LIC बीमा रतन प्लान एक मनी बैक पॉलिसी है जो बैंक इन्शुरन्स पार्टनर के लिए बनाया गया है।

इस पॉलिसी को बैंक, कॉर्परट एजेंट ,ब्रोकर ,CSC और IMF ही सेल कर सकते है।

– बीमा रतन प्लान एक मनी बैक व्यक्तिगत बचत प्लान है।

– बीमा रतन प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।

– बीमा रतन प्लान एक गारंटीड रिटर्न पॉलिसी है मतलब पॉलिसी लेते समय ही बीमाधारक को पता होगा की कितना बेनिफिट होगा।

इस पॉलिसी के अंतर्गत 5 राइडर ऑप्शन उपलब्ध है। इनमे से बीमाधारक कोई भी 2 राइडर ले सकता है।

इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को लोन की सुविधा भी मिलती है जो 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने बाद ले सकते है।

Death benefit- 125% of sum assured + Guaranteed Addition = Death benefit के रूप में मिलेंगे।

इस पॉलिसी के अंतर्गत 90 दिनों का waiting period है

Maturity Benefit- 125% of sum assured + Guaranteed Addition