बच्चों के लिए बेहतरीन पॉलिसी

जीवन तरुण

आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य की शुरुआत करे

जीवन तरुण

यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है जिसमे पॉलिसी पीरियड से 5 वर्ष कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।

डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।

Tax Benefit

जीवन तरुण प्लान खास तौर पे बच्चों के शिक्षा के खर्चों को ध्यान में रख कर  बनाया गया है की जब बच्चे बड़े हो तब उनकी उच्च शिक्षा के खर्चो की पूर्ती  हो सके।

100% S.A +vested Bonus+FAB आपको एक साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर अर्थात बच्चे की 25 वर्ष होने पर मिलेगा।

न्यूनतम उम्र – इस पालिसी में कम से कम 90 दिन होनी चाहिए।

अधिकतम उम्र – इस पॉलिसी के लिए अधिक से अधिक उम्र 12 वर्ष होनी चाहिए।

प्रीमियम भुगतान टर्म (PPT) – पॉलिसी टर्म से 5 वर्ष कम प्रीमियम जमा करवाना होता है।

बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 75,000 रूपये है