ICICI Lombard Saral Suraksha Bima

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Review | Saral Suraksha Bima Insurance Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Insurance Policy के बारे में जो की एक accidental death और  disablement cover Policy है तो अगर आप भी किसी ऐसे Health Policy को सर्च कर रहें है जो आपको ये coverage प्रदान करे तो आज का यह ऑर्टिकल पोस्ट सिर्फ आपके लिए है अतः इस Health Policy की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को शुरु से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima क्या है?

कभी भी आपके साथ कोई भी accidental events हो सकती है इसमें Diseases, extreme caution और care सम्मिलित नहीं है यह policy एक personal Accident Insurance policy है जो आपके और आपके परिवार को unfortunately हुए accident से financially support प्रदान करती है। यह policy आपको permanent total/partial disblement और accidental injury से covrage प्रदान करता है। साथ ही add on Benefit के रूप में आपके hospital expenses, education grand Cover आदि भी प्रदान करता है।

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Eligibility

आइए जानते हैं ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Insurance Policy हेतु कौन सी पात्रता Policy Buyer के पास होनी चाहिए:

  • इस Health Policy को लेने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास policy लेने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।
  • 45 वर्ष से अधिक के उम्र के Policy Buyer को policy लेने हेतु Health Care Treatment proof जमा करना पड़ता है।

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima क्यों खरीदें?

आइए जानते है की ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Insurance Policy को क्यों एक policyHolder को खरीदना चाहिए; 

  1. Lump-sum benefit pay-out: यह policy किसी accidental death और permanent total Disablement मामले पर बीमित व्यक्ति को sum insured का 100% तक प्रदान करता है।
  1. Sum insured up to ₹1 crore: यह Health Policy किसी भी unfortunate events पर आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है और बीमित व्यक्ति को अधिकतम 1 करोड़ तक sum insured उपल्ब्ध कराता है।
  • Reliable protection for savings: यह policy आपके किसी दुघर्टना मामले से हुए total Disablement पर जिसमे आप कोई भी काम करने में सक्षम नहीं होते आपको safeguard करता है और आप इस policy पर वापस आ सकते हैं। 

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Inclusions

इस health policy में सम्मिलित फिचर्स के बारे में जानते हैं;

  • Death: यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आपको policy sum insured का 100% तक दिया जाता है यह तभी लागू होता है जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु किसी injury या accident से हुई हो।
  • Permanent total disablement: यदि policy Holder किसी दुर्घटना के कारण permanent total Disablement से गुजर रहा होता है तो policy sum insured का 100% दिया जाता है। यह तभी applicable होता है जब व्यक्ती कोई भी काम करने में सक्षम नहीं होता उसने अपने दोनों आंख, पैर और हाथ खो दिया हो।  
  • Permanent partial disablement: यदि policyHolder किसी दुर्घटना से permanent partial disablement से जूझ रहा है तो policy sum insured का कुछ specific percentage दिया जाता है। जैसे 50% sum insured fix है hand loss पर और आपका thumb loss होता है तो आपको 25% तक sum insured मिल जाता है।

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Exclusions

आइए जानते है इस policy के अन्तर्गत क्या सम्मिलित नहीं है;

  • Hazardous sports, war, civil war और breach of law भी सम्मिलित नहीं है।
  • आंतरिक रूप से self injury (self defence के मामले में नहीं)
  • Alcohol और drug Abuse की स्थिति में।
  • किसी भी प्रकार की illegal act और किसी भी नियम के violation की स्थिति में।

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Insurance Add-on Covers

  • Temporary total disablement: यदि policyHolder किसी accident और sustain injury से जूझ रहा होता है तो उसे उसके काम की सुरक्षा के लिए compensation उपल्ब्ध कराया जाता है temporary रूप से जो की आपको quarterly intervals पर दिया जाता है।
  • Hospitalisation expenses due to accident: यदि policyholder Accident या hospitalized हो जाता है तो उसे मेडिकल expenses (sum insured का 10% तक) दिया जाता है इसमें सम्मिलित है room rent,surgeon’s fees, ICU charges, diagnostic costs और medicine costs.
  • Education grant: यदि Policyholder permanent total Disablement और death से जूझ रहा होता है तो एक बार sum insured के आधार पर educational grant 10% का दिया जाता है। 

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Claim Process

आप अपना Health insurance Claim नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं

  • Toll Free Number 1800 2666 पर कॉल करके
  • इनके official website www.icicilombard.com पर visit करके भी Claim ले सकते हैं।
  • Email के माध्यम से  ihealthcare@icicilombard.com

ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Customer Care Number

इस Health Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप इनके toll Free Number पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं या इस ICICI Lombard Saral Suraksha Bima से संबधित सवालों के लिए आप इन्हें ईमेल भी कर सकते हैं ये 24×7 आपको service प्रदान करती है नीचे contact Details दी गई हैं; 

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने जाना ICICI Lombard Saral Suraksha Bima Insurance Policy के बारे में मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस Health Policy से संबन्धित सारी जानकारियां मिल गई होगी तो अगर आप भी ऐसी हेल्थ policy चाहते है जो आपके accidental death और disablement से Coverage प्रदान करे तो किसका इंतजार कर रहे है अभी ऑनलाइन या ऑफलाइन इस health policy को खरीदे और अपने और अपने परिवार के Health को भविष्य के लिए secure करें। तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबंधित जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें और अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो Health Insurance लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. क्या ICICI Lombard Saral Suraksha Bima yojnna में Family members को add कर सकते हैं।

नहीं यह Health Insurance Family Floater विकल्प नहीं देता परन्तु आप sepratly अपने परिवार के सदस्यों के लिए policy खरीद सकते हैं।

Q. 2. आप अपना current Claim status कैसे check कर सकते हैं?

Claim status आप ऑनलाइन official वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं या sms या call के माध्यम से भी track कर सकते हैं।

Q. 3. ICICI Lombard Saral Suraksha Bima हेतु न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Policy खरीदने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक है।

Read Also:ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Review Hindi | Health Booster Plan क्या है


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *