Yes Bank Credit Card Kaise Bnaye | YES BANK Credit Card Online Apply

Share this Article

JOIN US

YES BANK Credit card online apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे Yes Bank Credit Card के बारे में की कैसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड हेतु योग्यता क्या है? यस बैंक क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट और फिचर्स क्या हैं? और भी बहुत कुछ तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि हमने इस पोस्ट में यस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी बताई है तो मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।

Yes Bank Credit Card Types :-कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड यस बैंक बनता है

  1. Yes Prosperity Edge Credit Card
  2. Yes Prosperity Business
  3. Yes Prosperity Cashback
  4. Yes Bank Wellness plus credit Card
  5. Yes First Preferred Credit card
  6.  Yes First Exclusive Credit Card
  7. Yes Premia Credit Card

Yes Bank Credit Card Apply Online (यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें)

Yes Bank credit Card लेने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं;

Step 1. सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।

                  Apply Now

Step 2. अब अपने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से वेरीफाई कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 3. अब अपना जन्म तिथि, सिटी, एम्प्लॉयमेंट टाइप और ईमेल आईडी इंटर कर प्रोसेड पर क्लिक करें।

Step 4. अब जरूरी दस्तावेज सबमिट कर अपनी रेसिडेंस एड्रेस इंटर करें और वेरिफाई कर लें और एप्लीकेशन को सबमिट करें

Step 5. इस तरह से आपका एप्लीकेशन क्रेडिट कार्ड हेतु सफलतापूर्वक आवेदन हो चुका है जो की 7 से 10 दिनों के अंदर आपके पते पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है। 

Yes Bank Credit Card Features and Benefits

  • वेलकम कैशबैक: 30 दिनों के अंदर 2500 रुपए तक स्पेंड करने पर 250 रुपए का कैशबैक।
  • प्रति ट्रांसेक्शन पर कैशबैक: 
  • मूवी टिकट बुक करने पर 5% का कैशबैक
  • ग्रोसरी शॉपिंग पर 5% का कैशबैक
  • अन्य रिटेल स्पेंड पर 0.50% का कैशबैक 
  • Yes PayNow के जरिए बिल पेमेंट करने पर 5% कैशबैक
  • फ्यूल अधिभार छुट: पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% फ्यूल अधिभार छूट 400 रुपए से 5000 रुपए तक के ट्रांसेक्शन पर।
  • लाइफस्टाइल बेनिफिट: ग्रेट ऑफर्स सभी ट्रैवल, डाइनिंग, शॉपिंग, वेलनेस और अन्य पर कुछ चुनिंदा शहरों में।
  • रिवार्ड प्वाइंट: प्रत्येक 200 रुपए के स्पेंड पर 4 रिवार्ड प्वाइंट कुछ चुनिंदा कैटेगरी पर और अन्य कैटेगरी पर 2 रिवार्ड प्वाइंट
  • 5x रिवार्ड प्वाइंट ऑनलाइन डाइनिंग स्पेंड पर
  • 3x रिवार्ड प्वाइंट ग्रॉसरी पर
  • साल में 6 लाख या उससे अधिक स्पेंड पर 10,000 रिवार्ड प्वाइंट
  • केवल 1.75% का अधिमानी विदेशी मुद्रा मार्कअप
  • अन्य बेनिफिट: इंस्टेंट ईएमआई, ईएमआई ऑन कॉल, क्विक लोन, यस पे नाउ, ई मेंडेट, कार्ड प्रोटेक्शन प्लान।

Yes Bank Credit Card Eligibility (यस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने हेतु पात्रता)

क्रेडिट कार्ड लेने हेतु कुछ महत्वपूर्ण योग्यता होनी जरूरी है जिसे आवेदन करने से पहले आपको जानना जरूरी है नीचे एलिजिबिलिटी क्रैटरिया दी गई है;

  1. क्रेडिट कार्ड के लिए एक भारतीय नागरिक के साथ आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आपका एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना भी जरूरी है।
  3. सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. आपकी न्यूनतम सैलरी 25,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए। न्यूनतम इनकम प्रत्येक कार्ड पर अलग अलग है।
  5. साथ ही आपका एनुअल ITR (Income Tax Return) 5 लाख या उससे अधिक होना चाहिए।

Required Documents For Yes Bank Credit Card (यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु जरुरी दस्तावेज)

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसके होने पर ही आपका आवेदन प्रोसेस पूरा होता है ये डाटावेज निम्न है;

  1. पैन कार्ड
  2. फोटोग्राफ
  3. पे स्लिप/ इनकम प्रूफ
  4. एड्रेस प्रूफ जैसे; राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, लैंडलाइन टेलीफोन बिल, पासपोर्ट
  5. आईडेंटिटी प्रूफ जैसे; आधार कार्ड, पासवर्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड 

Yes Bank Credit Card Interest Rates and Charges

इस बैंक पर आपको 3.5% प्रति माह का इंट्रेस्ट रेट और और वार्षिक 42% का वार्षिक ब्याज दर देना पड़ता है 3 महीने से 24 महीने तक के रिपेमेंट पीरियड के साथ।

  • First year Membership Fees: 999 रूपये + Tax
  • Renewal Membership Fees: 999 रूपये + Tax
  • Over Limit Fees: 2.5% क्रेडिट लिमिट का
  • Reward Redemption Fees: 100 रूपये
  • Late Payment Fees: 150 रुपए से 1000 रुपए तक

YES Bank Credit Card Customer Care

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 24×7 सर्विस के साथ आपको इनके क्रेडिट कार्ड सपोर्टिव टीम के साथ आसानी से फोन कॉल पर बात कर सकते है या ईमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे कांटेक्ट डिटेल दिए गए हैं;

1. YES FIRST Credit Cards

Toll Free Number: 1800 103 6000

For Outside in India: +91 22 4935 0000

Email At: yesfirstcc@yesbank.in

2. YES Prosperity Credit Cards

Toll Free Number: 1800 103 1212

For Outside of India: +91 22 4935 0000

Email At: yestouchcc@yesbank.in

निष्कर्ष (Conclusion) 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना Yes Bank Credit Card के बारे में की कैसे आप अपने लिए एक बेस्ट Yes Bank क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं साथ ही इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी मुझे आशा है आपको यह उपल्ब्ध जानकारी उपयोगी लगी होगी और आप अपने लिए अपनी जरूरत और योग्यता अनुसार एक बेस्ट क्रेडिट कर चुन पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड , लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने दोस्तों को साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें जिन्हे यह क्रेडिट कार्ड लेना है।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Yes Bank Credit Card लेने हेतु क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए?

Ans. Credit card लेने हेतु आपकी न्युनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए, आपको स्व रोजगार या वेतनभोगी होना चाहिए और न्युनतम एनुअल इनकम 3,00,000 रुपए होना चाहिए।

Q. 2. Yes Bank के लिए न्यूनतम क्रेडिट लिमिट क्या है?

Ans. क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपकी न्युनतम सिबिल स्कोर 750 होनी चाहिए साथ ही आपकी मासिक आय 25,000 रुपए कम से कम होनी चाहिए।

Q. 3. मैं अपने Yes Bank का क्रेडिट लिमिट कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans. अपनी क्रेडिट लिमिट चेक करने के लिए आप नेट बैंकिंग, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से sms भेज कर, या कस्टमर केयर को कॉल करके चेक कर सकते है इसके अलावा आप अपनी नजदीकी Yes Bank के ब्रांच में भी जाकर अपनी क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हैं।

Read Also: IndusInd Bank Credit Card Kaise Banaye |IndusInd Bank Credit Card Apply online in Hindi


Share this Article

1 thought on “Yes Bank Credit Card Kaise Bnaye | YES BANK Credit Card Online Apply”

Leave a Comment