ICICI Lombard Corona Kavach Policy Review

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Review |Corona Kavach Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ICICI Lombard Corona Kavach Policy के बारे में जो की Corona जैसी महामारी से सुरक्षा के लिए Best Health Insurance Policy है तो अगर आप भी 2023 में कोई Health Policy लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है आज के इस पोस्ट में हमने ICICI Lombard Corona Kavach Policy के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है जो एक Policy Holder को पता होनी ही चाहिए तो अगर आप भी यह health insurance लेना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy क्या है?

Corona Kavach Policy प्रमुख्तः COVID-19 जैसी महामारी से सुरक्षा हेतु लॉन्च किया गया है। यदि आप Covid 19 के hospital खर्चों से बचना चाहते हैं और चाहते है की ICICI Lombard Corona Kavach Policy आपकी Hospitalization Expenses को उठाए तो यह policy आपकी सभी प्रकार से जैसे Covid 19 Treatment, hospital room rent, nursing expenses, surgery Costs, Specialist Fees और भी बहुत कुछ तरीके से आपके और आपके परिवार को secure करता है। इस Insurance policy में आपको 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का sum insured मिल जाता है। तो आप अपने परिवार के जरूरत के अनुसार desired amount चुन सकते हैं। यदि आप alternative Treatments चाहते हैं तो Globally आपको Covid 19 के लिए Ayurveda, Unani, Siddha and Homeopathy (AYUSH) inpatient care treatment भी मिल जाता है।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Eligibility 

  • Corona Kavach Policy हेतु आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • Policyholder के पास health insurance हेतु सारी जरुरी दस्तावेज होनी चाहिए।
  • इस Insurance policy का लाभ केवल आपके Corona Diagnostic positive होने पर मिलता है।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Inclusions

  • Inpatient hospitalisation: Covid 19 positive होने पर आपके सारे hospitalisation Expenses जैसे: room rent, boarding और nursing expenses; medical practitioner, consultants और specialist fees; blood, oxygen, ventilator charges; surgical appliances; medicines और drugs; costs towards diagnostics, diagnostic imaging modalities, PPE Kit, gloves और mask आदि के खर्चे यह policy cover करती है।
  • Home Care Treatment: Covid 19 हेतु आपको अधिकतम 14 दिनों का Home Care Treatment दिया जाता है जो Doctors, Consultations, Paramedic Assistance, और Nurses की निगरानी में प्रदान किया जाता है।
  • ICU Costs: यह Policy ICU (Intensive Care Unit) और ICCU (Intensive Cardiac Care Unit) के Expenses को भी cover करती है।
  • Treatment For Comorbid Condition: Covid 19 से होने वाली किसी भी Comorbid Condition के लिए Treatment प्रदान किया जाता है।
  • Inpatient AYUSH Treatment: Covid 19 Diagnostic positive होने पर आपको world wide AYUSH Treatment भी प्रदान किया जाता है।
  • Post Hospitalization: Hospitalisation के 30 दिनों के बाद तक आपको Medical Expenses और Home Care Treatment प्रदान किया जाता है।
  • Hospital Daily Cash Cover: प्रतिदिन आपको 250 रुपए से 2,500 रुपए तक allowance दिया जाता है।
  • Ambulance Expenses: प्रति hospitalisation पर आपको 2000 रुपए तक road ambulance Expenses प्रदान किया जाता है।
  • Pre Hospitalisation: आपके Hospitalisation के 15 दिन पहले Medical Expenses और Home Care Treatment की सुविधा प्रदान की जाती है।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Exclusions 

  • Hospitalisation खर्च जो आप मुख्य रूप से diagnostic और evaluation के लिए करते हैं।
  • Diagnostic expenses जो आपके द्वारा किए Treatment में किए जाने से संबंधित नहीं हैं।
  • OPD खर्च।
  • Spas और Nature Cure Clinic पर होने वाला खर्च।
  • Dietary supplement और substances जो निर्धारित नहीं हैं।
  • भारत के बाहर उपचार में होने वाला खर्च।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Benefits

ICICI Lombard Corona Kavach Policy अपने policyHolders को कई प्रकार के benefits Offer करती है;

  • Covers Covid-19: यदि आप Covid-19 से diagnosed positive है तो यह policy आपको inpatient hospitalization expenses और home Care Expenses प्रदान करती है।
  • Flexible Policy Term Option: आपको policy term का विकल्प भी मिल जाता है आप अपने personal performance के आधार पर 3.5 माह (105 दिन), 6.5 माह (195 दिन), और 9.5 माह (285 दिन) के लिए policy ले सकते हैं।
  • Cashless Service: आपको इनके network के किसी भी हॉस्पिटल में cashless Hospitalization और home Care Service की सुविधा मिल जाती है।
  • Home Care Covered: इस policy में आपको home Care Treatment की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • Flexible sum insured: sum insured आपको अपने अनुसार flexible मिलता है।

ICICI Lombard Corona Kavach Policy Customer Care

इस ICICI Lombard Corona Kavach Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप नीचे दिए Contact Details से संपर्क कर सकते हैं;

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने जाना ICICI Lombard Corona Kavach Policy के बारे में को की coronavirus से आपके और आपके परिवार को सुरक्षित रखता है तो इस पोस्ट में हमनें इस Health Insurance Policy से संबन्धित उन सारी महत्तवपूर्ण बिंदुओं को cover की है जो इस health insurance Policy के बारे में Policy Holder को पता होनी चाहिए तो आज के लिए बस इतना ही मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको ICICI Lombard Corona Kavach Policy के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी। साथ ही इसी तरह की Loan, Insurance, Finance, Credit Card, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो Health Insurance लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Corona Kavach Policy के अन्तर्गत sum insured क्या है?

Policy Holder को 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक का sum insured मिलता है।

Q. 2. ICICI Lombard Corona Kavach Policy Claim लेने का process क्या है?

आप call, sms या email के माध्यम से insurance claim ले सकते हैं या ऑनलाइन भी नीचे दिए steps से Insurance Claim ले सकतें हैं
– Claim Intimation
– Claim Processing
– Claim Settlement

Q. 3. Tax Benefit के लिए कितना premium qualifies है?

आयकर अधिनियम की धारा 80D के तहत, आपको 25,000 रुपए तक deduction amount का allowed है। Senior Citizen के लिए अधिकतम 50,000 रुपए प्रति वर्ष है।

Read Also:Niva Bupa Senior First Insurance Plan Review | Niva Bupa Senior First Insurance Plan क्या है


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *