OPPO A59 5G PRICE

OPPO A59 5G PRICE : ओप्पो ने लॉन्च किया कम बजट में बेहतरीन फ़ोन जाने कीमत और फीचर्स

Share this Article

JOIN US

ओप्पो कंपनी ने भारतीय बाज़ारो में ओप्पो की A सीरीज का OPPO A59 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह भारतीय यूजर को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन को लाया गया है। इस फ़ोन की खास बात है यह बजट में है। यह शानदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में आया है। OPPO A59 5G की प्राइस और फ़ोन सभी फीचर्स जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा रीड करे।

OPPO A59 5G की कीमत

ओप्पो A59 को भारतीय बाज़ारो में एक बजट प्राइस में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की RAM और ROM के हिसाब से अलग अलग प्राइस रखी गयी है।

  • इस स्मार्टफोन में 4GB और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत कंपनी ने 14999 रूपए रखी है।
  • इस स्मार्टफोन में 6GB और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत कंपनी ने 16999 रूपए रखी है।

OPPO A59 5G के फीचर्स

यह स्मार्टफोन मार्किट में बहुत शानदार फीचर्स के साथ आया है। इस फ़ोन सभी फीचर्स की जानकारी हम निचे देखते है।

डिज़ाइन

यह स्मार्टफोन में ग्लोइंग सिल्क डिज़ाइन में उपलब्ध करवाया है जो एक बेहतरीन लुक देता है। फ़ोन दिखने में बहुत ही स्मूथ और स्लिम दिखता है।

कलर

यह फ़ोन मार्किट में 2 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

स्क्रीन

यह फ़ोन 6.59 की HD डिस्प्ले के साथ आया है यह फ़ोन 90HZ की रिफ्रेश रेट के साथ है।

साउंड

इस फ़ोन में 300% तक एक्स्ट्रा साउंड मिलता है जो आपको बेहतरीन आनंद शोर शराबे में भी आपको साउंड अच्छा मिलेगा।

चार्जिंग

यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ है जो सिर्फ 30 मिनट में 50% से ज्यादा फ़ोन को चार्ज करेगा।

बैट्ररी

यह फ़ोन 5000Mh की बैट्ररी के साथ है जो आपको देगी अधिक से अधिक पावर बैकअप। फुल चार्ज फ़ोन से आप 16 घंटे वीडियो देख सकते है और 7 घंटे गेम खेल सकते है।

प्रोसेसर

यह फ़ोन 13 OS android version के साथ है जिसमे 7NM से बने MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट पर काम करते है। जो देगा आपको शानदार स्पीड और परफॉर्मन्स। इस फ़ोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.2Ghz के क्लॉक स्पीड पर चलता है।

रैम और रोम

यह फ़ोन 4GB और 6GB की रैम में मार्किट में उपलब्ध है और 128GB रोम देता है।

कैमरा

यह फ़ोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ उपलब्ध है इसमें बैक पैनल में led दी गयी है 13 मेगापिक्सेल प्रीमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सेल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *