POCO M6 PRO 5G : त्यौहारों का सीजन चल रहा है और आप भी कोई न कोई फोन खरीदने की सोच ही रहे होगें। यदि हां, तो POCO M6 PRO 5G हो सकता है आपके लिए शानदार डील, क्योंकि यह फोन आता जबरदस्त फीचर्स के साथ ही कम कीमत मे।
इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा, ब्राइट डीसप्ले और बड़ी बैटरी इस फोन के बारे मे सोचने को मजबूर कर देगी। इस फोन के बॉक्स मे आपको फोन के अलावा चार्जर, बैक कवर भी मिलने वाले है। आइये जानते है क्या खास इस फोन मे-
Table of Contents
Table of Contents
POCO M6 PRO 5G: डीजाईन
इस फोन की डीजाईन आपको चौंका देगी क्योंकि जहां लगभग सभी मोबाईल्स मे 30000/- की कीमत तक के फोन मे आपको पॉलीकार्बोनेट या प्लास्टिक का बैक कवर आता है वहीं एक 10,000/- से भी कम कीमत वाले POCO M6 PRO 5G मे आपको ग्लास का बैक कवर मिलेगा। इसके अलावा आपको एक चीज और चौंकाने वाली है वो 3.5mm Jack। जी हां, आजकल सभी फोनो मे आपको टाईप सी पोर्ट देखने को मिलेगें पर इस फोन मे आपको 3.5mm जैक मिलेगा। इसके अलावा डीजाइन मे सभी फीचर्स जैसे फिंगर प्रिंट सेंसर, स्पीकर, वाल्यूम बटन तो मिलेगें ही।
POCO M6 PRO 5G: डीसप्ले
गोरिला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ यह डीसप्ले आता है। 6.79 इंच का फुल HD+ का डीसप्ले इस फोन मे है जो कि 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसके साथ ही इसमे 550 नीट्स की ब्राइटनेस आती है जो कि धूप मे आपको डीसप्ले अच्छा दिखाती है।
POCO M6 PRO 5G: बैटरी
पोको के मोबाइल्स की बैटरी हमेशा से ही उसकी खासयित रही है इस फोन मे भी आपको 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि पूरे दिन चल सकती है, यह 18 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है हालांकि चार्जर 22.5 वॉट की कैपेसिटी का आता है।
POCO M6 PRO 5G: कैमरा
कम कीमत के फोन मे 50 मेगापिक्सल का कैमरा आपको आसानी से देखने को नहीं मिलता पर यह फोन लेकर आता है 50 मेगापिक्सल के मैन कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा। यदि कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो इस प्राइस के हिसाब से यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।
POCO M6 PRO 5G: परफॉरमेंस
इस फोन मे आता है Snapdragon 4 जेन 2 प्रोसेसर जो कि एक 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोसेसर है। यह एक मिड रेंज प्रोसेसर है जो कि 10 से 15 हजार वाले फोन मे देखने को मिलता है पर इस फोन मे इस प्रोसेसर के होने से आपको गेम खेलने मे या अलग अलग ऐप चलाने मे कोई भी दिक्कत होने वाली नही है।
POCO M6 PRO 5G: वेरियंट और कीमत
यह फोन दो वेरियंट के साथ आता है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999/- है जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999/- है। यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ऑफर के साथ इसे 10,000/- से भी कम कीमत मे खरीद सकते है इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है मतलब आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करवाकर और भी कम कीमत मे यह फोन खरीद सकते है।
इस फोन के दो कलर्स उपलब्ध है जो कि फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक है।
Read More
- VIVO V29: क्या है इस फोन की खासियत? देखिए वीवो वी29 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
- मार्केट में आया वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन – वनप्लस ओपन