ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Review: हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy के बारे में जो की एक Hussle Free और 100% trusted Insurance Platform है और अपने यूजर्स को कई प्रकार के Insurance Policy provide करती है तो आज हम आपके साथ ICICI Lombard के इसी Health AdvantEdge Plan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है तो पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy क्या है?
किसी को ये अंदाजा नहीं होता है की जिंदगी के किस मोड़ पर उन्हे Medical Care की अवश्यकता पड़ जाए और उन्हे डॉक्टर के पास जाना पढ़े और medical expenses के खर्चे भी बहुत है। यह policy आपके wellness और illness में आपकी सहायता करता है। ICICI Lombard Health AdvantEdge एक Holistic Plan है जो आपकी सभी अवस्थाओं में आपके Healthneed Care को Cater करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह policy आपको सभी तरह के wellness और preventive Care Benefit प्रदान करता है। यहां policyholder कई तरह की services जैसे video/tele consultation, pharmacy and diagnostic services, online chat with doctors, second opinion, और भी बहुत कुछ offer करता है। साथ ही यह pre existing Disease, domestic और air ambulance, convalescence benefit भी प्रदान करता है। 20 अतिरिक्त critical illness के साथ यह cancer के लिए भी cover प्रदान करता है।
ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Eligibility
आइए जानते है Policy Buyer के पास कौन सी पात्रता होनी जरूरी है Health Insurance लेने हेतु;
- Policy Holder की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Policyholder के पास सारे जरुरी दस्तावेज होनी जरुरी है जो Policy खरीदने के दौरान मांगी जाती है।
- Policy Buyer की आयु 45 वर्ष से अधिक होने पर medical proof भी दिखाने की जरूरत होती है।
Top Reasons to Buy ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy
आइए जानते है इस Health Insurance Policy को क्यों खरीदना चाहिए क्यों यह अन्य health insurance plan से बेस्ट है;
- Restore benefit for sum insured
- No-claim bonus
- 24×7 video/telephone consultation
- Convalescence bonus (Hospital daily cash)
- Health rewards
- Pre-existing disease cover
- Domiciliary hospitalization
- Domestic Air Ambulance
- Personal accident
- Maternity cover
- New born baby and vaccine cover
- Bariatric surgery cover
Who Needs ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy
इस Health Insurance Policy को Individual हो चाहे Family Floater के लिए लेना चाहते है ले सकते हैं और बीना Financial security के healthcare needs को पुरा कर सकतें है। Policy ko खरीदने हेतु आपकी current Life stage निर्भर नहीं करती आप इस policy को खरीद सकते हैं यदि आप है;
1. Young entrepreneur or a salaried person
2. Recently married
3. People with children
4. People with aging parents
5. People on the verge of retirement
ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Inclusions
- Hospitalisation: 24 घंटे के अधिक के hospitalisation पर medical expenses जैसे room charges, doctor/surgeon’s fee, medicine bills आदि का खर्च कवर किया जाता है।
- Pre and post hospitalization: medical Expenses का खर्च hospitalisation से 60 दिन पहले और 180 दिन के बाद तक दिया जाता है।
- Day care treatments: 24 घंटे से कम के hospitalisation पर आपको technological medical surgeries और procedures जैसे dialysis, radiotherapy और chemotherapy के लिए कवर किया जाता है।
- AYUSH treatment: In-Patient Treatment के अन्तर्गत Ayurveda, Unani, Siddha and Homeopathy (AYUSH) treatment के लिए भी coverage प्रदान किया जाता है।
- Wellness program: कई प्रकार के wellness और fitness activities पर healthy व्यवहार पर प्वाइंट कमा सकते हैं और उस point को OPD bills,doctor’s consultation, medicine and drugs, diagnostic expenses, dental expenses, आदि पर redeem कर सकते हैं।
- Guaranteed cumulative bonus: Policy के renewal पर प्रति Claim free Year में आपको sum insured के आधार पर 20% अतिरिक्त sum insured से awarded किया जाता है।
- Surface ambulance: आपातकालीन पर आपको ambulance service प्रदान किया जाता है साथ ही sum insured का 1% अधिकतम 10,000 रुपए तक Reimbursement प्रदान किया जाता है।
- Health check-up: आप पहले साल से ही sum insured का 0.5% अधिकतम 10,000 रुपए तक Health Checkup के लिए उपयोग कर सकते है।
- Domiciliary hospitalization: यह आपके Qualified Nurses और medical Practitioner का खर्च भी भी वहन करती है।
- Domestic Air ambulance: आपातकालीन पर मरीज को hospital ले जाने हेतु ambulance का खर्च भी प्रदान किया जाता है।
- Organ Donor: Sum Insured पर organ donor को medical Expenses का खर्च दिया जाता है।
- Emergency services: आपातकालीन पर Road ambulance खर्च , telephonic और virtual consultations के साथ medical practitioner ke लिए routine health issues कराया जाता है।
- Copay: किसी प्रकार की copayment की जरूरत नहीं होती यदि opt 10% ya 20% है।
- Lifelong renewability: बिना किसी आयु सीमा और restriction के आप हर वर्ष अपनी policy का renew करा सकते हैं।
- Floater benefit: एक प्रीमियम भुगतान पर आप single पॉलिसी में अपने परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं।
- Free look period: आप 15 दिन के भीतर policy को written notice के साथ Cancel कर सकते हैं।
- Convalescence benefit: lump sum 20,000 रुपए तक policy में वर्ष में भुक्तान करना होता है।
- Critical Illness cover: 20 से भी अधिक critical illness के लिए आपको coverage प्रदान किया जाता है।
- Bariatric surgery cover: 50% के capping पर बीमित व्यक्ती को 18 वर्ष से अधिक के होने पर ही coverage उपल्ब्ध होता है 3 साल से अधिक waiting period के पुरा होने पर।
ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Exclusions
- पहले 2 वर्ष के लिए कुछ बीमारी जैसे: cataract, hernia, stone in the urinary system और अन्य के लिए कवर नहीं किया जाता।
- Naturopathy treatment, acupressure, acupuncture, magnetic और इस तरह की अन्य therapies के लिए।
- War, civil war या breach of law के लिए।
- देश से बहार treatment के लिए।
- किसी भी प्रकार की illness, Disease या injury जो policy खरीदने से पहले थी।
- domiciliary treatment के बाहर कोई expenses arising होने पर।
ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Customer Care
दोस्तों इस ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy से संबन्धित कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में है या इस Insurance Policy से संबन्धित कोई भी समस्या है तो ICICI Lombard Customer Support team 24×7 Available रहता है आप कभी भी toll Free Number पर कॉल कर अपनी quires ले सकते है और समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Call on: 1800 2666 (toll-free)
Whatsapp No.: +917738282666
E-mail ID: customersupport@icicilombard.com
Conclusion (निष्कर्ष)
तो इस प्रकार से हमने इस पोस्ट में जाना ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy के बारे में विस्तार से मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको इस आर्टिकल से अपने लिए एक बेस्ट health insurance लेने में सहायता मिली होगी तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस Health Insurance से संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हमसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर krna न भूलें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy खरीदने की जरूरत क्यों है?
ICICI Lombard Health AdvantEdge को खरीदने के चार कारण;
1.Changing lifestyle : आधुनिक दुनिया में कई तरह की मॉडर्न disorder का होना साथ ही Pollution, low food quality, bad eating habits, hectic work schedules आदी लोगो के जीवन पर प्रभाव डालता है।
2.Income tax benefit : सेक्शन 80D के अन्तर्गत health insurance पर 75000 तक के प्रीमियम राशि पर tax deduction के लिए पात्र है।
3.Coverage of pre and post hospitalization expenses: यह आपके जीवन के हर स्थिति में आपके health need के लिए ensure करता है।
4.Additional benefits : यह policy आपको और भी कई सारी add-on benefits जैसे maternity cover, personal accident cover, air ambulance, और value-added services जैसे 24×7 online और telephonic consultations, wellness programs, और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।
Q. 2. ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy में कितने प्लान है?
Health AdvantEdge में 3 plans है;1. Prime: 3/4 Lacs
2. Royal: 5/7.5/10/15/20/25/30/40/50 Lacs
3. Apex: 75/100/150/200/300 Lacs
Q. 3. क्या ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Covid 19 के expenses भी cover करता है?
हां, यह Health Policy Covid 19 से संबन्धित खर्चे भी वहन करता है।
Read more: ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Review | Saral Suraksha Bima Insurance Policy क्या है