स्टेप 1: जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने केलिए अपने मोबाइल में My Jio एप्लिकेशन को ओपन करे।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 2: एप्लीकेशन ओपन होते ही आपको होम, मोबाइल, फाइबर और यूपीआई जैसे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इसके बाद आप थोड़ा सा Scroll करेंगे, तो आपको Bank वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 3: वेलकम टू जिओ पेमेंट बैंक का मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा इसके नीचे ही Get Started बटन दिखाई देगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 4: अब यंहा आपको कोई एक सिम को सिलेक्ट करना है जिसमे आप खाता खुलवाना है।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 5: सिम को सिलेक्ट करने के बाद आपको Proceed वाली बटन पर क्लिक करना है।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 6: अब आपके नंबर पर otp आएगा उस otp को डाले और आगे बठे।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 7: otp डालने के बाद आपको 4 अंको का Mpin डालना है। इसके बाद आपको Proceed वाली बटन पर क्लिक करना है।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 8: जिओ पेमेंट बैंक वाला पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको एक Join now वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 9: अब आपको Kyc करवानी होगी। जो आप विडियो कॉल के माध्यम से करवा सकते हैं।
Jio Payments Bank Account Open
स्टेप 10: Kyc करवाने के बाद आपका जिओ पेमेंट बैंक में खाता ओपन हो जाता है।