ICICI Lombard Personal Protect Policy

ICICI Lombard Personal Protect Policy Review | Personal Protect Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Personal Protect Policy Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर यहां हम आपकी Insurance, Finance, Credit Card, Money Making, Loan से संबन्धित जानकारी देते रहते है और आज हम आपके लिए ICICI Lombard की एक best Health Insurance Policy लेकर आए है जिसका नाम है ICICI Lombard Personal Protect Policy तो यदि आप भी इस Health Insurance के बारे में Search कर रहें हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हम इस Health Insurance Policy से संबन्धित उन सारी जानकारियों को बताने वाले हैं जो Policyholder को Insurance खरीदने से पहले पता होनी चाहिए अतः इस पोस्ट को शुरु से लेकर लास्ट तक जरुर पढ़े। 

ICICI Lombard Personal Protect Policy क्या है?

ICICI Lombard Personal Protect Policy आपको financial support प्रदान करता है किसी प्रकार के हुए एक्सीडेंट या unfortunate events से हुए permanent disability पर इसमें आपको 3 लख रुपए से 5 लाख रुपए तक का premium policy ऑफर मिल जाता है साथ ही मृत्यु की स्थिति में monetary support भी प्रदान करता है। यह insurance policy बीमित व्यक्ती के किसी भी दुर्घटना से हुए permanent disability पर जिन्दगी के हर मोड़ पर आपकी सहायता करता है और financially रूप से support प्रदान करता है।

ICICI Lombard Personal Protect Policy Eligibility

आइए जानते है ICICI Lombard Personal Protect Policy लेने हेतु Policyholder के पास कौन सी Eligibility Criteria होनी चाहिए;

  • इस policy को लेने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • PolicyHolder के पास policy लेने हेतु सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  • Policy Buyer की आयु 45 वर्ष से अधिक होने की स्थिति में उसे medical Test Result जमा करना होता है।

7 Reasons to Buy ICICI Lombard Personal Protect Policy

आइए जानते हैं इस Health Insurance Policy को खरीदने के सात प्रमुख कारण क्या है;

  • Accident के कारण हुए Hospitalization पर बीमित व्यक्ति को प्रत्येक दिन एक निश्चित राशि दी जाती है।
  • यदि आपको किसी प्रकार की permanent disability होती है तो यह Policy आपकी जीवन की हर मोड़ पर आपकी सहायता करता है।
  • बीना किसी pre-requisite tests को खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • आप अपनी आवश्यकताओं और जरूरतों के अनुसार अपने insurance Coverage को Adjust कर सकते हैं।
  • जब आप अपने परिवार के पास नहीं होंगे तो भी यह policy आपको financially रूप से secure करती है।
  • अपने प्रीमियम भुगतान को अपनी financial planning के साथ Align कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी दुर्घटना के कारण hospitalized हैं, तब भी यह policy आपके सभी medical Expenses को Cover करती है।

ICICI Lombard Personal Protect Policy Covers

आइए जानते है ICICI Lombard Personal Protect Policy के अन्दर कौन कौन से फिचर्स covered हैं;

  • Accidental Death: यदि policy period के दौरान किसी दुघर्टना से बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो policy में mentioned nominee को sum insured का compensated दिया जाता है।
  • Permanent Total Disablement: यदि किसी घटना से permanent और total loss हो जाता है limbs, sight आदि का तो accident से हुए इस घटना पर sum insured का compensated ke साथ दिया जाता है।
  • Accidental Hospitalisation Expenses Reimbursement*: यदि किसी injury से 24 घण्टे के लिए hospitalization होते है तो compensate expenses तहत अतिरिक्त cover और opt प्रदान किया जाता है 7 दिनों के एक्सीडेंट के साथ।
  • Accidental Hospital Daily Allowance: यह आपको ऑफर करता है अतिरिक्त cover जो आपको प्रति दिन hospitalization पर allowance देता है insured event के अंदर।

ICICI Lombard Personal Protect Policy Benefits

आइए जानते है यह health insurance policy आपको कौन से benefits प्रदान करती है;

  • किसी भी दुघर्टना से हुए मृत्यु या permanent total Disablement के खिलाफ coverage प्रदान करता है।
  • Accidental Hospitalisation Expenses और Accidental Hospital Daily Allowance के खिलाफ भी आपको optional Coverage प्रदान किया जाता है।
  • Customized Coverage का विकल्प मिल जाता है आप अपने अनुसार 3 लाख, 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख या 25 लाख रुपए तक का sum insured ले सकते है।
  • यह policy कई विभिन्न प्रकार के accidents जैसे: road, rail accidents, natural Calamities से death और terrorism से death आदि पर Coverage प्रदान करता है।
  • Policy Issuance के लिए किसी प्रकार के health Checkup की जरूरत नहीं होती।
  • यह policy आपको worldwide Coverage प्रदान करती है।
  • Minimal Documents के साथ easy claim process
  • ऑनलाइन खरीद सकते हैं और installments में pay कर सकते हैं।
  • 24 घंटे तक hospitalisation पर medical expenses का खर्च वहन किया जाता है।
  • Accidental Hospitalisation पर Daily Allowances दिए जाता है insured person को।

ICICI Lombard Personal Protect Policy Customer Care

ICICI Lombard की इस Health Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप सीधे whatsapp या नीचे दिए toll free number पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते है और संबन्धित प्रश्नों के लिए भी sms या email कर सकते है यह 24×7 आपको Service उपलब्ध कराती है; 

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आप के इस पोस्ट में हमने जाना ICICI Lombard Personal Protect Policy के बारे में जो की India की best Health Insurance Providers कंपनी में से एक है। हमने इस पोस्ट में इस Health Insurance से संबन्धित सारी जानकारी उपल्ब्ध कराने का प्रयास किया है जो महत्वपूर्ण है मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको साहायता मिली होगी अपने लिए health Policy खरीदने के लिए तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Personal Protect Policy Claim कैसे लें?

Claim लेने की स्थिति में आप toll free Number 1800 2666 पर कॉल कर सकते है या अतिरिक्त customersupport@icicilombard.com पर mail कर सकते हैं।

Q. 2. ICICI Lombard Personal Protect Policy लेने हेतु आयु सीमा क्या है?

इस health Policy को लेने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक है।

Q. 3. ICICI Lombard Personal Protect Policy कौन से cover offer करती है?

Personal Protect Policy आपको Cover करता है इसके खिलाफ; 
* Death due to an accident
* Permanent Total Disablement (PTD) due to an accident

Optional cover है:

* Accidental Hospitalisation Expenses
* Accidental Hospital Daily Allowance

अब आप चुन सकते है 6 आसन Personal Protect plans जो आपके personal safety को insure करने के लिए हमेशा available रहेंगे इसमें ` 3 लाख, `5 लाख, ` 10 लाख, ` 15 लाख, ` 20 लाख और ` 25 लाख का cover option उपलब्ध है।

Read Also: ICICI Lombard Health AdvantEdge Insurance Policy Review | Health AdvantEdge Policy क्या है


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *