SBI Arogya Shield Plan Details in Hindi| SBI General and Health Insurance Mix Plan

SBI Arogya Shield Plan Details in Hindi| SBI General and Health Insurance Mix Plan

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज एसबीआई के एक ऐसे प्लान SBI Arogya Shield Plan के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है जो जीवन को सिक्योर करने के साथ साथ आपके हेल्थ इंश्योरेंस का भी फ़ायदा आपको दिलाने वाला है। एसबीआई आरोग्य शील्ड प्लान में आपको स्वास्थ्य बिमा कवर के साथ साथ आपको जीवन बिमा कवर की फुल गॉरन्टी की सुविधा के साथं ही अस्पताल में भर्ती होने पर यह आपको नगदीरहित भुकतान की सुविधा प्रदान करता है.

SBI Arogya Shield Plan प्लान क्या है ?

  • एक ही प्लान के अंदर स्वास्थ्य कवर के साथ साथ शुद्ध जीवन कवर
  • स्वास्थ्य कवर के लिए नगदीरहित भुकतान
  • धारा 80 सी के तहत जीवन बीमा प्रीमियम के भुगतान पर और धारा 10 (10डी) के तहत आय पर कर लाभ
  • काम से काम प्रीमियम भुकतान राशि
  • स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तहत बीमा राशि एक लाख,दो लाख व तीन लाख का विकल्प
  • जीवन बीमा कवर के तहत 5,00,000 रुपये से 25,00,000 रुपये तक का बीमा राशि कवर
  • एक सो इकतालीस दिन की देखभाल स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तहत कवर की जाने वाली प्रक्रियाएं।

एसबीआई आरोग्य शील्ड प्लान के लिए Eligibility Conditions

Eligibility CriteriaSection 1- Health insurance coverageSection 2 -Pure Term Life insurance Coverage
Min Age Entry 91 Days 18 years
Max Age Entry65 Days65 years
Min Policy Term1/2/3 Years5 years
Max Policy Term1/2/3 Years40 years
Premium Payment ModSingleRegular
Premium Payment FrequencySingleAnnual
Min Age MaturityLife Long on continuous renewals23 years
Max Age MaturityLife Long on continuous renewals70 years
Min -Max Sum Insured/AssuredRs.1,00,000;Rs.2,00,000;Rs.3,00,000Min. Rs.5,00,000 & Max. Rs.25,00,000 ( in multiples of Rs. 50,000)
Who Can be coveredPrimary insured i.e self+ spouse and up to 2 Dependent children The primary insured only

एसबीआई आरोग्य शील्ड प्लान के लाभ -Benefit of SBI Arogya Shield Plan

  1. दोहरी सुरक्षा – एसबीआई आरोग्य शील्ड में आपको स्वास्थ्य बिमा कवर के साथ साथ आपको जीवन बिमा कवर की फुल गॉरन्टी की सुविधा के साथं ही अस्पताल में भर्ती होने पर यह आपको नगदीरहित भुकतान की सुविधा प्रदान करता है. स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तहत बीमा राशि एक लाख,दो लाख व तीन लाख का विकल्प उपलब्ध है साथ ही जीवन बीमा कवर के तहत 5,00,000 रुपये से 25,00,000 रुपये तक का बीमा राशि कवर
  2. Affordability / सामर्थ्य
    इस प्लान के लिए जो प्रीमियम भुगतान किया जाने वाला है वह वहनीय है। स्वास्थ्य बीमा कवर के तहत प्रीमियम भुगतान सिंगल मोड में हर वर्ष नवीकरणीय है और जीवन बीमा कवर के तहत वार्षिक आधार पर पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित भुकतान देय है। इसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा दोनों के लिए प्रीमियम पर 5% की छूट भी उपलब्ध है
  3. अस्पताल में भर्ती होने का कवर
    इस प्लान के तहत आपको किसी भी प्रकार की मेडिकल आपात स्थिति होने पर अस्पताल से संबंधित विभिन्न खर्चों का कवरेज मिलता है वो निम्न है
  • 60 दिनों तक का पूर्व-अस्पताल में भर्ती खर्च
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 90 दिनों तक का खर्च व 141 दिन देखभाल प्रक्रियाएं
  • घरेलू अस्पताल में भर्ती होने की छूट
  • आउट पेशेंट इलाज

4 . जीवन बीमा के तहत मृत्यु लाभ
पॉलिसी अवधि के समाप्ति के बाद या फिर पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्घटना के कारण बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामित/लाभार्थी को मृत्यु पर बीमित राशि एकमुश्त प्राप्त होगी जो कि है

  • वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
  • मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों का 105 प्रतिसत
  • मृत्यु पर मिलने वाली फिक्स बिमा राशि
  • दुर्घटना के अलावा किसी अन्य किसी कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर, पॉलिसी अवधि के दौरान नामित या लाभार्थी को मृत्यु लाभ प्राप्त होगा, जो कि टैक्स को छोड़कर भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 100% के बराबर देय होगा।

Free Look Period & Cancellation in SBI Arogya Shield Plan

अगर बीमाधारक पॉलिसी की किसी शर्त से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

यदि बीमाधारक ने प्लान किसी बीमा एजेंट या बीमा ऑफिस से लिया है तो वह पॉलिसी को 15 दिन में वापस कर सकता है।

Period on RiskRate of premium refunded
Up to one months75% of annual rate
Up to three months50% of annual rate
Up to six months25% of annual rate
Exceeding six monthsNil


Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *