उसे गूगल मैप पर चेक करते हैं की उस जगह को लोगों ने कितनी रेटिंग दी है, उस जगह के बारे में लोग क्या कॉमेंट दे रहे हैं या फिर वो जगह कैसी है ये सारे जवाब हमें गूगल मैप से मिल जाते हैं लेकिन ये सारी चीजे करता कौन है ये सारे इन्फोर्मेशन और रेटिंग लोकल गाइड्स करते है तो आप भी गूगल मैप के लिए लोकल गाइड बन सकते हैं इसके लिए गूगल आपको रिवॉर्ड भी देता है और आप पैसे भी कमा सकतें हैं।

8. Google sheet (Free Earning Apps)

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो सामान्य रूप से डाटा बस को ट्रैक और मैनेज करने के लिए उपयोग में लाया जाता है इसमें हम किसी भी कंपनी या इंस्टीट्यूशन या फिर किसी भी बिजनेस के डाटा और इन्फोर्मेशन को एडिट, रिकॉर्ड , ऑर्गेनाइज और एनालाइज कर सकते हैं इसके जरिए आप अकाउंट्स या फिर डाटा एंट्री के प्रोफाइल में पार्ट टाइम जॉब या फिर फ्रीलांसिंग करके अर्निंग कर सकते हैं । इस ऐप की खास बात भी ये है की इस ऐप के पूरे फिचर्स पूरी तरह से फ्री है तो आप बिना किसी निवेश के यहां से भी पैसे कमा सकते हैं ।

9. Google Slides (Free Earning Apps)

इसका उपयोग चाहे स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफीसिनल हो सभी करते है । Google slides में सामान्यतः हम किसी भी प्रोजेक्ट के संबंधित प्रेजेंटेशन बनाते हैं या फिर आपके पास कोई आइडिया है तो उसे आप गूगल स्लाइड्स के माध्यम से दिखा सकते हैं और उसे स्टेप बाय स्टेप कैसे इपलमेंट होगा और इसमें अट्रैक्टिव टेम्पलेट का उपयोग करके अच्छे और इंपैक्ट फुल प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और कई कंपनियां ऐसे रोल के लिए फ्रीलांसर या पार्ट टाइम एंप्लॉयज की हायरिंग करती रहती है तो आप इन रोल्स ढूंढ कर अप्लाई करके अच्छी अर्निंग सकते हैं ।

10. Google Ads (Free Earning Apps)

अगर आपका कोई बिजनेस है कोई कंपनी है या कोई कॉन्टेंट क्रिएटर है तो आपका कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है उसे Google Ads से लिंक करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको गूगल के कुछ रूल्स क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा और जैसे ही वो आप कर लेंगे आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी इसीलिए अगर आप अपनी बिजनेस , कंपनी, ब्लॉग या चैनल को लार्ज स्केल पर एडवर्टाइज करना चाहते हैं तो आप उसे Google Ads से लिंक करके earning के साथ साथ लर्निंग भी कर सकतें हैं ।

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल के top 10 Free Earning Apps के बार में जाना जहां से आप पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप इन Free Earning Apps से पैसे कमाना चाहते हैं तो उन्हें अपने लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड कर लिजिए और अकाउंट बना कर अर्निंग स्टार्ट कर दीजिए । इन ऐप्स की खास बात ये हैं की यहां पर आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे और आप अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं इसीलिए इन ऐप्स को आप डाउनलोड करके अर्निंग शुरू कीजिए और इसी तरह की अर्निंग , फाइनेंस , इंश्योरेंस और लोन संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए और आपका इन free Earning Apps के बारे में क्या सुझाव हैं कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।

Read Also : Best Mobile Earning Apps For Students in Hindi


Share this Article

2 thoughts on “Top 10 Free Earning Apps By Google”

Leave a Comment