नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें ऑनलाइन के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे बैठे एलआईसी पॉलिसी के स्टेटस के बारे में जान सकते है। अपनी कई बार बीमाकर्ता को नहीं पता होता की उसके नाम पे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में कितनी पालिसी चल रही है तो एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें ऑनलाइन।
एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करें इसके लिए बीमाधारक को अपनी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन फील करनी होती है और उसके बाद उसका वह रजिस्टर्ड हो जाता है और उसकी सभी पॉलिसी डिटेल देख सकता है। एलआईसी पोर्टल पर एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें इसकी जानकारी की पूरी प्रोसेस हम निचे बता रहे है इस लिए हमारे इस लेख को अच्छी तरह से रीड करना।
एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें ?
दोस्तों जैसे कि आप सबसे पहले एलआईसी इंडिया की वेबसाइट को ओपन करे इसके लिए आपको जो भी ब्राउज़र उसे करते हैं वहां पर लिक india.in ऊपर टाइप करना पड़ेगा। एलआईसी india.in आप टाइप करके जो ही यहां पर प्रोसीड करते है वेब साइट ओपन हो जाएगी।
आप इस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको लॉगिन टू कस्टमर पोर्टल वाला ऑप्शन नजर आएगा। जैसे ही आप दोस्तों इसको प्रेस करते हैं तो आपके सामने जो है एक नया पेज ओपन होगा ।
जहां पर आपसे जो है पूछा जाएगा कि आप जो है नए यूजर है या ऑलरेडी रजिस्टर्ड यूजर है अगर दोस्तों आप लोग ऑलरेडी रजिस्टर्ड यूजर है तो हो सकता है ऑलरेडी मालूम होगा कि किस तरह से लॉगिन किया जाये।
जाहिर सी बात है कि आप एक नए यूजर है इसलिए आपको जो है इस पोर्टल में अपने आप को रजिस्टर्ड करना पड़ेगा। तो दोस्तों आपको Don’t have an account?Sign Up पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक फॉर्म आपके सामने नजर आएगी जहां पर आपसे जो है आपका पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा आपको अपना जो है इंस्टॉलमेंट प्रीमियम भरना पड़ेगा। एनुअल प्रीमियम बिना टैक्स के और मोबाइल नंबर डालें ईमेल आईडी करेक्टली फील करें पासपोर्ट नंबर और पैन कार्ड नंबर आप डाल सकते हैं।
प्रोसीड वाला बटन रहेगा आप उसे प्रोसीड वाले बटन को प्रेस करें जैसे ही प्रोसीड बटन को प्रेस करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर जो है आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना पड़ेगा। पासवर्ड भी अपनी चॉइस कर सकते हैं बस याद रहे दोस्तों की पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड में आप जो है से ही जो है पासवर्ड को एंटर करें और जो है सबमिट बटन को प्रेस करें ईमेल पर ईमेल आएगा।
जो मेल आएगा वह एक वैरिफिकेशन लिंक होगा उसको वेरीफाई करवाते ही आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जो है कंफर्म हो जाएगा। उसके बाद आप लॉगिन करके अपनी जो भी पॉलिसी है उसकी सारी डिटेल पता कर सकते है।
निष्कर्ष
आज हमारे इस लेख से आपको काफी मदद मिली होगी। हमने आपको बताया ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी सही लगी तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Read More
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी देंगी आपको 52 लाख का रिटर्न सिर्फ 231 रूपए रोजाना बचाये | बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 52 लाख
- एलआईसी का पैसा कैसे निकाले : अगर आपका अभी पैसा एलआईसी में फंसा हुआ है तो इस तरह निकले
- LIC धन वृद्धि प्लान 869: आपके भविष्य की सुरक्षित निवेश योजना
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।