प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की थी।

पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है।

लाभ केवल कक्षा नौ और कक्षा दस दोनों के छात्र ही ले सकते है।

अभियर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

यह छात्रवृत्ति योजना ओबीसी, अन्य अनुसूचित जाति और अर्ध-घुमंतू जनजातियों, डीएनटी के लिए है।

इस योजना के द्वारा कुल 15000 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।

Documents – आधार कार्ड – 8वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र – 10वीं पास सर्टिफिकेट – ईमेल आईडी etc.

आवेदन करने वाले छात्र का 8वीं पास होना चाहिए।

Helpline number :- 011-69227700, 011-40759000