विराट कोहली Net Worth:विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ से भी ज्यादा कैसे करते है कमाई, क्या है इतनी कमाई का सोर्स

Share this Article

JOIN US

विराट कोहली Net Worth- दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर उनके फेन्स में उनकी निजी लाइफ को जानने के लिए उत्शुकता होती है इंस्टाग्राम पर कोहली के 261 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है कोहली के नेटवर्थ को लेकर यह खुलासा स्टॉक ग्रो ने अपने एक वीडियो में इसका खुलासा किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान का नेटवर्थ 1100 करोड़ रुपये हो गया है जो की दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है।

विराट कोहली Net Worth

विराट कोहली क्रिकेटर:

36 साल के विराट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए प्लस’ (A+) कैटेगरी में रखा है। जिसके मुताबिक उन्हें बोर्ड से सालाना सात करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई उन्हें 4 लाख रुपये देता है।

कमाई के मामले में कोहली भारत ही नहीं अपितु दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में कमाई के मामले में शीर्ष स्थान रखते है।

विज्ञापन से होती है विराट कोहली को ज्यादा कमाई:

विराट कोहली एक सफल खिलाडी होने के कारन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है जिसकी कारन उनके पास कई ब्रांड विज्ञापन हैं और वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। उनका अपना फैशन लेबल, रॉगन और चिसेल नामक जिम और फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला भी है।

विराट कोहली Instagram Earning:

कोहली विज्ञापन दाताओं के चहेते हैं। वह 20 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं। विराट हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं। इस मामले में वह बॉलीवुड और खेल में सबसे आगे हैं। वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं।

ऑडी के ब्रांड अम्बेस्डर विराट कोहली:

विराट कई बड़ी कम्पनियों के ब्रांड अम्बेस्डर है जिनमे प्रमुख रूप से ऑडी कार है। इसके आलावा ONE 8 और फिलिप्स जैसी और भी कई प्रमुख कंपनियों के विज्ञापन करते है।

सोशल मीडिया के बादशाह हैं विराट कोहली:

अगर Virat कोहली को सोशल मीडिया के बादशाह कहा जाये तो इसमें कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होगी क्युकी विराट कोहली के आलावा ही शायद ही कोई भारतीय होगा जीसके पास विरा के जितने फॉलोवर्स होंगे यह कोहली की ख्याति ही है की एशियन गेम्स में कई सालो के बाद क्रिकेट को भी वापस शामिल किया गया है।

Read More…


Share this Article

1 thought on “विराट कोहली Net Worth:विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ से भी ज्यादा कैसे करते है कमाई, क्या है इतनी कमाई का सोर्स”

Leave a Comment