विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन इसमें आवेदन कैसे करें ? – नमस्कार दोस्तों आप सब जानकर हैरानी होगी की भारत दुनिया में वो टॉप कंपनी है जिसकी आधा से ज्यादा आबादी युवा वर्ग है यहां पॉपुलेशन के 54% 25 वर्ष के अन्तर्गत आते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के बारे में जानेंगे जो आपको इन सारी सुविधाओं के साथ एजुकेशन लोन आसनी से देता है । लेकिन उसे पहले जान लेते है एजुकेशन लोन होता क्या है?
यूनाइटेड नेशन की रिपोर्ट हमे ये बताती है की भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा सकती यानि की यूथ पावर है और इस 21 शताब्दी में युवा वर्ग का शिक्षित और रोजगार युक्त होना कितना जरूरी है । लेकिन शिक्षा पाना सभी के लिए उतनी आसान नहीं होती । बीते हुई सालों में हमने देखा हैं की एजुकेशन कोस्ट कितनी बढ़ गईं है। चाहे वो कॉलेज की फीस हो ,हॉस्टल की फीस हो या एजूकेशन से जुड़ी अन्य सामग्री हो । किसी को कॉलेज का प्रोब्लम, लोकेशन का प्रोब्लम तो किसी को फाइनेंस का प्रोब्लम होता ही है लेकिन इन सभी में सबसे बड़ी और मुख्य प्रोब्लम वो है फाइनेंस की प्रोब्लम ,तो ये प्रोब्लम सॉल्व कैसे होगी इसे हम जानेंगे आज के इस आर्टिकल में तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है ।
आज के समय में क्वालिटी एजुकेशन कितनी जरूरी है ये सब को पता है और उसके लिए कुछ स्टूडेंट को फाइनेंस की प्रोब्लम होती है । फाइनेंस की वजह से किसी भी स्टूडेंट को प्रोब्लम न आए उसको देखते हुए भारत सरकार ने एजूकेशन लोन की सुविधा दी है । पर हम में से बहुत लोग ये सोच के डर जाते है की एजुकेशन लोन मतलब बैंक के चक्कर , बहुत सारे दस्तावेज जमा करने होंगे लेकिन इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए एजुकेशन लोन की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जिससे न आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे न ही अलग अलग बैंक में आवेदन करना पड़ेगा यहां एक ही जगह आपको सारे ऑप्शन मिल जाते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पढ़ेगी घर बैठे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
आज के इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की योजना के बारे में जानेंगे जो आपको इन सारी सुविधाओं के साथ एजुकेशन लोन आसनी से देता है । लेकिन उसे पहले जान लेते है एजुकेशन लोन होता क्या है?
Table of Contents
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन क्या है?
एजुकेशन लोन में सामान्यतः हमारी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए किसी बैंक से फाइनेंस बोरो करते हैं और कुछ इंट्रेस्ट पर हमें बैंक लोन देने के लिए राजी होता है लेकिन ये लोन देने के लिए बैंक का कुछ क्राइटेरिया होता है जिसके बेसिस पर हम लोन के लिए योग्य है या नही वो हमे ये बताते है तो पहले तो जानते है एजूकेशन लोन कितने प्रकार के होते है।
एजूकेशन लोन के प्रकार :-
एजूकेशन लोन सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं
- Domestic Education loan
- Overseas Education loan
Domestic Education loan :- इस लोन के लिए वो स्टूडेंट योग्य होते हैं जो की अपनी उच्च शिक्षा भारत में पूरी करना चाहते हैं।
Overseas Education loan :- इस लोन के लिए वो स्टूडेंट योग्य होते है जो बाहर विदेश जाकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहते है।
इसके अलावा कोर्सेस के अनुसार भी लोन को बाटा जाता है ।
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन इसमें आवेदन कैसे करें ?
चलिए अब बात करते हैं भारत सरकार के एक ऐसे एजुकेशन लोन की जो आते ही काफी पॉपुलर हुआ स्टूडेंट के बीच जो है Vidya Lakshmi Education Loan । विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन की पॉपुलैरिटी का कारण ये है की ये लोन सीधे तौर पर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस , मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और इंडियन बैंक एसोसिएशन के गाइडेंस में शुरू किया गया ।
Vidya Lakshmi Education Loan का पोर्टल NSDL यानि National securities depository limited मैनेज करता है ये एक गवर्नमेंट एजेंसी है जो गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट्स को डिजाइन , मैनेज और एंप्लीमेंट करता है । इस स्कीम के अन्दर स्टूडेंट एक फॉर्म भरते हैं और सीधे लोन के लिए अप्लाई करते हैं । ज्यादातर लोग लोन लेने से इसलिए डरते है की उन्हें बैंक के चक्कर काटने होंगे लेकिन ये पूरी तरह गलत है क्योंकि विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में हम उसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in पर जाकर अपनी बेसिक डिटेल्स भर कर जरूरी दस्तावेज वेरीफाई करके डायरेक्टली अप्लाई कर सकते हैं ।
इसलिए हमें सबसे पहले Vidya Lakshmi Education Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा । जिसके लिए हमे एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा उसके आगे की प्रोसेस के लिए प्रोसीड करेंगे ।
अप्रूवल पर कंसल्ट इंसिट्यूशन से डायरेक्ट लोन डिस्बर्सल होता है उसके बाद हमे आरबीआई की जनरल गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न इंस्टीट्यूशन से इंट्रेस्ट रेट ऑफर होता है एक बात याद रखिए की इंट्रेस्ट रेट हर इंस्टीट्यूशन में अलग अलग होता है ।
अगर आप भारत मे लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है । क्योंकि इस एक स्कीम में आपको सारे वेरिफाइड बैंक जैसे एसबीआई , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक मिल जाते हैं अगर आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशनियन लेना चाहते हैं तो ये जरूरी नहीं है की आपके सारे एजूकेशन कोस्ट इसमें कवर हो जैसे ही आप पूरे लोन का प्रोसेस ऑनलाइन पूरा करते हैं उसके बाद आप अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेट्स भी वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है।
तो आपने जिस जिस बैंक के लिए लोन हेतु अप्लाई किया है उसके लिए इंडिविजुअल स्टेटस देखने को मिल जायेंगे । मान लीजिए आपके डॉक्यूमेंट में डिटेल इनकंप्लीट है तो बैंक में कुछ इन्फॉर्मेशन स्टेट्स में बता देते है जिसे आप अपडेट कर सकते हैं ।
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन हेतु योग्यता :-
- एजूकेशन लोन के लिए वही स्टूडेंट आवेदन कर सकता है जो की भारतीय हो।
- इंडिया की किसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी, कॉलेज में एडमिशन या फिर एडमिशन का लेटर होना जरूरी है।
- अंडरग्रैजुएट लोन के लिए 12 वी का और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अंडर ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है ।
- जिस भी कोर्स के लिए आप लोन हेतु अप्लाई कर रहे हो वो UGC या किसी भी गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन से अप्रूव्ड होनी चाहिए ।
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल दस्तावेजों की आवश्यकता
- KYC documents
- Relevant Marksheet (10th, 12th, graduation)
- Admission letter
- Fees structure
- Income proof
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन में टैक्स बेनिफिट्स :-
एजुकेशन लोन में मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स भारत सरकार की आईटी एक्ट 1961 के सेक्शन 80E में आते है लेकिन लोन के अनुसार टैक्स बेनिफिट्स भी चेंज होते है ।जैसे 4 लाख तक का लोन लेने पर आपको कोई गारंटी और सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी अगर आप 4 लाख से 6 लाख 50 हजार तक
का लोन लेने जा रहे हैं तो आपको गारंटी देना ही पड़ेगा लेकिन आप 6 लाख 50 हजार से ज्यादा का लोन लेने जा रहे है तो आपको गारंटी और सिक्योरिटी दोनो देनी होंगी । एजूकेशन लोन पर जो इंट्रेस्ट लगता है हमें उस पर भी टैक्स बेनिफिट्स मिलता है और एजुकेशन लोन हमे कम इंट्रेस्ट रेट पर मिलता है जो आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक बैंक में भिन्न होता है ।
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हम ने जाना की एजुकेशन लोन क्या होता है साथ ही Vidya Lakshmi Education Loan के बारे में और इसमें आवेदन कैसे करना है । तो मुझे आशा है आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और अगर आपको आपकी उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना है तो इस से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा तो आप इसके पोर्टल पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कीजिए और अगर फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी आ रही है तो हमे कॉमेंट में जरूरी बताइए और इससे जुड़े सवाल भी आप कॉमेंट के द्वारा हम से पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इससे शेयर कर हमारा सपोर्ट जरूर करें ।
Read Also:
- आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट? | आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ? |तुरंत और सुरक्षित लोन कैसे प्राप्त करें?
- Ocean Cash App से लोन कैसे लें? |सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा लोन|Ocean Cash App Se Loan Kaise le ?
- एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले ?|SBI Bank Gold Loan Kaise le ?| एसबीआई बैंक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट क्या है ?
FAQ
Q. 1 विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए पात्रता क्या है?
A. नियमित डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम।,
Q. 2 विद्या लक्ष्मी पोर्टल दस्तावेजों की आवश्यकता
A. मुंबई
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
1 thought on “विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे ले ? | Vidya Lakshmi Education Loan Kaise Le? | शिक्षा लोन ले आसान तरीके से”