एलआईसी जीवन उत्सव प्लान - 871

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान – 871 | एलआईसी का गारेंटेड रिटर्न देने वाली पॉलिसी | LIC New Jeevan Utsav Plan – 871 in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है यहां आपको मिलते हैं सिर्फ और सिर्फ इंश्योरेंस की जानकारी इंश्योरेंस प्रोफेशनल के द्वारा वह भी बिल्कुल आसान भाषा में एलआईसी ने एक बहुत ही जबरदस्त प्रोडक्ट मार्केट में लाया है जो की मार्केट में धूम मचाने वाला है इस प्लान का नाम है एलआईसी जीवन उत्सव प्लान और इसका टेबल नंबर 871 है जो 29 नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा।

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान क्या है ?

  • यह एक नॉनलिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह प्लान एक Non-Participating प्लान है मतलब बीमाधारक की पॉलिसी पूरी होने पर किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया जायेगा।
  • यह प्लान बचत के साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है।
  • एलआईसी जीवन उत्सव प्लान एक व्यक्तिगत बचत प्लान है।

इस प्लान को बिल्कुल सिंपल भाषा में अगर बताऊ तो अपने पॉलिसी ली और उसके बाद आपने अपने चुने हुए समय तक प्रीमियम का भुगतान किया जिसे प्रीमियम पेइंग टर्म कहते हैं उसके बाद कुछ समय तक इंतजार करना है जिसे डेफेरमेंट पीरियड कहते हैं। उसके बाद आपने जितने समय थी उसका 10% आपको रेगुलर इनकम के रूप में मिलने लगेगा।

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान ठीक से समझें।

इस प्लान में आप अपने चुने हुए टर्म तक प्रीमियम भरते हैं और यह टर्म 5 साल का भी हो सकता है और ज्यादा से ज्यादा 16 साल का हो सकता है प्रीमियम पेमेंट टर्म खत्म होने के बाद आपको 2 साल से लेकर 5 साल तक वेट करना है। जिसे डेफेरमेंट पीरियड कहते हैं और यह डेफेरमेंट पीरियड आपकी प्रीमियम पे निर्भर करता है। उसके बाद आपको sum assured का 10% रेगुलर इनकम के रूप में मिलने लगते हैं।

इस प्लान में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं

  • पहले आप 10% का रेगुलर इनकम लेते जाए
  • दूसरा यदि आपको रेगुलर इनकम की जरूरत उसे समय पर नहीं होती है तो 10% का रेगुलर इनकम आप लेने के बजाय इसे आप LIC के पास जमा कर सकते हैं और आपको जब इसकी जरूरत पड़े उसका विड्रोल कर सकते हैं।
  • LIC इस जमा पैसे का 5.5% का कंपाउंडिंग इंटरेस्ट भी देगी आपको जो भी ऑप्शन अपने लिए सूटेबल लगे उसका चुनाव कर सकते हैं।

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान की आवश्यक मापदंड और उसकी शर्ते

यह पॉलिसी 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष के आयु के व्यक्ति के लिए उपलब्ध है लेकिन प्रीमियम पेइंग टर्म के अनुसार डेफेर करेगा अलग-अलग प्रीमियम पेइंग टर्म के लिए मिनिमम एज एंट्री और मैक्सिमम एज एट एंट्री निचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं।

Premium Paying TermMinimum Age at EntryMaximum Age at Entry
58 Years65 Years
68 Years65 Years
78 Years65 Years
88 Years65 Years
97 Years65 Years
106 Years65 Years
115 Years64 Years
124 Years63 Years
133 Years62 Years
142 Years61 Years
151 Years60 Years
1690 Days59 Years
आप इस टेबल में देख सकते हैं यदि 5 साल का प्रीमियम पेइंग टर्म लेंगे तो डिपार्टमेंट पीरियड 5 साल का होगा और 11 साल से रेगुलर इनकम स्टार्ट हो जाएगी।

इस पॉलिसी को लेने के लिए मिनिमम sum assured 5 लाख रुपए का है और मैक्सिमम sum assured की कोई लिमिट नहीं है। 5 लाख से ऊपर का sum assured 25000 गुणक में ले सकते हैं और 24 लाख से ऊपर का sum assured 1 लाख के गुणक में ले सकते हैं।

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान को उदाहरण के साथ समझे

फॉर एग्जांपल मिस्टर राजेश जिनकी उम्र 30 वर्ष है वह 10 लाख के sum assured की यह पॉलिसी लेते हैं और पीपीटी 5 साल का सेलेक्ट करते हैं तो उनका सालाना प्रीमियम 2017800 प्लस जीएसटी होगा मिस्टर राजेश 5 साल में टोटल 10 लाख 89 हजार रुपए प्रीमियम के रूप में भरेंगे उसके बाद उन्हें 5 साल का वेट करना होगा उसके बाद हर साल sum assured का 10% यानी उन्हें ₹100000 का रेगुलर इनकम मिलने लगेगा।

इस जीवन उत्सव पॉलिसी के अंतर्गत मिस्टर राजेश जो भी प्रीमियम का भुगतान करेंगे उसे पर पीपीटी के दौरान ₹40 प्रति हजार का गारंटी एडिशन भी मिलेगा।

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान में उपलब्ध राइडर

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान के अंतर्गत कर राइडर उपलब्ध है जिसका चुनाव आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं इन राइडर्स के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

  • एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर
  • एलआईसी एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर
  • न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर
  • न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर
  • प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर

यदि यह प्लान आप अपने बच्चों के लिए लेते है तो प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर जरूर ले।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से एलआईसी जीवन उत्सव प्लान के बारे में सभी जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध करवाई है अगर आपको हमारा ये आर्टिक्ल ठीक लगे तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *