LIC Dhan Sanchay Plan गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाला, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा पॉलिसी है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है।

इस पॉलिसी के अंतर्गत परिवार को अधिकतम 22 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है

मैच्योरिटी की तारीख से पेआउट अवधि के दौरान गारंटीशुदा आय स्ट्रीम भी प्रदान करता है।

LIC धन संचय प्लान Benefits Option :-

1. इस प्लान हेतु न्यूनतम प्रवेश आयु 3 साल पूरे होने चाहिए।

भुगतान अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय लाभ

LIC Dhan Sanchay Plan-865 के Rider Benefits

1. न्यूनतम मैच्योरिटी आयु 18 वर्ष, और अधिकत मैच्योरिटी आयु विकल्प A और B हेतु 65 वर्ष, विकल्प C हेतु 80 वर्ष, विकल्प D हेतु 55 वर्ष होनी चाहिए।

1. पॉलिसी टर्म की बात करें तो विकल्प A और B हेतु 10 से 15 साल, विकल्प C और D हेतु 5, 10, 15 साल तक होता है।

1. प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित/सीमित के लिए बीमा किस्त) 5 से 10 साल तक 10 साल के टर्म पॉलिसी हेतु और 15 साल के पॉलिसी टर्म हेतु 5, 10 और 15 साल।