VIVO Y200 5G : वीवो इस त्यौहारो के सीजन मे लगातार फोन लॉन्च कर रहा है। यदि बात की जाये इस Y सीरीज की तो, यह सीरीज ऑफलाईन मार्केट मे काफी ज्यादा मशहूर है। जहां VIVO की ‘X’ सीरीज ऑनलाईन मार्केट मे धूम मचा रही है तो Y सीरीज ऑफलाईन मार्केट मे कमाल कर रही है।
VIVO Y200 5G के लॉन्च होते ही लोगो का ध्यान इस फोन की तरफ गया है इसका कारण इस फोन की शानदार डीजाईन, कैमरा और अन्य कई फीचर्स है। इस फोन के बॉक्स मे फोन के अलावा 44 वॉट का चार्जर, टाईप सी केबल, पारदर्शी बैक कवर और फोन से जुड़ी जानकारियों हेतु कुछ कागज मिलते है। आइये जानते है इस फोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां-
Table of Contents
Table of Contents
VIVO Y200 5G: डीजाईन
यदि इसकी डीजाइन की बात की जाये तो इस फोन की सबसे खास चीजो मे से एक है इसका बैक फ्लोराइट एजी ग्लास का बना है जो कि मैट फिनिश के साथ आता है और इसका वजन 191 ग्राम है पर इस फोन की इन हैण्ड फीलिंग अच्छी है साथ ही यह फोन काफी पतला है, इसकी मोटाई 7.69mm है। इसके अलावा स्पीकर टाईप सी पोर्ट भी आपको देखने को मिलेगा। हालांकि इस फोन मे आपको सिंगल स्पीकर ही मिलेगा।
VIVO Y200 5G: डीसप्ले
इस फोन मे VIVO ने अच्छी डीसप्ले का उपयोग किया है। यह 6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड डीसप्ले है जो कि देखने काफी ब्राईट होने के साथ ही अच्छे कलर दिखाती है मतलब आपको यू ट्यूब या ओटीटी पर कॉन्टेन्ट देखने मे मजा आयेगा साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट दी है ताकि आराम से स्क्रोल कर सके। इसमे किनारे भी बारीक दिये है ताकि डीसप्ले की चौड़ाई और लम्बाई ठीक रहे। यदि इसकी ब्राइटनेस की बात की जाये तो आपको 800 नीट्स मिलेगी ताकि आपको धूप मे भी अच्छे कलर्स दिख सके। VIVO ने फ्लेगशिप फील देने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी डीसप्ले मे ही दिया जो कि फास्ट है।
VIVO Y200 5G: कैमरा
वीवो के कैमरा हमेशा ही उसकी खासियत रही है यदि बात की जाये इस फोन की तो इसमे आपको 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा OIS के साथ मिलेगा साथ ही 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस फोन मे जो चीज कम्पनी ने प्रचार किया है वो है ऑरा लाइट जो कि अब तक V सीरीज मे ही देखने को मिलती थी पर इस बार वीवो ने इसे Y सीरीज मे भी दिया है।
हालांकि कैमरा क्वालिटी बहुत ज्यादा इंम्प्रेस नही करती क्योंकि वीवो फोन्स अपनी कैमरा क्वालिटी के कारण ऑफलाइन मार्केट मे मशहूर है।
VIVO Y200 5G: प्रोसेसर
VIVO Y200 5G मे Snapdragon का 4 Gen 1 प्रोसेसर उपयोग मे लिया गया है जो कि 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह एक मिड रेंज प्रोससर है जो कि 10 से 15 हजार वाले फोन मे मिलता है पर इस फोन की कीमत के हिसाब से जरूर आपको निराश कर सकता है हालांकि डेली यूज मे कोई समस्या नही होने वाली है।
VIVO Y200 5G: बैटरी
इस फोन मे ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं दी है, इसमे 4800Mah की बैटरी मिलेगी पर 44 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
VIVO Y200 5G: कलर्स, वेरियंट और कीमत
इस फोन मे जंगल ग्रीन और डेजर्ट गॉल्ड कलर दिया है, VIVO Y200 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999/- है जिसे ऑनलाईन भी खरीदा जा सकता है।
- इसमे फनटच यूआई मिलेगी जो कि एन्ड्रॉइड 13 पर आधारित है।
- इसमे काफी ज्यादा अनवॉन्टेड एप है जिनमे कुछ आप डीलिट कर सकते है तो कुछ को नहीं।
- Read More…….https://freeonlineupdate.com/vivo-v29-price-features/