ATM ka pin kaise bnaye

ATM  Full Form-Automated teller machine

अपने डेबिट कार्ड के साथ बैंक द्वारा दिए गए लिफाफे से अपना 4-अंकीय पिन प्राप्त करने के लिए सीलबंद लिफाफे को सावधानी से खोलें। एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालें

Atm machine se pin generate

फिर डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन डाले फिर आपको एक नया एटीएम पिन बनाने के लिए एटीएम मशीन पर एक स्क्रिन खुल जाएगी फिर अपना नया एटीएम पिन दर्ज करें इस प्रकार आप अपने एटीएम का पिन बना सकते  हैं

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनता है? सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर से  SMS box मे कैपिटल में आपको PIN टाइप करना है फिर आपको स्पेस देकर अपने एटीएम कार्ड के पीछे के चार अंको को लिखना हैं

बाद स्पेस देकर अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंकों को टाइप करना है। फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक  (OTP) आएगा  जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा । नया पिन बनाने के लिए किसी भी ATM में जाकर (Banking > PIN Change) option पर जाए और नया पिन डाले और कन्फर्म करें

customer care call se pin generate kaise kare

रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से दिए नंबर पर कॉल करें- 18004253800,1800112211 080-26599990 मन पसंद भाषा को चुनने के बाद  ATM और प्रीपेड कार्ड चुनकर ‘2 दबाएं‘

 पिन जेनरेट करने के लिए, ‘1 दबाएं’ कार्ड नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ ATM कार्ड नंबर की कन्फ्रर्म करें 11 अंकों का SBI अकाउंट नंबर डाले और ‘1 दबाकर‘ कन्फ्रर्म करें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जो 2 दिन तक के लिए वैलिड रहेगा

 2 दिन बाद अपने पास के ATM में जाकर PIN बैंकिंग> पिन चेंज का विकल्प चुनें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डाले फिर  नया ATM पिन डालें इस प्रकार आप पिन बना सकते है