Rupee Bus Loan App से लोन कैसे लेते है ?

Share this Article

JOIN US

हमे अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत तो होती है। आज के इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लगातार पैसो की कमी होती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रख कर आज कल कई लोन ऐप लॉन्च किये जा रहे है। इन लॉन्च किये जा रहे ऐप्स के कारण ही हमे किसी के आगे पैसो के लिए हाथ फ़ैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। व्यक्ति द्वारा किसी के सामने हाथ फ़ैलाने से कभी कभी उस व्यक्ति को निराश का सामना करना भी पड़ता है जिससे वो अपने काम को पूरा नहीं कर पाता या अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में कामयाब नहीं होता है। अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप एकदम सही जगह आ गए है। आज हम आपको ऐसे ही किसी app के बारे में आपको बताएंगे और आज का हमारे टॉपिक है Rupee Bus Loan App से लोन कैसे लेते है ? आज हम आपको इस आप से जुडी सारी जानकारी डिटेल्स से बताएंगे। हम आपको बताएंगे की आप Rupee Bus Loan App से लोन कैसे ले सकते है, Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है, Rupee Bus Loan App से कितना लोन मिल सकता है, Rupee Bus Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर देना होता है आदि जैसे चीज़ो को क्लियर करेंगे। अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने ग्रुप और फैमिली में जरूर शेयर करें।

Rupee Bus Loan App क्या है ?

  • Rupee Bus Loan App एक ऑनलाइन लोन ऐप है जिससे हर व्यक्ति घर बैठे लोन ले सकता है।
  • रूपी बस लोन ऐप को 8 नवंबर 2021 को लॉन्च किया गया था।
  • रूपी बस लोन ऐप को अब तक 10000 से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया जा चुका है।

Rupee Bus Loan App के लिए आवश्यक योग्यता शर्तें :-

रूपी बस लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है। इन योग्यताओं के बाद ही आपको लोन लेने में आसानी होती है। यह योग्यताएं हम आपको आगे डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है-

  • रूपी बस लोन ऐप से लोन लेने वाले व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • रूपी बस लोन ऐप से लोन लेने के लिए व्यक्ति को उम्र 18 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • रूपी बस लोन ऐप से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास एक आय का स्त्रोत होना चाहिए।
  • रूपी बस लोन ऐप से लोन के लिए व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • रूपी बस लोन ऐप से लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास एक एक्टिव बैंक अकॉउंट होना आवश्यक है।

Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-

Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लिए हर व्यक्ति के पास कुछ डॉक्युमेंट्स का होना आवश्यक है जिसके बाद आपको मिल जाता है। यह डॉक्युमेंट्स हम आपको नीचे डिटेल्स से बताने जा रहे है जो की निम्न है-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकॉउंट
  4. सैलरी स्लिप
  5. एड्रेस प्रूफ

Rupee Bus Loan App Se Loan Kaise Le ?

Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता है जिसके बाद ही आपको लोन मिलता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको ये आसान से स्टेप्स हम आपको आगे डिटेल्स से बताएंगे। ये आसान से स्टेप्स निम्न है-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Rupee Bus Loan App को इंस्टॉल करना है।
  • फिर इस ऐप के इनस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नम्बर डालकर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकरी भर देनी है।
  • बेसिक जानकारी के बाद आपको अपने अनुसार लोन की राशि को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपने KYC डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको अपने बैंक की सारी जानकारी भर देनी है।
  • अब ये सभी जानकारी भरने के बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
  • लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इस प्रकार आप हमारे द्वारा ऊपर बताये गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Rupee Bus Loan App से आसानी से लोन ले सकते है।

Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लाभ :-

Rupee Bus Loan App से लोन लेने पर हर व्यक्ति को कुछ लाभ भी मिलते है। इन लाभ के द्वारा व्यक्ति को लोन लेने में आसानी हो जाती है। इस ऐप के लाभ हम आपको अच्छे से समझाने जा रहे है जो की निम्न है-

  • Rupee Bus Loan App से अगर आप लोन लेते है तो आप इस ऐप से अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि ले सकते है।
  • Rupee Bus Loan App से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको समय अच्छा मिल जाता है।
  • Rupee Bus Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
  • Rupee Bus Loan App से लोन लेने पर आपको सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं होती है।
  • Rupee Bus Loan App से लोन लेने पर आपका लोन जल्दी ही अप्रूव्ड हो जाती है।
  • Rupee Bus Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।

Rupee Bus Loan App का loan Tenure (लोन अवधि) :-

जिस भी ऐप से हम लोन ले रहे है उस ऐप या बैंक से लिए गए लोन को वापस चुकाने के लिए कुछ लोन अवधि दी जाती है। आपको उस लोन अवधि के अंदर ही आपको उस लोन राशि को वापस चुकाना पड़ता है। इस लिए लोन लेने से पहले आपको लोन अवधि के बारे में जान लेना आवश्यक है। Rupee Bus Loan App से जो लोन लिया जाता है लोन की राशि को वापस चुकाने (Repayment) के लिए कुछ समय दिया जाता है वह समय है 95 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 365 दिनों का समय यानि की 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय मिल जाता है।

Rupee Bus Loan App का Loan Amount :-

जब भी हम किसी भी बैंक या ऐप से लोन लेते है तो उस ऐप के द्वारा कितना लोन अमाउंट दिया जायेगा इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए। Rupee Bus Loan App से आप 3000 से लेकर 200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। लोन की राशि व्यक्ति के मासिक आय, क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।

Rupee Bus Loan App के लोन का ब्याज दर :-

जब भी हम किसी भी ऐप से लोन लेते है तो सबसे पहले हम उसके ब्याज दर की बात तो करते ही है। हमे लोन राशि पर कितना ब्याज देना है इस बात को पहले ही पता कर लेने से कोई भी परेशानी नहीं होती है। यदि हम Rupee Bus Loan App के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको लोन भी जल्दी ही मिल जाता है और इस ऐप से लोन लेने में आपको ब्याज दर भी कम ही देना पड़ता है। Rupee Bus Loan App से लोन लेने पर उस लोन राशि 30% तक का वार्षिक ब्याज दर से ब्याज लिया जाता है।

Rupee Bus Loan App के बारे में लेखक के सुझाव :-

जैसा की हमने आपको आज के इस पोस्ट में Rupee Bus Loan App से लोन कैसे लेते है ? के बारे में बताया है। इस ऐप से आप आसानी से लोन ले सकते है। Rupee Bus Loan App से लोन लेकर आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है। इससे वित्तीय सहायता लेकर आप अपने सपनो को भी पूरा कर सकते है। इससे लिए गए लोन पर आपको ज्यादा ब्याज भी नहीं देना पड़ता है और उस लोन राशि को आप आसानी से चुका भी सकते है। लोन राशि को समय पर चुकाने पर आपके लोन राशि में भी बढ़ोतरी होती है और आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है। मेरा मानना यह है की अगर आपको जब भी कभी लोन की जरूरत पड़ती है तो वह Rupee Bus Loan App के द्वारा आसानी से लोन ले सकता है और अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकते है।

Read More

Rupee Bus Loan App का Customer Care Number :-

अगर आपको इस ऐप से सम्बंधित कोई भी परेशानी है या आपको इस ऐप से लोन लेने में कोई परेशानी आती है तो आप हमारे द्वारा बताये गए E- Mail Address पर मैसेज करके आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते है। लेकिन कभी कभी किसी व्यक्ति को लोन लेने में कई कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है जिससे कई व्यक्ति निराश भी हो जाते है तो ऐसे में व्यक्ति निराश न हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस app के E- Mail Address बताने जा रहे है और वो E- Mail Address निम्न है-

  • rupeebus.wecred@gmail.com
  • customerservice@rupeebus.com

Conclusion :-

हेलो दोस्तों जैसा की आज हमने आपको बताया है की Rupee Bus Loan App से लोन कैसे लेते है ? इस ऐप से जुडी हुई सारी जानकारी हमने आपको एकदम सरल, सटीक और सीधी भाषा में समझाने की कोशिश की है। हम आपसे यही आशा करते है की हमारे द्वारा जो भी जानकारी आपको बताई गयी है वो आपको अच्छे से समझ में आई होगी। आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को अपना कर इस ऐप से आप आसानी से लोन ले सकते है और आपको लोन लेने में कोई कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को अगर लोन की आवश्यकता है वो इस ऐप का उपयोग करके इस ऐप से आसानी से लोन ले सकते है और अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी जरूरतों को पूरा भी कर सकते है। अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने फ्रेंड्स और फेमिली में जरूर शेयर करें।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q. 1- Rupee Bus Loan App से लोन राशि कितनी ले सकते है ?

Ans. 3,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक

Q. 2- Rupee Bus Loan App के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. E- Mail Address :- rupeebus.wecred@gmail.com
customerservice@rupeebus.com

Q. 3- Rupee Bus Loan App के लोन की ब्याज दर क्या है ?

Ans.  30% तक का ब्याज


Share this Article

Leave a Comment