LIC का एक ऐसा प्लान जिसे लेते ही आप बन जाएंगे करोड़पति

3 करोड़ Maturity Benifits

3 करोड़ Maturity Benifits

इस बीमा पालिसी को उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया हैं जिनकी इनकम यानी कमाई ज्यादा हैं।

इस बीमा को खरीदने वाले की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 55 साल की होनी चाहिए।

इस पालिसी को खरीदने के बाद इसमें गंभीर बीमारी के इलाज का पैकेज कवर किया जाएगा।

LIC जीवन शिरोमणि की न्यूनतम सम 1 करोड़ रूपये हैं।

इस बीमा पालिसी को लेने के बाद अगर आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती हैं तो आप इन सभी प्रकार की बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।

इस पालिसी में गारंटी का कुछ हिस्सा लोयल्टी के रूप में आता हैं।

इस बीमा की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसमें जितने साल की Policy होती हैं उससे 4 साल कम तक की किश्त भरनी होती हैं।

जो भी इस पालिसी को लेना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 55 साल की होनी चाहिए।

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमा करने के बाद और 5 साल पहले हो जाती हैं तो उस स्तिथि में परिवार को बीमित राशि और उस पर ब्याज दिया जाता हैं।