ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आज हम आप सभी को ICICI Prudential Smallcap म्यूच्यूअल फण्ड के प्लान ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth की पूरी जानकारी बताएंगे। ICICI Prudential Smallcap म्यूच्यूअल फण्ड प्लान के और इसके रिस्क के बारे में बता रहे है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth क्या है ?

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth प्लान ये ICICI Prudential Smallcap म्यूच्यूअल फण्ड की Smallcap म्यूचुअल फंड योजना है। यह योजना 1 January 2013 को लॉन्च हुई थी। ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth के पास वर्तमान में 2022 तक 4388 करोड़ की सम्पति है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth Highlights Points :-

  • इस फण्ड में जोखिम बहुत ज्यादा है इसका मतलब यह है की इस फण्ड में नुकसान होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है।
  • यह फण्ड प्रमुखतया एक इक्विटी फण्ड है।
  • इस फण्ड में मिनिमम SIP 100 है और इसमें अधिकतम कि कोई सीमा नहीं है।
  • इस फण्ड में सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 से शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है।
  • इस फण्ड को 1 January 2013 में लाया गया था
  • भारत में इस फण्ड की 4th रैंकिंग है।
  • इस फण्ड में वर्तमान 2022 तक 4388 करोड़ की सम्पति है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth का उद्देश्य

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth का मुख्य उद्देश्य यह है की निवेशक ने जो पूंजी निवेश की है उसमे वृद्धि करना अर्थात निवेश की गयी पूंजी की बढ़ाना और निवेशक की दूसरी आय का स्त्रोत बनना। ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth का भारत में 4th स्थान है। इस फण्ड में निवेशक की निवेश की गयी पूंजी को इस तरह से यूज़ किया जाता है निवेशक को इससे अच्छा return मिल सके।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth Top Holding List :-

Stock NameSectorValue(Mn)
Rolex Rings Ltd.Auto ancillaries175.84 Cr.
INOX Leisure Ltd.Film production, distribution & exhibition158.68 Cr.
Multi Commodity Exchange Of India Ltd.Other financial services151.11 Cr.
Kei Industries Ltd.Cables – electricals144.37 Cr.
CCL Products (India) Ltd.Tea & coffee142.87 Cr.
Arvind Fashions Ltd.Industrial equipment140.01 Cr.
V-Mart Retail Ltd.Retailing135.47 Cr.
Krishna Institute Of Medical Sciences Ltd.Hospital134.39 Cr.
Cyient Ltd.It enabled services – software119.80 Cr.
Blue Star Ltd.Air conditioner113.30 Cr.

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth Expense Ratio कितना है ?

Expense ratio का मतलब यह है की एसेट मैनेजमेंट के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा एक वर्ष का शुल्क लिया जाता है एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा इस लिए गए शुल्क को Expense ratio कहा जाता है। ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth का Expense ratio 0.82 % with GST है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth में Entry और Exit Load कितना होता है ?

  • Entry Load का मतलब यह है कि यदि पहली बार कोई निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की कोई भी यूनिट खरीदता है तब उस टाइम एसेट मैनेजमेंट कम्पनियां जो शुल्क लेती है उसी शुल्क को Entry Load बोला जाता है।
  • Exit Load का मतलब यहाँ पर यह है कि निवेशक जब भी कोई म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को बेचता है तब उस समय जो भी चार्ज किया जाता है उसे Exit Load बोलते है। Exit Load सभी फण्ड के लिए भिन्न होता है। इस फण्ड में यह 1% होता है यदि इसे 1 वर्ष में sale किया जाता है तो।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth में Tax कितना है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth में हम जो निवेश करते है उस पर जो लाभ मिलता है उस लाभ पर सरकार द्वारा Tax लिया जाता है।

  • यदि एक साल के अंदर हमारे द्वारा निवेश की हुई राशि को अगर निकलते है तो उस राशि पर जो लाभ मिलता है उस लाभ का 15% Tax लगता है।
  • अगर हम एक साल के बाद हमारे द्वारा निवेश की गयी राशि को निकलना चाहते है तो उस राशि पर जो लाभ जो मिलता है उस लाभ का 10% Tax 1 lakh (लाख) से ऊपर की राशि पर लगता है लेकिन यह एक साल के अंदर ही होना चाहिए

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents) :-

हमारे द्वारा निवेश किये जाने वाले निवेश को किसी भी फण्ड में निवेश करने के लिए हमें अपनी पहचान और पता को verify करवाना होता है इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स को नीचे बताया गया है

पहचान प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • यूटीलिटी बिल
  • किराया / लीज एग्रीमेंट

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth में निवेश कैसे करें?

म्यूच्यूअल फण्ड में किसी भी निवेशक को निवेश करने के लिए 2 option होते है पहला वह online निवेश कर सकता है और दूसरा वह किसी एजेंट के द्वारा निवेश कर सकता है।

  • Online (ऑनलाइन) :- निवेशक ऑनलाइन निवेश करने के लिए ICICI Prudential Smallcap mutual fund की official website पर जा कर सकते है इसके अलावा अन्य website और app के माध्यम से भी इस म्यूच्यूअल फण्ड में invest कर सकते है।
  • Agent (एजेंट) :- अगर आपको ऑनलाइन निवेश करने में कठिनाई या किसी प्रकार की समस्या है तो आप किसी भी एजेंट के द्वारा भी निवेश कर सकते है। ये एजेंट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के 2 ऑप्शन देते है।

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth के फंड मैनेजर :-

Priyanka Khandelwal और Harish Bihani ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth के फण्ड के मैनेजर है इन दोनों के कैपिटल मार्केट में कई वर्षो का अनुभव है।

Priyanka Khandelwal

  • Priyanka Khandelwal June 2017 से लेकर अभी तक इस म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी हुई है।
  • Priyanka Khandelwal चार्टर्ड एकाउंटेंट और कंपनी सचिव हैं |

Harish Bihani

  • Mr. Harish Bihani ने finance में MBA किया है।
  • Harish Bihani इस म्यूचुअल फंड में शामिल होने से पहले एसबीआई म्यूचुअल फंड, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, सीआईएमबी सिक्योरिटीज आदि में काम कर चुके है।

Harish Bihani November 2018 से लेकर अभी तक इस म्यूच्यूअल फण्ड से जुडे हुए है|

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth Customer Care Number :-

ICICI Prudential Smallcap म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी कोई भी जानकारी या किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 200 6666 पर आप कॉल कर सकते है।

Conclusion :-

म्यूच्यूअल फण्ड में कोई भी निवेश करने से पहले सभी को म्यूच्यूअल फण्ड के जोखिम घटको की ध्यान से पढ़ या समझ लेना चाहिए। ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth की सभी जानकारी आम भाषा या सरल भाषा में समझने की कोशिश की है। हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट जरूर करे और हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े।

FAQ

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth के फण्ड मैनेजर कौन है ?

Priyanka Khandelwal और Harish Bihani

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth में मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना है ?

इस फण्ड में मिनिमम SIP 100, सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 है

ICICI Prudential Smallcap Fund Direct Plan Growth Customer Care Number

1800 200 6666

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *