हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate में। आज के समय में जॉब से जो सैलरी मिलती है उस सैलरी से व्यक्ति अपनी सारी जरूरतों को पूरा करने में असफल होता है। इन आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगो के द्वारा लोन लिया जाता है। हर व्यक्ति को जीवन यापन करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है इसी समस्या को देखते हुए आज ऐसा ही ऐप लेकर आये है और आज का हमारा आर्टिकल है Truecaller App se Loan Kaise le | Truecaller App क्या है ? आज हम आपको Truecaller App से रिलेटेड सभी टॉपिक्स को क्लियर करेंगे। हम आपको बताएंगे की Truecaller App से लोन कैसे ले सकते है, Truecaller App से आप कितना लोन ले सकते है, Truecaller App से लोन लेने पर ब्याज दर कितना देना होता है, Truecaller App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है आदि जैसे कई टॉपिक्स को बताएंगे। Truecaller App से लोन लेना एक आसान विधि है यह आसान विधि हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे तो चलिए आज का हमारा आर्टिकल शुरू करते है। अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करना ना भूलें।
Table of Contents
Truecaller App क्या है ?
- Truecaller App एक ऑनलाइन डिजिटल लोन प्लेटफार्म है जो लोगो को लोन उपलब्ध करवाता है।
- Truecaller App को 31 मई 2012 को लॉन्च किया गया था।
- Truecaller App को “True Software Scandinavia AB” कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था।
- Truecaller App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
- Truecaller App को अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
- Truecaller App RBI के द्वारा रजिस्टर्ड है।
- Truecaller App से आप 500000 रूपये तक का लोन ले सकते है।
- Truecaller ऐप 23 सितम्बर 2009 को एलन ममेदी और नामी जर्लिंगहलम ने लॉच किया।
- Truecaller ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।
- Truecaller ऐप का हैड ऑफिस स्वीडन के स्टॉकहोम में स्थित है।
- Truecaller ऐप से कॉलर आइडेंटिफिकेशन, कॉल Blocking, कॉल Recording आदि की सुविधा प्राप्त होती है।
Truecaller App से लोन लेने के लिये आवश्यक योग्यता शर्तें :-
Truecaller App से लोन लेने के लिए आपको पहले आपको इसकी आवश्यक योग्यता शर्तों के बारे में जान लेना आवश्यक होता है। हम आपको इस ऐप से जुडी कुछ आवश्यक योग्यता शर्तों को बताने जा रहे है जो की निम्न है-
- Truecaller ऐप से लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने व्यक्ति के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15000 रूपये होनी चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने वाले व्यक्ति के पास एक आय का निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
- Truecaller ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Truecaller App के लोन की विशेषताएं :-
Truecaller App से लोन लेने से पहले इस ऐप की कुछ विशेषताओं के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे। चलिए हम अब Truecaller App की विशेषताओं के बारे में चर्चा करेंगे-
- Truecaller ऐप एक डिजिटल लोन ऐप है।
- Truecaller ऐप पेपरलेस लोन देने वाला ऐप है।
- Truecaller ऐप से लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- Truecaller ऐप से लिए गयी लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
- Truecaller ऐप लोन लेने पर आपको बहुत ही कम ब्याज देना होता है।
- Truecaller ऐप से लोन लेने पर आपकी सारी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।
- Truecaller ऐप से लिए गए लोन को वापस चुकाने के लिए समय भी बहुत मिल जाता है।
- Truecaller ऐप से ली गयी लोन राशि को आप EMI के द्वारा भी चुका सकते है।
Truecaller App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स :-
Truecaller App से लोन लेने के लिए आपको इस ऐप के कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारे में भी जान लेना आवश्यक है। अभी हम आपको इस ऐप से लोन लेने के लिए जो भी डॉक्युमेंट्स आवश्यक है उनको बताने जा रहे है जो की निम्न है-
- आइडेंटिटी प्रूफ :-
- आधारकार्ड,
- पैनकार्ड
- एड्रेस प्रूफ :-
- आधारकार्ड,
- बिजली बिल,
- पानी बिल
- इनकम प्रूफ :-
- बैंक स्टेटमेंट,
- सैलरी क्रेडिट
- NACH अप्रूवल के लिए E sign Mandate slip, नेट बैंकिंग
- फोटो
Truecaller App से लोन कैसे ले ?
Truecaller App से लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स से गुजरना होता है। हम आपको यह आसान से स्टेप्स आगे एकदम सरल और आसान से भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे। यह आसान से स्टेप्स निम्न है-
- सबसे पहले आपको Truecaller App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up करके लोन सेक्शन को चुनना होगा।
- अब इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
- अब पर्सनल जानकारी के बाद आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित सारी जानकरी भरनी होगी।
- अब आपको अपने KYC डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- अब आपको NACH अप्रूवल के लिए अपनी बैंक डिटेल्स और नेट बैंकिंग की जानकरी भरनी होगी।
- अब यह सभी जानकारी भरने के बाद अगर आप इस लोन के लिए योग्य होते है तो आपको E-agreement पर E-signature करने होंगे।
- अब आपको थोड़े समय के इंतज़ार के बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस प्रकार आप इस ऐप से इन स्टेप्स को अपनाकर आसानी से लोन ले सकते है।
Truecaller App से लिए जाने वाली लोन राशि (Loan Amount) :-
किसी ऐप से लोन लेते है तो उसके द्वारा कितनी लोन राशि दी जायेगी इस बात के बारे में पहले ही पता कर लेना चाहिए। Truecaller ऐप से आप 10000 रुपए से लेकर 500000 (5 लाख) रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। लोन राशि व्यक्ति के मासिक आय, क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।
Truecaller App की Interest Rate (ब्याज दर) :-
Truecaller ऐप से लोन लेने का तरीका एकदम आसान है। किसी भी ऐप से लोन लेने पर उस लिए गयी लोन राशि पर हमें कुछ ब्याज देना होता है। इस ऐप की ब्याज दरें अन्य ऐप के ब्याज दरों से कम होती है। Truecaller ऐप की वार्षिक ब्याज दर 16% से लेकर 39% तक होती है। ये ब्याज दरें लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के आधार पर बताई जाती है। आपको अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना चाहिए इसके आधार पर भी आपकी ब्याज दरें निर्धारित की जाती है।
Truecaller App के लोन का Loan Tenure (लोन अवधि) :-
किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले यह पता करना चाहिए की वो ऐप लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय देता है। इस बात को पहले ही पता कर लेने से कोई भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता है। Truecaller App से लोन लेने पर आपको वापस इस लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक यानि की आपको 36 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है। यह अवधि इस ऐप के द्वारा दी जाने वाली लोन राशि को चुकाने के लिए काफी होता है।
Truecaller App के लिए लेखक का सुझाव :-
Truecaller App एक ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप है। Truecaller ऐप की सहायता से लोग जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते है। इस ऐप के बारे में मेरी यही राय है की इस ऐप से पर्सनल लोन ले सकते है अर्थात किसी व्यक्ति को अचानक से पैसो की जरूरत पड़ती है तो वो इस ऐप का उपयोग करके आसानी से लोन ले सकता है। इस ऐप से आप भरोसा करके लोन ले सकते है। पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए यह ऐप अच्छा साबित हो सकता है।
Truecaller App का Customer Care Number :-
Truecaller App से लोन लेने में अगर आपको कोई कठिनाई आती है या किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमारे द्वारा बताये गए Truecaller ऐप की mail id पर मैसेज करके अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है और बताये गए mail पर मैसेज करके आप अपनी समस्या को दर्ज भी करवा सकते है। Truecaller ऐप की Email Id निम्न है – E-Mail I’d :- Support@Truecaller.Com
Read More
- Lightning Rupee Loan App क्या है ? | Lightning Rupee Loan App se Loan Kaise Le
- Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le | बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे ले ?
- Cash Credit Loan App क्या है ? | Cash Credit Loan App se Loan Kaise Le
Conclusion :-
हमने आपको अपने आज के इस आर्टिकल में बताया है की आप Truecaller App se Loan Kaise le | Truecaller App क्या है ? हमारे द्वारा बताई गयी सारी जरूरी बातें समझ में आई होगी इस बात की आशा करते है। जिस भी व्यक्ति को पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है वह व्यक्ति Truecaller ऐप से आसानी से लोन ले सकता है। आज कल की इस लाइफ में हर दूसरे व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ती है और लोन नहीं मिल पाने के कारण उसे कई समस्याएं भी होती है। वे लोग इन समस्याओं से ना जूझे इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया है की आप किस तरह से Truecaller ऐप से पर्सनल लोन ले सकते है। जिस भी व्यक्ति को पर्सनल लोन चाहिए वे हमारे इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े और ये आर्टिकल आपके लिए अच्छा साबित होगा। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर करें।
FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-
Q.1- Truecaller App के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Ans. Email Id- Support@Truecaller.Com
Q.2- Truecaller App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है ?
Ans. 16% से लेकर 39% तक का वार्षिक ब्याज
Q.3- Truecaller App से लोन लेने की न्यूनतम उम्र क्या है ?
Ans. 21 वर्ष से 55 वर्ष तक

वर्षा सरकारी योजना और बैंक लोन पर आर्टिकल लिखने वाली राइटर है। उनका उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं और बैंक लोन के बारे में सही जानकारी प्रदान करना है ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। वर्षा का राइटिंग स्टाइल अत्यधिक विवेकपूर्ण होता है और उनके आर्टिकल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, ताकि आम लोग उन्हें आसानी से समझ सकें।
3 thoughts on “Truecaller App se Loan Kaise le | Truecaller App क्या है ?”