LIC Dhan Rekha Plan-863 Details in Hindi |LIC धन रेखा प्लान -863 की हिंदी में जानकारी

LIC Dhan Rekha Plan-863 Details in Hindi |LIC धन रेखा प्लान -863 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Dhan Rekha Plan-863 Details in Hindi, LIC धन रेखा प्लान -863 की हिंदी में जानकारी, What is LIC Dhan Rekha Plan? , LIC Dhan Rekha Plan Benefits , धन रेखा प्लान के लाभ

आज हम इस लेख में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्लान धन रेखा – 863 के बारे में पूरी चर्चा करेंगे ताकि इस प्लान से जुडी सभी बातें आपको अच्छे से समझ आये। यह प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम से 13 दिसंबर 2021 को मार्केट में लाया है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है की इस में मनी बैक राशि को sum assured में से कम नहीं करते है आपको maturity के समय 100 % sum assured मिलता है।

LIC धन रेखा प्लान क्या है ?- What is LIC Dhan Rekha Plan?

  • धन रेखा प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह प्लान एक non-participating प्लान है मतलब इस प्लान में किसी प्रकार का बोनस नहीं है, LIC का भविष्य में लाभ कम हो या अधिक पॉलिसी लेने वाले के बेनिफिट पहले ही फिक्स्ड हो जाएंगे।
  • धन रेखा प्लान सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है।
  • यह एक मनी बैक प्लान है मतलब बीमाधारक को एक निश्चित अंतराल में कुछ राशि मनी बैक के रूप में मिलेगी।
  • धन रेखा प्लान सिंगल और लिमिटेड प्रीमियम प्लान है।

धन रेखा प्लान की खास बाते- Key Points

1.Guaranteed Additions– यह प्लान बीमाधारक को Guaranteed Additions देने का आश्वासन देता है।

2. Life Coverage – इस प्लान में यह 125% की लाइफ कवरेज देता है। मतलब बीमाधारक जितने sum assured का बीमा प्लान लेता है उसका 125% की बीमाधारक की लाइफ कवरेज मिलेगी।

3. महिलाओं के लिए कम प्रीमियम– इस प्लान में महिलाओं को कम प्रीमियम की रेट मिलती है।

4.Best Money Back Plan – यह प्लान बीमाधारक को मनी बैक की सुविधा उपलब्ध करवाता है लेकिन इस प्लान में यह खास बात है की जितनी राशि मनी बैक के रूप में बीमाधारक को मिली है वह राशि sum assured में से कम नहीं की जाएगी बीमाधारक को 100% sum assured मिलेगा।

5. Premium Payment Option – धन रेखा प्लान में दो प्रकार के प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन मिलते है।

  • लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट (Limited Premium Payment) – इस ऑप्शन में बीमाधारक जितने पॉलिसी पीरियड का टर्म लेते है उसके आधे वर्षो तक प्रीमियम चुकाना होता है।
  • सिंगल प्रीमियमपेमेंट (Single Premium Payment) – इस ऑप्शन में बीमाधारक पॉलिसी का प्रीमियम एक साथ ही पॉलिसी लेते समय चूका सकता है।

LIC Dhan Rekha Plan Eligibility- धन रेखा प्लान योग्यता

LIC का धन रेखा प्लान बीमाधारक को 3 ऑप्शन में उपलब्ध है बीमाधारक अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकता है।

Option-1Option-2Option-3
Policy Period 20 Year30 Year40 Year
Minimum Age8 Year3 Year90 Days
Maximum Age55 Year45 Year35 Year
Minimum S.A2 Lakhs 2 Lakhs 2 Lakhs
Maximum S.ANo Limit No Limit No Limit
Premium Payment Term10 Year15 Year20 Year

Single Premium Payment Option – इस पॉलिसी प्लान में सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन भी उपलब्ध है इसके अंतर्गत आपको पॉलिसी लेते समय एक ही बार प्रीमियम पेमेंट करना होगा।

धन रेखा प्लान प्रीमियम पेमेंट मोड़- Premium Payment Mode

इस प्लान के अंतर्गत लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन में आपको 4 प्रकार के पेमेंट मोड़ मिलेंगे।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC Dhan Rekha Plan Benefits- धन रेखा प्लान के लाभ

  1. Death Benefit of Policy (मृत्यु लाभ)– यदि पॉलिसी टर्म के दौरान बीमाधारक के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो नॉमिनी को sum assured का 125% डेथ बेनिफिट और साथ में Guaranteed Additions का भुगतान मिलेगा।

2. Survival Benefit of Policy – जैसा की आपको पता है इस पॉलिसी में तीन ऑप्शन है और तीनों ऑप्शन के Survival Benefit अलग अलग है।

  • यदि बीमाधारक ने 20 वर्ष के पॉलिसी टर्म का चुनाव किया तो पॉलिसी टर्म के 10 वर्ष और 15वर्ष पुरे होने पर S. A का 10% बीमाधारक को Survival Benefit के रूप में मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक ने 30 वर्ष के पॉलिसी टर्म का चुनाव किया तो पॉलिसी टर्म के 15th, 20th, 25th वर्ष पुरे होने पर S. A का 15% बीमाधारक को survival Benefit के रूप में मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक ने 40 वर्ष के पॉलिसी टर्म का चुनाव किया तो पॉलिसी टर्म के 20th, 25th, 30th, 35th वर्ष पुरे होने पर S. A का 20% बीमाधारक को survival Benifit के रूप में मिलेगा।

3. Maturity Benefit – जब आपका पॉलिसी पीरियड पूरा हो जायेगा तब आपको maturity benefit मिलेगा जो की अपने जितना sum assured लिया था वो पूरा 100% मिलेगा और साथ में Guaranteed Additions भी मिलेगा।

Loan Facility in Dhan Rekha Plan- धन रेखा प्लान में लोन सुविधा

धन रेखा पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है।

  • Limited premium mode – इस मोड़ में बीमाधारक को लोन पॉलिसी पीरियड के 2 साल पूरा होने पर मिलते है।
  • single Premium mode – इस मोड में बीमाधारक को लोन पॉलिसी लेने के 3 माह बाद मिल सकता है।

Surrender of Policy – धन रेखा प्लान में सरेंडर

Limited premium mode – इस मोड़ में बीमाधारक पॉलिसी के 2 साल पुरे होने के बाद सरेंडर करवा सकते है।
single Premium mode – इस मोड में बीमाधारक पॉलिसी लेने के बाद कभी भी पॉलिसी को surrender करवा सकते है।

LIC Dhan Rekha Plan में Guaranteed Additions कैसे मिलेगा ?

  • Upto 5 year – मतलब 5 साल तक कोई भी Guaranteed Additions bonus नहीं मिलेगा।
  • 6 to 20 year – 50 Rs per 1000 Sum assured
  • 21 to 30 year – 55 Rs. per 1000 Sum Assured
  • 31 to 40 year – 60 Rs per 1000 Sum Assured

धन रेखा प्लान में रिस्क की शुरुआत कब होगी ?

आप यह जानते है की यह पॉलिसी बच्चों के लिए है तो जोखिम की शुरुआत कब से होगी यह जानना बहुत जरुरी है।

  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष या 8 वर्ष से अधिक है तो जोखिम की शुरुआत तुरंत हो जाएगी।
  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष से कम है तो बच्चे की उम्र 8 होने पर या पॉलिसी पीरियड 2 साल होने पर
  • दोनों में से जो जल्दी होगा तभी से जोखिम शुरू हो जायेगा।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *