सरल जीवन बीमा प्लान एक ऐसा टर्म प्लान है जिसको कम पढ़े लिखें व्यक्ति भी ले सकते है।
freeonlineupdate.com
यह पूर्ण सुरक्षा टर्म प्लान है जो बीमाधारक के नहीं रहने पर उसके परिवार की आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करता है।
इस पॉलिसी में बीमाधारक के पास प्रीमियम भुगतान के 3 ऑप्शन उपलब्ध है।
– Yearly – Half yearly – Monthly
freeonlineupdate.com
Death Benefits
– यह टर्म प्लान है तो बीमाधारक को अपने sum assured के अनुसार डेथ बेनिफिट मिलेगा लेकिन वह भी 45 दिनों के बाद सिर्फ दुर्घटना के केस में बीमाधारक को तुरंत डेथ बेनिफिट मिलेगा।
Maturity Benefits
– इस प्लान में किसी भी प्रकार का Maturity बेनिफिट नहीं है क्योकि यह एक टर्म प्लान है और टर्म प्लान में सिर्फ डेथ बेनिफिट होता है।
freeonlineupdate.com
इस पॉलिसी के तहत अगर बीमाधारक शुरुआती 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो बीमाधारक को उसके पेमेंट किये हुए प्रीमियम का भुगतान होगा।
freeonlineupdate.com
– अगर बीमाधारक की डेथ 45 दिनों के भीतर किसी दूसरे कारणों से होती है तो बीमाधारक को किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं मिलेगा। – अगर बीमाधारक का डेथ क्लेम 45 दिनों में एक्सीडेंट की वजह से आता है तो बीमाधारक को क्लेम मिलेगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम के टर्म प्लान LIC Saral Jeevan Bima Plan
सभी टर्म प्लान में एजुकेशन जरुरी होती है लेकिन इस प्लान में ऐसी कोई शर्त नहीं है। इस प्लान का टेबल नंबर 859 है।
freeonlineupdate.com
– यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है। – यह एक without profit प्लान है मतलब कम्पनी लाभों में कोई हिस्सेदारी नहीं होगी। – यह पूर्ण रूप से सुरक्षा वाला टर्म प्लान है।
LIC Saral Jeevan Bima Plan क्या है ?
भारतीय जीवन बीमा निगम के और भी प्लान के बारे में जानकारी हेतु जुड़े रहे हमारी वेबसाइट
freeonlineupdate.com