LIC Saral Jeevan Bima Plan-859 Benefits and All Details in Hindi

LIC Saral Jeevan Bima Plan-859 Benefits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के टर्म प्लान LIC Saral Jeevan Bima Plan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। एलआईसी सरल जीवन बीमा प्लान एक ऐसा टर्म प्लान है जिसको कम पढ़े लिखें व्यक्ति भी ले सकते है। सभी टर्म प्लान में एजुकेशन जरुरी होती है लेकिन इस प्लान में ऐसी कोई शर्त नहीं है। इस प्लान का टेबल नंबर 859 है। यह पूर्ण सुरक्षा टर्म प्लान है जो बीमाधारक नहीं रहने पर उसके परिवार की आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करता है।

LIC Saral Jeevan Bima Plan क्या है ?

  • यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह एक without profit प्लान है मतलब कम्पनी लाभों में कोई हिस्सेदारी नहीं होगी।
  • यह पूर्ण रूप से सुरक्षा वाला टर्म प्लान है।

LIC Saral Jeevan Bima Plan-859 Eligibility Conditions

Minimum age at entry18 Years
Maximum age at entry65 Years
Minimum Policy Term5 Years
Maximum Policy Term40 Years
Maximum age at Maturity70 Years
Minimum sum assured5 Lakhs
Maximum sum assured25 Lakhs

Options for Premium Payment

  • Regular Premium- इस ऑप्शन में बीमाधारक को रेगुलर प्रीमियम पेमेंट करना होता है।
  • Limited Premium Payment Term for 5 Years – इस ऑप्शन में बीमाधारक 10 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करता है।
  • Limited Premium Payment Term for 10 Years-इस ऑप्शन में बीमाधारक 10 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करता है।
  • Single Premium – इस ऑप्शन में बीमाधारक को एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

Premium Payment Mode

इस पॉलिसी में बीमाधारक के पास प्रीमियम भुगतान के 3 ऑप्शन उपलब्ध है।

  • Yearly
  • Half yearly
  • Monthly

Grece Period

ग्रेस पीरियड का मतलब होता है प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मिलना और ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी की फुल कवरेज रहती है।

  • इस पालिसी में Yearly और half Yearly मोड के लिए 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।
  • इस पॉलिसी में monthly मोड़ के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।

LIC Saral Jeevan Bima Plan Benefits

1. Maturity Benefits – इस प्लान में किसी भी प्रकार का Maturity बेनिफिट नहीं है क्योकि यह एक टर्म प्लान है और टर्म प्लान में सिर्फ डेथ बेनिफिट होता है।

2. Death Benefits – यह टर्म प्लान है तो बीमाधारक को अपने sum assured के अनुसार डेथ बेनिफिट मिलेगा लेकिन वह भी 45 दिनों के बाद सिर्फ दुर्घटना के केस में बीमाधारक को तुरंत डेथ बेनिफिट मिलेगा।

Suicide Exclusion

इस पॉलिसी के तहत अगर बीमाधारक शुरुआती 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो बीमाधारक को उसके पेमेंट किये हुए प्रीमियम का भुगतान होगा।

  • single premium mode के लिए 90% प्रीमियम वापस मिलेगा।
  • Other primium Mode है तो base प्रीमियम का 80% मिल जयेगा।

Waiting Period

इस पॉलिसी तहत 45 दिनों waiting Period भी है।

  • अगर बीमाधारक की डेथ 45 दिनों के भीतर किसी दूसरे कारणों से होती है तो बीमाधारक को किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं मिलेगा।
  • अगर बीमाधारक का डेथ क्लेम 45 दिनों में एक्सीडेंट की वजह से आता है तो बीमाधारक को क्लेम मिलेगा।

Policy Cancellation Value

इस पॉलिसी को किसी ने लिमिटेड और सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में लिया है तो वह इस पॉलिसी को cancel करके अपना प्रीमियम वापस ले सकता है।
लेकिन प्रीमियम बचे हुए पीरियड का 70% प्रीमियम ही वापस मिलेगा।

  • रेगुलर प्रीमियम के लिए किसी भी प्रकार की कोई Policy Cancellation Value नहीं है।

LIC Saral Jeevan Bima Plan Other Points

  • इस पॉलिसी में बीमाधारक को किसी भी प्रकार की सरेंडर की सुविधा नहीं मिलेगी।
  • इस पॉलिसी में बीमाधारकों को किसी भी प्रकार की लोन सुविधा नहीं मिलेगी।
  • इस पॉलिसी के तहत कोई भी राइडर्स उपलब्ध नहीं है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *