VIVO V29 क्_या है इस फोन की खासियत देखिए वीवो वी29 से जुड़ी महत्_वपूर्ण जान_कारियां (1)

VIVO V29: क्‍या है इस फोन की खासियत? देखिए वीवो वी29 से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जान‍कारियां

Share this Article

JOIN US

VIVO V29: हाल ही मे वीवो की तरफ से एक शानदार मोबाईल सीरीज लॉन्‍च की गई है जिसमे वीवो वी29 प्रो वी29 तथा वी29 ई मोबाईल शामिल है। इस फोन के फीचर्स कीमत तथा परफॉरमेंस के बारे मे जानकारी इस आर्टिकल मे उपलब्‍ध है।

VIVO V29: फीचर्स एवं परफॉरमेंस

वीवो वी29 फोन के बॉक्‍स मे फोन के अलावा सिम इजेक्‍टर टूल, USB केबल, चार्जर, बैक कवर तथा फोन संबंधी जानकारी हेतु कुछ कागज दिये गये है।

वजन186ग्राम
बैक कवरग्‍लास
डीसप्‍ले साईज6.78 इंच
डीसप्‍ले टाइपएमोलेड
स्‍क्रीन रिजल्‍यूशन2800 x 1260 पिक्‍सल
रैम8 जीबी/ 12 जीबी
रोम/स्‍टोरेज128 जीबी/256 जीबी
सीम टाइपजीएसएम/सीडीएमए
ऑपरेटिंग सिस्‍टमएन्‍ड्रॉइड 13
प्रोसेसरस्‍नेपड्रेगन 778जी
प्रोससर कोर8
प्राइमरी कैमरा50 मेगापिक्‍सल – मेन कैमरा OIS के साथ 8 मेगापिक्‍सल – वाइड एंगल कैमरा 2 मेगापिक्‍सल – मैक्रो लेंस
सेकण्‍डरी कैमरा/फ्रंट कैमरा50 मेगापिक्‍सल
वीडियो रिकॉर्डिंग4k
नेटवर्क टाइप5जी, 4जी एवं 3जी
चार्जिंग टाइपटाईप सी
सीम साइजनैनो
सेन्‍सरजाइरोस्‍कोप, एक्‍सलरोमीटर इ-कम्‍पास आदि 
चार्जिंग स्‍पीड80 वॉट
बैटरी कैपिसीटी4600 एमएएच
यूआईफनटच
VIVO V29: फीचर्स एवं परफॉरमेंस

यह फोन मिड रेंज फ्लेगशिप श्रेणी मे आता है। वीवो वी29 मोबाईल मे स्‍नेपड्रेगन 778जी प्रोसेसर काम मे लिया गया है जो कि एक अच्‍छा प्रोसेसर है लेकिन यह 2 साल पुराना प्रोसेसर होने के कारण हीटिंग की समस्‍या भी हो सकती है।

कैमरा, वीवो के मोबाईल्‍स की हमेशा से खासियत रही है ठीक इसी तरह ग्राहको के लिए वीवो इस फोन मे भी एक अच्‍छा कैमरा सेटप लेकर आया है जिसमे 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा OIS के साथ दिया गया है। वीवो के पुराने फोन वीवो वी27 में सोनी का सेन्‍सर दिया गया था जबकि वीवो वी29 मे कैमरे मे सैमसंग का सेन्‍सर दिया गया है तथा कैमरा पहले की तुलना मे अपग्रेड किया गया है। स्‍पीकर की बात की जाये तो इस मोबाईल मे सिंगल स्‍पीकर देखने को मिलता है जो कि आपको निराश कर सकता है क्‍योंकि अन्‍य मोबाईल ब्रांड इस कीमत मे ड्यूल स्‍पीकर/स्‍टीरीयो स्‍पीकर दे रहे है।

वीवो के फोन्‍स मे यूआई फनटच काम मे ली जाती है जिसे की उतना अच्‍छा नही माना जाता है। आपको नये फोन मे काफी अनवान्‍टेड ऐप मिलेगें जिन्‍हे आप डिलीट भी नहीं कर सकते है।

VIVO V29: प्राइस

12 जीबी रैम व 256 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 36,999/- रूपये तथा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 32,999/- है।

VIVO V29 :कलर्स

इस फोन मे कम्‍पनी द्वारा तीन कलर दिये गये है जो कि हिमाल्‍यन ब्‍ल्‍यू, मिस्‍टीक रेड तथा स्‍पेस ब्‍लैक है।

VIVO V29: कम्‍पीटीशन

वीवो वी29 के कम्‍पीटीशन मे काफी मोबाईल मौजूद है जिनमे Samsung S21 FE, Moto Edge 40 F5, OnePlus Nord 3 & IQOO Neo 7 Pro आदि है।

FAQ: VIVO V29?

1- वीवो वी29 का रेट क्‍या है?

वीवो वी29 के 8 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 32,999/- तथा 12 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 36,999/- है।

2- क्‍या वीवो वी29 वाटरप्रुफ है?

वीवो वी29 मे आईपी रेटिंग के बारे मे वीवो द्वारा खुलासा नहीं किया गया है।

Read More…मार्केट में आया वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन – वनप्लस ओपन


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *