नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के LIC Micro Bachat Plan -951 के बारे में जानेंगे ताकि जब आप यह प्लान खरीदने के बारे में सोचें तब आपको इस प्लान से जुडी सभी बाते आपको पता हो। माइक्रो बचता प्लान का टेबल नंबर 951 है। हम इस लेख में इस प्लान के सभी बेनिफिट्स और कौन कौन माइक्रो बचता प्लान-951 को ले सकते है। माइक्रो बचता प्लान-951 की खास बात यह है की इस प्लान में किसी की GST पेमेंट नहीं करना होगा। यह उन लोगो के लिए है जिनकी इनकम कम है।
Table of Contents
LIC Micro Bachat Plan क्या है ?
- माइक्रो बचत प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
- यह एक participating प्लान है मतलब बीमा कंपनी लाभ का कुछ हिस्सा बीमाधारक से शेयर करेगी।
- माइक्रो बचत प्लान में किसी भी प्रकार की GST का भुगतान बीमाधारक को नहीं करना।
- यह एक auto cover पॉलिसी है मतलब 3 वर्ष के भुगतान के बाद अगर बीमाधारक प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पता तो भी पॉलिसी का रिस्क कवर कुछ समय के लिए जारी रहेगा।
- माइक्रो बचत प्लान में किसी प्रकर का मेडिकल टेस्ट नहीं है।
- इस प्लान में लॉयल्टी addition बेनिफिट है।
- माइक्रो बचत प्लान कम इनकम वाले वर्ग के लोगों के लिए है।
- यह lic का सबसे सस्ता प्लान है।
माइक्रो बचत के लिए Eligibility Conditions क्या है ?
Minimum age at Entry | 18 years |
Maximum age at Entry | 55 Years |
Minimum Sum Assured | 50,000 |
Maximum Sum Assured | 2,00,000 |
Minimum Policy Term | 10 years |
Maximum Policy Term | 15 years |
Premium Paying Term | जितने वर्ष की पॉलिसी टर्म है उतना प्रीमियम paying टर्म होगा |
माइक्रो बचत प्लान में राइडर ऑप्शन
राइडर से यहाँ यह मतलब है की बीमाधारक कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके कुछ अतिरिक्त बेनिफिट ले सकता है। इस प्लान में 2 राइडर उपलब्ध है जिनमे से बीमाधारक 1 राइडर का चुनाव कर सकते है।
- LIC’s Accidental Death & Disability Benefit Rider
- LIC’s Accident Benefit Rider
जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार
Premium Payment Mode in Micro Bachat Plan
इस प्लान में बीमा धारक को 4 प्रकार से प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन मिलते है।
- Monthly
- Quarterly
- Half Yearly
- Yearly
Grece Period In LIC Micro Bachat Plan
ग्रेस पीरियड से यहाँ यह मतलब है की प्रीमियम की due date के बाद कितने समय में प्रीमियम का भुगतान बिना ब्याज के जमा करवा सकते है।
- यदि बीमा धारक ने monthly मोड का चुनाव का किया है तो 15 दिन के भीतर भुगतान कर सकते है।
- यदि बीमा धारक ने quarterly,Half Yearly, yearly मोड़ का चुनाव किया है तो 30 दिन के भीतर प्रीमियम जमा करवा सकते है।
Revival of Micro Bachat Plan
Revival से यहाँ यह मतलब है की पॉलिसी lapse होने के कितने समय के बाद पॉलिसी वापस से चालू करवा सकते है।
इस प्लान में पॉलिसी lapse होने के 5 वर्ष के भीतर चालू करवा सकते है।
माइक्रो बचत प्लान में Loan facility
यह पॉलिसी लोन की सुविधा भी प्रदान करती है लेकिन पॉलिसी प्रीमियम का कम से कम 3 का भुगतान होना जरुरी है।
- For inforce policies- upto 70%
- For paid-up policies- upto 60%
Free Look Period in Micro Bachat Plan
अगर बीमाधारक पॉलिसी की किसी शर्त से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।
- यदि बीमाधारक ने प्लान किसी बीमा एजेंट या बीमा ऑफिस से लिया है तो वह पॉलिसी को 15 दिन में वापस कर सकता है।
- यदि बीमाधारक ने प्लान ऑनलाइन ख़रीदा है तो वह पॉलिसी को 30 दिन के भीतर वापस कर सकता है।
माइक्रो बचत पॉलिसी को कब Surrender करवा सकते है
माइक्रो बचत प्लान को कम से कम 2 वर्ष का भुगतान करने के बाद बीमाधारक कभी Surrender करवा है।
LIC Micro Bachat Plan में Rebates के ऑप्शन
Rebates का मतलब है प्रीमियम पेमेंट में बीमाधारक को छूट मिलना Rebates कहलाता है। Micro Bachat प्लान में दो प्रकार से Rebates के ऑप्शन मिलते है।
प्रीमियम पेमेंट मोड में Rebates– इस ऑप्शन में बीमाधारक को प्रीमियम पेमेंट मोड के लिए Rebates मिलती है।
Mode | Rebates |
Yearly | 2% |
Half Yearly | 1% |
Quarterly | Nil |
Monthly | Nil |
High sum assured premium payment में Rebates– Micro Bachat प्लान पॉलिसी धारक को अधिक sum assured पर प्रीमियम पेमेंट Rebates का ऑप्शन प्रदान करती है।
Basic Sum Assured | Rebates |
50,000 to 1,45,000 | Nil |
1,50,000 to 1,95,000 | 1.50% of BSA |
2,00,000 | 2.00% of BSA |
माइक्रो बचत प्लान में Suicide Exclusion
यदि बीमा धारक पॉलिसी लेने के बाद 12 महीने में कभी भी Suicide करता है तो बीमाधारक के नॉमिनी को चुकाए गए प्रीमियम का 80% की राशि मिल जाती है। अगर पॉलिसी inforce है तो
LIC Micro Bachat Plan-948 Calculator
माइक्रो बचत प्लान में की गणना करने के लिए बीमाधारक एक मोबाइल app है उसके सहायत से आप LIC के किसी भी प्लान की गणना कर सकते है।
वह app आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी।
उस app का नाम है All in One Calc है, app के नाम पे क्लिक करके आप उस app पे redirect हो जायेगे।
LIC Micro Bachat Plan में टैक्स बेनिफिट
- Primium- इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
- Death/Maturity Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।