LIC Arogya Rakshak Plan-906 Benefits and All Details in Hindi

freeonlineupdate.com

यह एक हेल्थ insurance प्लान है लेकिन यह मेडिक्लेम प्लान की तरह नहीं है इसके सारे बेनिफिट्स पहले से तय होते है।

आरोग्य रक्षक प्लान एक रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत हेल्थ insurance प्लान है।

freeonlineupdate.com

हॉस्पिटल में एडमिट होने की स्थिति में बीमाधारक को lump sum पेमेंट का भुगतान होता है।

– इस पॉलिसी हर 3 वर्ष में आपका हेल्थ कवर 15% बढ़ जाता है चाहे अपने क्लेम किया हो या नहीं। जब तक आपका कवर 1.5 गुना तक बढ़ता है।

freeonlineupdate.com

– इस पॉलिसी में नो क्लेम का भी बेनिफिट मिलता है मतलब यदि आप लगातार 3 वर्ष तक क्लेम नहीं करते तो बीमाधारक का कवर 5% बढ़ जाता है और हमेशा बढ़ा हे रहता है कभी कम नहीं होता है।

– इस प्लान में ऑटो हेल्थ कवर भी उपलब्ध है इस का मतलब यदि बीमाधारक को कुछ हो जाता है तो भविष्य के प्रीमियम माफ़ हो जाते है।

freeonlineupdate.com

– इस पॉलिसी में अलग अलग मेम्बर का sum assured अलग रख सकते है।

Major Surgical Benefit –इस बेनिफिट में 263 मेजर सर्जरी को कवर किया गया है। इन 263 सर्जरी में बीमाधारक कोई भी सर्जरी करवाता है तो उसको इसका बेनिफिट मिलेगा।

freeonlineupdate.com

– Day Care Procedure Benefit– इस बेनिफिट में 244 minor सर्जरी कवर की गयी है इनमे बीमाधारक कोई भी सर्जरी करवाता है तो उसको इसका बेनिफिट मिलेगा।

freeonlineupdate.com