Virat Kohli Net Worth 2024 – दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर उनके फेन्स में उनकी निजी लाइफ को जानने के लिए उत्शुकता होती है इंस्टाग्राम पर कोहली के 261 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है कोहली के नेटवर्थ को लेकर यह खुलासा स्टॉक ग्रो ने अपने एक वीडियो में इसका खुलासा किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान का नेटवर्थ 1100 करोड़ रुपये हो गया है जो की दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है।
Table of Contents
Virat Kohli Net Worth 2024
2024 में Virat Kohli की नेट वर्थ लगभग $127 मिलियन (INR 1050 करोड़) है12. उनकी आय के प्रमुख स्रोतों में BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL कॉन्ट्रैक्ट, और विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट्स शामिल हैं।.
Virat Kohli की वार्षिक आय लगभग $33 मिलियन है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। वह दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं और केवल दूसरे एशियाई खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 100 ‘Highest-Paid’ एथलीट्स की सूची में शामिल हैं।
विराट कोहली क्रिकेटर
36 साल के विराट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए प्लस’ (A+) कैटेगरी में रखा है। जिसके मुताबिक उन्हें बोर्ड से सालाना सात करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई उन्हें 4 लाख रुपये देता है।
कमाई के मामले में कोहली भारत ही नहीं अपितु दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में कमाई के मामले में शीर्ष स्थान रखते है।
विज्ञापन से होती है विराट कोहली को ज्यादा कमाई:
Virat Kohli एक सफल खिलाडी होने के कारन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है जिसकी कारन उनके पास कई ब्रांड विज्ञापन हैं और वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। उनका अपना फैशन लेबल, रॉगन और चिसेल नामक जिम और फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला भी है।
Virat Kohli Instagram Earning
कोहली विज्ञापन दाताओं के चहेते हैं। वह 20 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं। विराट हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं। इस मामले में वह बॉलीवुड और खेल में सबसे आगे हैं। वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं।
ऑडी के ब्रांड अम्बेस्डर विराट कोहली:
विराट कई बड़ी कम्पनियों के ब्रांड अम्बेस्डर है जिनमे प्रमुख रूप से ऑडी कार है। इसके आलावा ONE 8 और फिलिप्स जैसी और भी कई प्रमुख कंपनियों के विज्ञापन करते है।
सोशल मीडिया के बादशाह हैं विराट कोहली:
अगर Virat कोहली को सोशल मीडिया के बादशाह कहा जाये तो इसमें कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होगी क्युकी विराट कोहली के आलावा ही शायद ही कोई भारतीय होगा जीसके पास विरा के जितने फॉलोवर्स होंगे यह कोहली की ख्याति ही है की एशियन गेम्स में कई सालो के बाद क्रिकेट को भी वापस शामिल किया गया है।
Read More…