Mobipocket Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Mobipocket ऐप के बारे में और कैसे mobipocket ऐप से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं । आज चाहे कोई व्यापारी हो या स्व रोजगार कभी न कभी किसी न किसी कारण से उन्हें अपनी वित्तीय सहायता या मेडिकल इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती ही है और ऐसे में आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है लेकिन इसमें लोन मिलने में काफी समय लगता है परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है दुनिया आज डिजिटलाइजेशन की तरह बढ़ रहा है वैसे ही हमारी जिंदगी आसान होती जा रही है आज आपको लोन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप केवल अपने मोबाइल से घर बैठे इंस्टेंट लोन ले सकते हैं । तो आज हम ऐसी ही एक ऐप के बारे में जानेंगे जहां से आप घर बैठे अपने मोबाइल से तुरंत लोन ले सकतें है उसका नाम है Mobipocket तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है की कैसे लोन हेतु आवेदन करते है ।
Table of Contents
Mobipocket Loan App क्या है?
Mobipocket विविध प्रकार के लोन उत्पादों वाला एक प्लेटफार्म है। Mobipocket सीधे उधार गतिविधियों में भाग नहीं लेता है, लेकिन केवल पंजीकृत गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (NBFC) या बैंकों को उपयोगकर्ताओं को उधार देने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इस कंपनी का प्राथमिक भागीदार एनबीएफसी – बाबा नानक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक कानूनी रूप से आरबीआई-पंजीकृत संस्थान है जिसके पास ऑनलाइन लोन सेवाओं का प्रचुर अनुभव है। इनका मुख्य भागीदार, आईसीआईसीआई बैंक, वित्तीय सेवाओं में विशिष्ट, एक बड़ा उपयोगकर्ता आधार वाला संस्थान है। यह ऐप mobipocket फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 7 मई 2022 से संचालित है । इसने लॉन्च होते ही तेजी से ग्रो किया और लोगों के लोन राशि उपलब्ध कराई।
Mobipocket App की विशेषताएं :-
- 5,000 से 60,000 रुपए तक का लोन।
- पेपरलेस ऑनलाइन एप्लीकेशन
- आवेदन प्रोसेस आसान और सहज
- अनेक ईएमआई विकल्प 3 महीने से 1 साल तक का।
- सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर
- आपके क्रेडिट का इंस्टेंट सत्यापन
- न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता
- यूजर फ्रेंडली इंटरफेस
- पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया
- घर बैठे इंस्टेंट लोन हेतु आवेदन
- बैंक जाने की जरूरत नहीं
- किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं ।
- कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन अप्रूवल ।
Mobipocket App Loan Details :-
Loan Amount : 5,000 रुपए से 60,000 रुपए तक।
Tenure : 3 माह से लेकर अधिकतम 12 माह तक।
Annual Interest Rate : 5% से 22% तक।
Processing Fees : 2% से 8% तक ।
Annual Percentage Rate(APR) : 10% से 26% तक ।
Mobipocket Loan App डाउनलोड कैसे करें?
Mobipocket ऐप को आप आसानी से प्लेस्टॉर से डाउनलोड कर सकते है । प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.2 स्टार की रेटिंग है यह ऐप वर्तमान में केवल एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है मुझे आशा है बाद में यह iOS के लिए भी आ जाएगा हम आपको अपडेट कर देंगे ।
Mobipocket App से लोन लेने हेतु योग्यता :-
1. भारतीय नागरिक हो जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
2. उसका आधार और पैन कार्ड वैध और unexpired हो।
3. सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
4. प्रति माह कोई स्थिर आय होनी चाहिए।
Mobipocket App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
- पहचान प्रमाण ( आधार कार्ड/ ड्रायविंग लायसेंस/वोटर आईडी )
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट पासबुक
Mobipocket App से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें :-
अगर आपको मोबीपॉकेट ऐप पर लोन लेने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इंस्टेंट लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
Step 1 – सबसे पहले ‘Play Store‘ से “Mobipocket” ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और सत्यापन के लिए सबमिट करें।
Step 3 – अब अपना बैंक खाता विवरण इनपुट करें।
Step 4 – लोन की रीयल-टाइम स्वीकृति।
Step 5 – तत्काल लोन स्वीकृति प्राप्त करें और आपके बैंक खाते में धन हस्तांतरित कर दिया जाता है।
Mobipocket App Customer Care Number :-
Mobipocket ऐप से लोन संबंधी या किसी अन्य प्रकार की समस्या या आपकी कोई प्रश्न है तो आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से कॉल के माध्यम से बात कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं ।
Customer Service Email : cs@mobipocket.in
Customer Service Number : 9594007709 / 9594007445
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना mobipocket ऐप के बारे में की कैसे आप mobipocket से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और एलिजिबिलिटी क्या है और भी बहुत कुछ तो मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में प्रोवाइड की गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपना क्रेडिट अप्लाई कर चुके होंगे अगर आपके इस ऐप से लोन लेने से सम्बन्धित या इस ऐप पर कोई प्रश्न है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन, फाइनेंस , इंश्योरेंस और मनी मेकिंग जैसी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और उपलब्ध जानकारी थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना नही भूले जो किसी अच्छे लोन प्लेटफार्म की तलाश में है और जिन्हे पैसों की जरूरत है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Mobipocket से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
Mobipocket ऐप पर न्यूनतम 5,000 रूपये से अधिकतम 60,000 रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं ।
Q. 2. Mobipocket ऐप में इंट्रेस्ट रेट क्या है?
Mobipocket पर इंट्रेस्ट रेट प्रति वर्ष 5% से 22% है जो आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है ।
Q. 3. Mobipocket App से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?
Mobipocket ऐप से 3 माह से लेकर 12 माह तक के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते है आसान ईएमआई के साथ ।
Read Also : Kissht App से लोन कैसे लें?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
1 thought on “Mobipocket Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?”