Union Bank se Loan Kaise Le |यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों अब सभी का स्वागत है हमारे आज के इस पोस्ट में और आज का हमारा आर्टिकल है की आप Union Bank se Loan Kaise Le ? आज हम आपको इस आर्टिकल में यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे। आज कल के इस भागदौड़ भरी दुनिया में हर दूसरे व्यक्ति को अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की जरूरत तो पड़ती ही है। लेकिन गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो को कभी कभी लोन लेने में दिक्कत आती है। मध्यम वर्ग के लोगो की ऐसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये है की आप कितनी आसानी से लोन ले सकते है। आप Union Bank के द्वारा पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है। आज हम आपको बताएंगे की Union Bank से मिलने वाले लोन की विशेषताए और लाभ, Union Bank se Loan Kaise Le, Union Bank से लोन का ब्याज दर, Union Bank से लिए गए लोन के लिए लोन अवधि कितनी होती है, और Union Bank से लोन लेने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है। अगर किसी भी व्यक्ति को Union Bank से लोन लेना है तो वो हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और ये आर्टिकल उनके लिए लाभदायक होगा।

Union bank के लाभ और विशेषताएं :-

  • Union bank से आप ₹ 50,000 से ₹ ​​5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है।
  • Union bank से लिए गए पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.30% से 13.00% तक होती है।
  • Union bank से आप प्रति लाख न्यूनतम EMI ₹ 2,090 तक बनती है।
  • Union bank se Loan सैलरीड पर्सन और सेल्फ-एम्प्लॉइड पर्सन और प्रोफेशनल्स पर्सन ले सकते है।
  • Union bank se Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Union bank से लिए गए लोन को आप 12 महीने से लेकर 60 महीने तक वापस चुका सकते है।
  • Union bank से लिए जाने वाले लोन पर व्यक्ति को प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है और वो प्रोसेसिंग फीस 0.5% होती है।
  • Union bank से लिए गए पर्सनल लोन फोरक्लोजर और शून्य पूर्व भुगतान शुल्क पर आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति दे देता है।

Union bank se Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स :-

Union bank se Loan लेने के लिए व्यक्ति को कुछ डॉक्युमेंट्स भी अपलोड भी करने होते है तो ये डॉक्युमेंट्स सभी के पास होने आवश्यक है। इन सभी डॉक्युमेंट्स के द्वारा ही व्यक्ति को लोन दिया जाता है। इ डॉक्युमेंट्स हम आपको आगे बताने जा रहे है जो की निम्न है-

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो :-
  • आइडेंटिटी प्रूफ :-
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • पैन कार्ड,
    • पासपोर्ट,
    • वोटर आईडी,
    • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ :-
    • पासपोर्ट,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • पिछले तीन महीनों का युटिलिटी बिल
  • इनकम डॉक्युमेंट्स :-
    • फॉर्म 16 की कॉपी,
    • 3 महीने की सैलरी स्लिप,
    • सैलरी स्लिप,
    • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Union bank के पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें :-

Union Bank se Loan लेने के लिए व्यक्ति को कुछ योग्यताओं का ध्यान होना आवश्यक है। इन योग्यताओं के आधार पर व्यक्ति को लोन दिया जाता है। यह योग्यताएं हम आपको आगे नीचे डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है-

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए |
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम आय 15,000 होनी ही चाहिए।
  • Union Bank से लोन लेने के लिए सैलरीड पर्सन और सेल्फ-एम्प्लॉइड पर्सन आवेदन कर सकते है।
  • Union Bank से लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • Union Bank से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास एक्टिव बैंक अकॉउंट होना चाहिए।

Union bank se Loan Kaise le :-

Union bank se Loan लेने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास 2 ऑप्शन होते है। इन दोनों ऑप्शन के सहारे से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है। हम आपको आज इन दोनों ऑप्शन के बारे में डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है- पहला ऑप्शन है ऑनलाइन और दूसरा ऑप्शन है ऑफलाइन।

A. ऑनलाइन आवेदन :-

  • Union bank से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको Union bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx# पर लोग-इन करना होगा।
  • फिर इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते है।
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले टैब पर जाकर आपको अप्लाई ऑनलाइन लोन के लिंक पर क्लिक करना होता है।
  • अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर लोन के प्रकार की लिस्ट दिखाई देगी।
  • आपको अपने अनुसार पर्सनल लोन पर क्लिक करना होगा।
  • पर्सनल लोन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Retail Loan, MSME Loan, Pensioner Loan तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन तीनों में से अगर आप सैलरीड पर्सन है तो आपको पेंशनर लोन के ऑप्शन को चुनना होगा अगर आप सैलरीड पर्सन नहीं है तो आपको दूसरा विकल्प चुनना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी और आपको इस जानकारी को ठीक से देखकर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पेंशन अकाउंट नंबर डालने होंगे।
  • अब आप पर्सनल लोन के फॉर्म पर आ जायेंगे।
  • अब आपको इस फॉर्म को सारी पर्सनल जानकारी अच्छे से भरनी होगी और ये जानकारी भरकर आपको मांगे गए डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • अब यदि आपका फॉर्म ठीक होगा तो आपके पास बैंक के अधिकारी का फ़ोन आएगा और आपसे कुछ सवाल पूछेंगे वो बताकर आपका लोन अप्रूव्ड होने के लिए चला जायेगा।

B. ऑफलाइन आवेदन :-

  • Union bank se Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के Union bank की शाखा में जाना होगा।
  • अब आपको बैंक में जाकर बैंक के अधिकारी से पर्सनल लोन से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • अब लोन की सारी जानकारी लेने के बाद आपको बैंक के अधिकारी को सारे डॉक्युमेंट्स दिखाए।
  • अब बैंक के अधिकारी के द्वारा डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक लोन के आवेदन का फॉर्म दे दिया जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगानी होगी।
  • अब इसके बाद आपका लोन अप्रूव्ड होने पर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इस प्रकार आप इन दोनों विकल्प को चुनकर बहुत ही आसान ही तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Union bank के लोन के प्रकार :-

Union bank आपको कई प्रकार के लोन भी देता है उन लोन के प्रकार को हम आपको नीचे बताएंगे जो की निम्न है-

  • गृह लोन
  • वाहन लोन
  • एजुकेशन लोन
  • सम्पत्ति के पेटे लोन
  • पर्सनल लोन
  • चिकित्सकीय कार्यों हेतु लोन
  • पेंशनरों के लिए लोन

Read More

Union bank se Loan के बारे में लेखक का सुझाव :-

जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट में Union Bank se Personal Loan Kaise Le | यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? के बारे में बताया है। इससे आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। Union Bank se Loan लेकर आप अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन ले सकते है। Union Bank से वित्तीय सहायता लेकर आप अपने सपनो को भी पूरा कर सकते है। इससे लिए गए लोन पर आपको ज्यादा ब्याज भी नहीं देना होता है और उस लोन राशि को आप आसानी से वापस चुका भी सकते है। लोन राशि को समय पर चुकाने पर आपके लोन में भी बढ़ोतरी होती है और आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है। मेरा मानना यह है की अगर किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है तो वह Union Bank के द्वारा आसानी से लोन ले सकता है और अपनी आवश्यकता को भी पूरा कर सकता है।

Union bank se Loan के Customer Care Number :-

Union bank se Loan लेने के लिए जो भी ग्राहक लोन लेता है उसको अगर किसी भी प्रकार की असुविधा या कोई परेशानी होती है तो वो हमारे द्वारा बताये गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते है। Union bank के हम टोल फ्री नंबर आपको बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से अपनी समस्या का हल निकल सकते है। Union bank के कस्टमर केयर नंबर निम्न है-

  • टोल फ्री नंबर :- 1800222244, 18002082244
  • शुल्क नंबर :- 08061817110
  • NRI संबंधित नंबर :- +918061817110

Conclusion :-

हमने आपको आज के इस पोस्ट में बताया है की Union Bank se Loan Kaise Le | यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? हम आपसे आशा करते है की हमने जो भी जानकारी आपको बताई है वो आपके लिए लाभदायक होगी और आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Union Bank से आसानी से लोन ले सकते है। इन सभी जानकारी से आपको लोन लेने में कोई तकलीफ या कष्ट नहीं होगा। आपको Union Bank se Loan लेना है तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली में शेयर जरूर करें।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q. 1 – Union bank से आप कितने राशि तक लोन ले सकते है ?

Ans. ₹ 50,000 से ₹ ​​5 लाख तक

Q. 2 – Union bank से लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

Ans. ब्याज दरें 9.30% से 13.00% तक

Q. 3 – Union bank से कौन-कौन लोग लोन ले सकते है ?

Ans. सैलरीड पर्सन और सेल्फ-एम्प्लॉइड पर्सन और प्रोफेशनल्स पर्सन


Share this Article

3 thoughts on “Union Bank se Loan Kaise Le |यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?”

Leave a Comment