Top 5 Free Money Making Government Schemes

Top 5 Free Money Making Government Schemes

Share this Article

JOIN US

Top 5 Free Money Making Government Schemes : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम भारत सरकारी की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में जानेंगे जो आपको पैसे देती है । भारत सरकार हमारे लिए कई ऐसे योजना लॉन्च करती रहती है जिनमे से कुछ योजना से हमें अच्छी खासी राशि सरकार की तरफ से मिलती है उसके साथ ही साथ हमे और कई सुविधाएं भी फ्री में मिलती है जिसके लिए सामान्यतः हम कुछ राशि देते हैं तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे गवर्नमेंट की टॉप 5 स्कीम के बारे में जिससे हमे लाखों रुपए तक पैसे मिल सकते है।

हम सभी गवर्मेंट स्कीम को लेकर हमेशा कुछ कन्फ्यूजन में रहते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके बारे में हमे सही इन्फॉर्मेशन कही से नहीं मिल पाती है । लेकिन इस आर्टिकल में आपको मिलेगी सबसे सटीक और सही जानकारी तो चलिए जानते है कौन सी है वो स्कीम।

1. प्रधानमंत्री जनधन योजना 

पहली स्कीम जिस पर सरकार हमे पैसे देती है वो है प्रधानमंत्री जनधन योजना । यह योजना सामान्यतः उन लोगों के लिए शुरू किया था जो फाइनेंशियल रूप से थोड़े पीछे है लेकिन इसके बेनिफिट्स और एडवांटेज की वजह से ये सभी फाइनेंशियल ग्रुप के लोगों में पॉपुलर हो गई है ।

सामान्यतः जब हम बैंक में अकाउंट ओपन करवाने जाते है तो ओपन करवाने के लिए हमे न्यूनतम 1000 से 5000 रुपए तक डिपोजिट करवाना जरूरी होता है । तो ऐसे में जो लोग फाइनेंशियल रूप से उतने स्टेबल नहीं होते है उनके लिए यह स्कीम सबसे बेहतर ऑप्शन है ताकि वो बैंक से जुड़े रहे ।

इस स्कीम में कोई भी भारतीय किसी भी नेशनल या पोस्ट ऑफिस बैंक में 0 बैलेंस पर भी अकाउंट ओपन कर सकता है । 

बेनिफिट्स :-

  1. इस अकाउंट को खुलवाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलती है ।
  2. 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है ।
  3. साथ में 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर मिलता है ।
  4. फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है।
  5. सराकरी योजनाओं के फायदों का पैसा सीधा अकाउंट में जाता है ।
  6. इसके अलावा अन्य वो सुविधाएं जो सामान्य बैंक अकाउंट खुलवाने पर मिलती है जैसी डेबिट कार्ड , इंट्रेस्ट आदि।
  7. अकाउंट ओपन करवाने पर आपको रुपए का डेपिट कार्ड मिलता है ।
  8. इस अकाउंट में आप बैंक से 5 लाख तक का लोन भी ले सकते हैं 

तो अगर आप पैसे देकर अकाउंट ओपन नहीं कराना चाहते हैं तो जनधन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसमें आपका न ही 0 बैलेंस पर अकाउंट ओपन होगा बल्कि आपको वो तमाम सुविधाएं फ्री में मिलेगी जिनके लिए आपको पैसे देने होते हैं । जून 2019 तक लगभग 43 करोड़ लोगो ने जनधन अकाउंट खुलवाया था ।

2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

इस योजना को सामान्यतः गवर्नमेंट ने छोटे व्यवसाय और entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए बनाया है इसका गवर्नमेंट का बैंक के साथ जुड़ाव है जिससे बैंक आपको कम से कम दस्तावेज़ में लोन देती है इस योजना के तहत आपको 10 लाख रुपए तक बिजनेस लोन मिल सकता है । तो इसमें सामान्यतः लोन 3 प्रकार का होता है –

  1. शिशु लोन 
  2. किशोर लोन
  3. तरुण लोन 

शिशु लोन :- इसमें अगर आप पहली बार बिजनेस शुरू करने जा रहे है या पहली बार entrepreneur हैं तो 50,000 रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है। इसमें इंट्रेस्ट 1% का प्रति माह यानि की 12% वार्षिक होता है

और 5 साल में आप इसका भुक्तान कर सकते हैं।

किशोर लोन :- इसमें आपका अगर पहले से एक बिजनेस है और entrepreneur है तो आपको 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है । इस लोन में इंट्रेस्ट बैंक के लोन के इंट्रेस्ट पर निर्भर करता है मतलब जिस भी बैंक से आप लोन ले रहे हैं उसमे जो इंट्रेस्ट लागू होगा आपको वही इंट्रेस्ट पर लोन मिलेगा।

तरुण लोन :- इसमें अगर आप एक बिजनेस मैन है और आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां आपको 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है । इसमें भी इंट्रेस्ट और भुक्तान की अवधि बैंक पर निर्भर करती है । तो इन लोन पर आवेदन करने के दौरान कम दस्तावेज देने होते है और बैंक के ज्यादा चक्कर भी नही लगाने पड़ते हैं । आसानी से आपको आपका बिजनेस शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए 10 लाख तक का लोन इस योजना से आसानी से मिल जायेगा । इसमें सभी खाता धारकों को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है जिसे आप डिपिट कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं तो आप खुद देख सकते है की मुद्रा लोन में किस तरह से आपको 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है तो आप भी अगर बिजनेस शुरू करने का या उसे बढ़ाने का सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

3. स्टैंड उप इंडिया योजना

ये स्कीम सामान्यतः औरतों SC/ST Entrepreneur को एंपॉवर करने के लिए शुरू किया गया था यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है की महिला किसी भी कम्युनिटी के अन्तर्गत आती हो वो इस स्कीम के लिए एलिजिबल है पुरुष सिर्फ वही एलिजिबल है जो SC या ST कम्युनिटी के हों । इस स्कीम के अन्दर आप किसी भी नेशनलाइज्ड बैंक से 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन आसानी से कम दस्तावेज़ के साथ ले सकते हो  । इसका मतलब आप SC या ST कम्युनिटी में आते हैं या आप एक महिला और अपना एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आपके पास एक बिजनेस आइडिया है तो आप किसी भी राष्ट्रीय बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं । यहां पर ये बात ध्यान में जरूर रखिए की इस स्कीम में फाइनेंस सेक्टर को इंक्लूड नही किया गया है इसका मतलब अगर आप फाइनेंस के अलावा कोई भी बिजनेस करना चाहते है तो आप इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

4. आयुष्मान भारत योजना

इस योजना से कई सुविधाएं हमे फ्री में मिलती है इसमें आपको  5 लाख प्रति परिवार प्रति वर्ष का मेडिकल कवर मिलता है । इसका मतलब माना की आपकी फैमिली में किसी को मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है तो सरकार आपको 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवाएगी । ये स्कीम सामान्यतः उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो फाइनेंशियल रूप से पिछड़े वर्ग में आते है और जो लोग अपना इलाज या मेडिकल खर्चे नही उठा पाते हैं। वैसे तो ये योजना पूरे भारत में लागू है लेकिन 4 राज्य जहा इसे अप्लाई नहीं किया है वो है – दिल्ली , वेस्ट बंगाल , उड़ीसा और तेलंगाना । तो अगर आप भी इस स्कीम के फायदे को उठाना चाहते है तो इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

5. स्किल इंडिया स्कीम या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

अगर आप बेरोजगार है आपको पास कोई जॉब नहीं है या फिर आप कोई नई स्किल सीखना चाहते हैं लेकिन फाइनेंशियली इतने स्टेबल नहीं है की किसी इंस्टीट्यूट या कोचिंग सेंटर में जाकर नई स्किल सीखे तो स्कीम आप ही के लिए है । इस स्कीम में गवर्मेंट फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइड करती है और इसमें आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के कोर्स फ्री में मिल जायेंगे और इन कोर्स की सबसे खास बात ये है की सभी कोर्सेज आपको जॉब के लिए तैयार करते हैं ।तो इन कोर्सेस से नई स्किल सीखे और एक अच्छी कैरियर या जॉब की शुरुआत करें । इसमें कुछ मुख्य कोर्स है –

  1. Computer Training 
  2. Digital marketing
  3. Workshops of AIIMS and ISRO
  4. Programming 
  5. Make-up Artist 
  6. Graphic designing आदि।

सोचिए ये सारे बेहतरीन कोर्सेस आप फ्री में सिख सकते हैं । साथ में जब ये कोर्सेस पूरा करेंगे तो गवर्नमेंट आपको एक सर्टिफिकेट देगी और साथ ही में गवर्नमेंट आपको 5000 से लेकर 10000 रुपए तक भी देगी । और इसमें आपके लिए प्लेसमेंट की भी फैसिलिटी है मतलब गवर्नमेंट ने कुछ कंपनी के साथ टायप किया हुआ है जिसमे आपके स्किल के अनुसार आपको जॉब भी मिल सकती है तो जल्द से इस योजना के लिए आवेदन करें ।

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना गवर्नमेंट की 5 सबसे बेस्ट योजना के बारे में जो आपको पैसे देती है साथ में और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है तो अगर आप  भी गवर्नमेंट की इन सभी योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी से आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कीजिए मुझे आशा है ये योजनाएं आपके लिए ल्भाकारी रही होंगी अपने सुझाव हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Read Also : SBI Annuity Deposit scheme


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *