E-Shram कार्ड क्या है?

देश के गरीब एव कमजोर वर्ग केलिए सरकार कई योजनाएं लागू किया है।

E-Shram कार्ड योजना क्या है?

इन्हीं में से एक है एक सरकारी योजना ई-श्रमिक या e-shramik कार्ड योजना है।

ई-श्रम कार्ड का फायदा किन्हें मिलेगा?

इस योजना का लाभ: ० दैनिक मजदूर ० कृषि श्रमिक ० कंस्ट्रक्शन कर्मचारी ० सब्जी विक्रेता ० घरेलू नौकर

ई-श्रम कार्ड का फायदा किन्हें मिलेगा?

या अन्य प्रकार के मजदूर सरकार की इस स्कीम (Govt Scheme) का लाभ ले सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड योजना में क्या मिलेगा?

इसके जरिये गरीब मजदूर परिवार को प्रतिमाह एक हजार रुपये तक और 2 लाख रुपये एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है.

ई-श्रम पोर्टल के तहत सरकार रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 

० प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSMY) ० प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) ० प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

कैसे मिलेगा 2 लाख का फायदा?

इस  के तहत बीमा कराने पर श्रमिक को पूरे 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.

1000 रुपये की क़िस्त

मोदी सरकार ने हाल ही में इस योजना के तहत 1000 रुपये की राशि लगभग 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी.

40 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन 

देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

E-Shram Registration

E-Shram कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से कैसे बनाएं? यह जानने केलिए पोस्ट पठे 👇