Niva Bupa Health Insurance Review in Hindi

Niva Bupa Health Insurance Review in Hindi | Niva Bupa Health Insurance क्या है

Share this Article

JOIN US

Niva Bupa Health Insurance Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे Niva Bupa Health Insurance plan के बारे में और इससे जुड़ी उन सारी Details को जो Health Insurance खरीदने से पहले एक व्यक्ति को पता होनी चाहिए तो अगर आप भी गूगल पर Best Health Insurance plans के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए useful हो सकत है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Niva Bupa Health Insurance क्या है?

यह 2008 में शुरू हुए थी पहले इसे Max bupa के नाम से जाना जाता था यह Venture Max India limited और Bupa के partnership से शुरू हुई थी जिसे बाद में Niva Bupa नाम दिया गया। Niva Bupa Health Insurance plan आपके Health संबंधी परेशानियों में आपको आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा हेतु Insurance उपलब्ध कराती है जो की किसी भी Health Emergency में आपकी सहायता करता है और आपके भविष्य को secure करता है।

Niva Bupa Health Insurance plans

Niva Bupa Health Insurance सभी के लिए चाहे individual हो या Family के लिए Health Insurance उपलब्ध कराता है;

  • REASSURE Health Insurance
  • HEALTH COMPANION Health Insurance 
  • GOACTIVE™ Health Insurance 
  • MONEYSAVER Health Insurance 
  • HEARTBEAT Health Insurance
  • SUPERSAVER Health Insurance
  • HEALTH PREMIA Health Insurance
  • SENIOR FIRST Health Insurance
  • HEALTH PULSE Health Insurance

Niva Bupa Health Insurance Benefits:

आइए जानते हैं Niva Bupa Health Insurance Policyholder को क्या benefits Provide करता है;

  • Cashless Medical Treatment: Niva Bupa के नेटवर्क के किसी भी हॉस्पिटल में आप केवल Health Insurance policy Number बता करा इंश्योरेंस का लाभ ले सकते है बीना पैसे के।
  • Coverage Both Pre and Post Hospitalization: यह policy आपको सभी प्रकार के हॉस्पिटल सम्बंधी खर्च जैसे: दवाओं की लागत, डॉक्टर के परामर्श, एम्बुलेंस शुल्क, आदि को कवर करता है।
  • No Claim Bonus: policyholders को No Claim Bonus का लाभ भी Niva Bupa प्रदान करती है। जिससे उन्हें उनके प्रीमियम पर छूट या उनके कवरेज में वृद्धि के रूप में बोनस मिलता है।
  • Medical Check-up Facility: इस health Policy पर आपको नियमित रूप से चिकित्सा जांच-अप मिल जाता है।  
  • Co Payment: यह policy आपको  Co Payment जैसे Feature प्रदान करती हैं, जहां स्वैच्छिक कटौतियां पूर्वनिर्धारित होती हैं। इसका मतलब आपको केवल बिल की निर्धारित राशि का भुगतान करना होता है।  
  • Wealth Protection: Health Insurance आपके सेविंग और wealth को बचाता है आपके केवल प्रत्येक Policy Period में छोटू प्रिमियम राशि पेय करने की जरूरत होती है।
  • Safeguard Family: Health Insurance plan पूरे परिवार को Coverage प्रदान करता है। आप स्वास्थ्य बीमा लाभों के साथ अपने सभी प्रियजनों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
  • Tax Benefit: आयकर अधिनियम की धारा 80D के तहत, भुगतान किए गए प्रीमियम को आपकी आय से काटा जाता है और न्यूनतम टैक्स देय होता है।

Niva Bupa Health Insurance Eligibility Criteria

Health insurance खरीदने हेतु कुछ आवश्यक पात्रता आवेदक के पास होनी चाहिए जो नीचे बताई गई है:

Age: 18 से 65 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए कुछ Cases में 70 वर्ष तक। बच्चे की उम्र 16 दिन से लेकर 18 वर्ष तक होनी चाहिए।

Test: आवेदक को उचित medical Test Result insure कराने की जरूरत होती है।

Medical Conditions: उम्मीदवार की Health सभी प्रकार से उचित हो और उसे कोई रोग न हो।

Niva Bupa Health Insurance Required Documents

Health insurance खरीदने हेतु आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है

  • Age Proof: Passport, Aadhaar card, Driving license, PAN card, Voter’s ID, Birth certificate, Identity proof
  • Identity Proof: Passport, Aadhaar card, Driving license, PAN card, Voter’s ID
  • Address proof: Passport, Aadhaar card, Driving license, Ration card, Electricity bill, Telephone bill
  • Passport size photographs
  • Medical reports if the insurer needs to assess your health 
  • Duly filled and signed insurance policy form

Niva Bupa Health Insurance plans Online कैसे खरीदें?

पहले आप Broker, agents और Financial Consultants से Insurance खरीदते थे लेकिन आज आप digitally घर बैठे अपने अनुसार Health Insurance खरीद सकते हैं। Health insurance ऑनलाइन खरीदने के लिए आप नीचे दिए steps को फॉलो कर सकते हैं;

  1. Research: सबसे पहले आप अपने लिए एक best Health Insurance plan सर्च करें।
  1. Visit the Website: उसके बाद nivabupa.com पर जाकर या Insurance Provider से सम्पर्क कर plan की Details Check कर लें।
  1. Provide Details For KYC : अब चुने गए plan के लिए aaply करें और अपनी आवश्यक KYC documents सबमिट करें।
  1. Read all Terms and Conditions: अब उस plan से संबन्धित सारे सारे टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
  1. Purchase: अब लास्ट में selected plan के लिए पेमेंट कर अपना Health Insurance plan खरीद लें।

Niva Bupa Health Insurance Customer Care Number

Niva Bupa Health Insurance से संबन्धित किसी भी प्रकार की Queries के लिए आप Niva Bupa Customer Care Helpline Number पर कॉल करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं नीचे सारे Contact Details दी गई है।

Customer Helpline Number: 1860-500-8888

For New Policy: 1800-309-3333

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने जाना Niva Bupa Health Insurance के बारे में विस्तार से और इससे जुड़ी आवश्यक Details को मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से इस Health Insurance से सम्बन्धित सारी अवशायक जानकारी मिल गई होगी तो अगर आप भी Niva Bupa Health Insurance plan लेना चाहते है तो अभी खरीदें और अपने Health को भविष्य के लिए सुरक्षित करें। तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Finance, Insurance, Money Making से संबन्धित जानकारियों के लिए हमे फॉलो करना ना भूलें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो Health Insurance लेने की सोच रहें हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. सही Health Insurance plan कैसे चुनें?

आपके ऐसा Health Insurance plan चुनना है जो आपको नीचे दी गई सभी महत्तवपूर्ण बिंदुओं को Full fill करता हो;1. Coverage
2. Sum assured
3. Hospital Coverage
4. Lifetime Renewability 
5. Floater Over Individual Policy

Q. 2. Health insurance Claim कैसे करें?

Niva Bupa Health App को इंस्टॉल करें और Cashless Claim को avail करें नजदीकी network hospital में जाएं उसके बाद हॉस्पिटल से Health Insurance संबंधी फॉर्म कलेक्ट करें और insurance policy number, photo ID और अन्य प्रूफ के साथ फॉर्म को भर कर फिर से हॉस्पिटल में जमा करें।

Q. 3. हमे Health Insurance plan की जरुरत क्यों हैं?

किसी भी प्रकार की हेल्थ संबंधी परेशानी या आने वाली Health Emergency हेतु Health Insurance Policy लेना बहुत जरूरी है जो हमारे और हमारे परिवार के भविष्य को secure बनाता है।

Read Also: HDFC Life Cancer Care Plan Details in Hindi |एचडीएफसी लाइफ कैंसर केयर प्लान हिंदी


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *