हेलो दोस्तों आज हम आप सभी को ICICI Prudential Banking and Financial Services म्यूच्यूअल फण्ड के प्लान ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth की पूरी जानकारी बताएंगे। ICICI Prudential Banking and Financial Services म्यूच्यूअल फण्ड प्लान के और इसके रिस्क के बारे में बता रहे है।
Table of Contents
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth क्या है ?
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth प्लान ये ICICI Prudential Banking and Financial Services म्यूच्यूअल फण्ड की Sectoral म्यूचुअल फंड योजना है। यह योजना 1 January 2013 को लॉन्च हुई थी। ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth के पास वर्तमान में 2022 तक 5694 करोड़ की सम्पति है। यह एक मीडियम साइज का फण्ड है।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth Highlights Points :-
- इस फण्ड में जोखिम बहुत ज्यादा है इसका मतलब यह है की इस फण्ड में नुकसान होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है।
- यह फण्ड प्रमुखतया एक इक्विटी फण्ड है।
- इस फण्ड में मिनिमम SIP 100 है और इसमें अधिकतम कि कोई सीमा नहीं है।
- इस फण्ड में सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 से शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है।
- इस फण्ड को 1 January 2013 में लाया गया था
- भारत में इस फण्ड की 3rd रैंकिंग है।
- इस फण्ड में वर्तमान 2022 तक 5694 करोड़ की सम्पति है।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth का उद्देश्य :-
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth का मुख्य उद्देश्य यह है की निवेशक ने जो पूंजी निवेश की है उसमे वृद्धि करना अर्थात निवेश की गयी पूंजी की बढ़ाना और निवेशक की दूसरी आय का स्त्रोत बनना। ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth का भारत में 3rd स्थान है। इस फण्ड में निवेशक की निवेश की गयी पूंजी को इस तरह से यूज़ किया जाता है निवेशक को इससे अच्छा return मिल सके।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth Top Holding List :-
Stock Name | Sector | Value(Mn) |
ICICI Bank Ltd. | Banks | 982.23 Cr. |
HDFC Bank Ltd. | Banks | 937.34 Cr. |
Axis Bank Ltd. | Banks | 543.04 Cr. |
State Bank of India | Banks | 470.65 Cr. |
SBI Life Insurance Company Ltd. | Insurance | 330.25 Cr. |
ICICI Lombard General Insurance Company | Insurance | 289.55 Cr. |
Housing Development Finance Corporation | Housing finance | 228.98 Cr. |
SBI Cards And Payment Services Ltd. | Nbfc | 199.76 Cr. |
Cholamandalam Financial Holdings Ltd. | Other financial services | 173.51 Cr. |
Muthoot Finance Ltd. | Nbfc | 172.23 Cr. |
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth Expense Ratio कितना है ?
Expense ratio का मतलब यह है की एसेट मैनेजमेंट के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा एक वर्ष का शुल्क लिया जाता है एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा इस लिए गए शुल्क को Expense ratio कहा जाता है। ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth का Expense ratio 1.01 % with GST है।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth में Entry और Exit Load कितना होता है ?
- Entry Load का मतलब यह है कि यदि पहली बार कोई निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की कोई भी यूनिट खरीदता है तब उस टाइम एसेट मैनेजमेंट कम्पनियां जो शुल्क लेती है उसी शुल्क को Entry Load बोला जाता है।
- Exit Load का मतलब यहाँ पर यह है कि निवेशक जब भी कोई म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को बेचता है तब उस समय जो भी चार्ज किया जाता है उसे Exit Load बोलते है। Exit Load सभी फण्ड के लिए भिन्न होता है। इस फण्ड में यह 1% होता है यदि इसे 15 days में sale किया जाता है तो।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth में Tax कितना है ?
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth में हम जो निवेश करते है उस पर जो लाभ मिलता है उस लाभ पर सरकार द्वारा Tax लिया जाता है।
- यदि एक साल के अंदर हमारे द्वारा निवेश की हुई राशि को अगर निकलते है तो उस राशि पर जो लाभ मिलता है उस लाभ का 15% Tax लगता है।
- अगर हम एक साल के बाद हमारे द्वारा निवेश की गयी राशि को निकलना चाहते है तो उस राशि पर जो लाभ जो मिलता है उस लाभ का 10 % Tax 1 lakh (लाख) से ऊपर की राशि पर लगता है लेकिन यह एक साल के अंदर ही होना चाहिए
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents) :-
हमारे द्वारा निवेश किये जाने वाले निवेश को किसी भी फण्ड में निवेश करने के लिए हमें अपनी पहचान और पता को verify करवाना होता है इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स को नीचे बताया गया है
पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
पता प्रमाण
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- यूटीलिटी बिल
- किराया / लीज एग्रीमेंट
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth में निवेश कैसे करें ?
म्यूच्यूअल फण्ड में किसी भी निवेशक को निवेश करने के लिए 2 option होते है पहला वह online निवेश कर सकता है और दूसरा वह किसी एजेंट के द्वारा निवेश कर सकता है।
- Online (ऑनलाइन) :- निवेशक ऑनलाइन निवेश करने के लिए ICICI Prudential Banking and Financial Services mutual fund की official website पर जा कर सकते है इसके अलावा अन्य website और app के माध्यम से भी इस म्यूच्यूअल फण्ड में invest कर सकते है।
- Agent (एजेंट) :- अगर आपको ऑनलाइन निवेश करने में कठिनाई या किसी प्रकार की समस्या है तो आप किसी भी एजेंट के द्वारा भी निवेश कर सकते है। ये एजेंट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के 2 ऑप्शन देते है।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth के फंड मैनेजर :-
Priyanka Khandelwal और Roshan Chutkey ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth के फण्ड के मैनेजर है इन दोनों का कैपिटल मार्केट में कई वर्षो का अनुभव है।
Priyanka Khandelwal
- Priyanka Khandelwal अक्टूबर 2014 से लेकर अभी तक इस म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी हुई है।
- प्रियंका खंडेलवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट और कंपनी सचिव हैं।
Roshan Chutkey
- Roshan Chutkey ने शिक्षा IIT Madras से engineering किया है और IIM lacknow से MBA किया है।
- Roshan Chutkey ने london Business School से Finance में Masters की Degree प्राप्त की है।
- Roshan Chutkey ICICI Prudential AMC February 2015 से जुड़े हुए है और इन्हे 12 वर्षों का अनुभव है।
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth Customer Care Number :-
ICICI Prudential Banking and Financial Services म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी कोई भी जानकारी या किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1860 266 7766 पर आप कॉल कर सकते है।
Conclusion :-
म्यूच्यूअल फण्ड में कोई भी निवेश करने से पहले सभी को म्यूच्यूअल फण्ड के जोखिम घटको की ध्यान से पढ़ या समझ लेना चाहिए। ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth की सभी जानकारी आम भाषा या सरल भाषा में समझने की कोशिश की है। हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट जरूर करे और हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े।
FAQ
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth में मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना है ?
इस फण्ड में मिनिमम SIP 100, सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 है
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth Customer Care Number
1860 266 7766
ICICI Prudential Banking and Financial Services Direct Plan Growth के फण्ड मैनेजर कौन है ?
Priyanka Khandelwal और Roshan Chutkey
Read More
- ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund Direct Growth All Details in Hindi
- ICICI Prudential S&P BSE Sensex Index Fund Direct All Details in Hindi
वर्षा सरकारी योजना और बैंक लोन पर आर्टिकल लिखने वाली राइटर है। उनका उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं और बैंक लोन के बारे में सही जानकारी प्रदान करना है ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। वर्षा का राइटिंग स्टाइल अत्यधिक विवेकपूर्ण होता है और उनके आर्टिकल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, ताकि आम लोग उन्हें आसानी से समझ सकें।