Cash Bus Loan App

Cash Bus Loan App क्या है ? Cash Bus Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate में। आज के समय में हर व्यक्ति के पास जॉब है। जॉब होते हुए भी लोगो को लोन लेने की जरूरत होती है क्यों की जॉब से जो सैलरी मिलती है वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं होती है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगो को लोन लेने की जरूरत पड़ती है। सैलरी खत्म होने का पता ही नहीं चलता है। हर व्यक्ति को जीवन जीने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये है ऐसे ही एक ऐप के बारे में और आज का हमारा आर्टिकल है Cash Bus Loan App क्या है ? Cash Bus Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? आज हम आपको Cash Bus Loan App से रिलेटेड सभी टॉपिक्स को क्लियर करेंगे। हम आपको बताएंगे की Cash Bus Loan App से लोन कैसे ले सकते है, Cash Bus Loan App से आप कितना लोन ले सकते है, Cash Bus Loan App से लोन लेने पर ब्याज दर कितना देना होता है, Cash Bus Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है आदि जैसे कई टॉपिक्स को बताएंगे। Cash Bus Loan App से लोन लेना एक आसान प्रक्रिया है यह आसान प्रक्रिया हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे तो चलिए आज का हमारा आर्टिकल स्टार्ट करते है। अगर हमारा ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।

Cash Bus Loan App क्या है ?

CashBus Loan App भारत में आम लोगो को पर्सनल लोन देने वाली ऐप है। CashBus Loan App को 23 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया गया है। CashBus Loan App को Well Fin Securities Limited कंपनी ने लॉन्च किया गया था। यह App नौकरी पेशा वाले लोगो और जो स्वरोजगार वाले लोग है उनको लोन प्रदान करता है। इस CashBus Loan App से लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 21- 56 तक होनी चाहिए। लोन लेने वाले व्यक्ति के पास आय का अच्छा स्त्रोत होना चाहिए। CashBus Loan App से लोन लेने का पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है। आप लोग इस ऐप को Google Play Store से अब तक इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया जा चुका हैं। Google Play Store पर CashBus Loan App की रेटिंग 3.9 है।

Cash Bus Loan App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्ते :-

CashBus App से लोन लेने के लिए व्यक्ति को कुछ योग्यताओं का ध्यान रखना चाहिए। हमारे द्वारा जो भी योग्यताएं बताई जाएगी इन सभी का सही होने पर ही आपको लोन दिया जाता है। ये आवश्यक योग्यताएं निम्न है-

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से लेकर 56 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक एक्टिव बैंक अकॉउंट होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 720 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है।

Cash Bus Loan App से लोन कैसे ले ?

Cash Bus Loan App से लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए वो जो स्टेप्स है हम आपको यहां आगे बताएंगे। इस ऐप से लोन लेने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ता है आप उस परेशानी से न झूझे इसके लिए आपको हम आगे बताये जा रहे है जो की निम्न है-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store से Cash Bus Loan App को डाउनलोड करना होगा और इस ऐप को अपने मोबाइल में Install कर लेना होगा।
  2. उसके बाद अब आपको इस App को Open करना है और ये ऐप जो भी Permission App मांगेगा उसे allow करके Lets Start पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब यह आपकी Security के लिए आपको अपने पसंद का पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद आपको Send OTP वाले Option पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  5. अब आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप Cash Bus Loan App की Home Screen पर आ जायेंगे और फिर आपको Apply बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. अब यह ऐप अपनी पर्सनल जानकारी मांगेगा उसे आपको भरकर आपको Next पर क्लिक करना होगा।
  7. फिर इसके बाद यह ऐप आपको आपकी मासिक आय के अनुसार आपको बताएगा की आपको कितने अमाउंट तक का लोन मिल सकता है वह आपको स्क्रीन पर बताएगा और इसके बाद आपको Continue To Apply पर क्लिक करना होगा।
  8. अब यह आप आपसे कुछ डॉक्युमेंट्स मांगेगा आपको PAN कार्ड, फोटो और Address Proof जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर ID की फोटो को अपलोड करना होगा next बटन पर क्लिक करना होगा।
  9. अब आपको Verification के लिए Call आएगा और वो आपसे कुछ Basic Information पूछेंगे अगर आपके द्वारा बताई गयी Information से मैच हो जाती है तो आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है।
  10. अब आपको अपने Loan Agreement पर E-Sign करने होंगे और इसके बाद आपको 5 मिनट के बाद आपके नंबर पर SMS के द्वारा आपको बता दिया जायेगा।
  11. आपके बैंक अकॉउंट में आपको लोन की राशि को आसानी से Transfer कर दी जाती है।

इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गए इन esay से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस ऐप से लोन ले सकते है। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको कोई भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

Cash Bus Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents) :-

CashBus App से लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है। इन डॉक्युमेंट्स का सभी लोन लेने वाले व्यक्ति के पास हमारे द्वारा जो भी डॉक्युमेंट्स बताये जायेंगे वो होने चाहिए। आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  1. PAN कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ :- आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट
  4. फोटो
  5. सैलरी स्लिप

Cash Bus Loan App के लोन की विशेषताएं :-

CashBus App से लोन लेने के लिए आपको कुछ विशेषताओं का ध्यान होना अति आवश्यक है। इन विशेषताओं के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है। यह विशेषताएं निम्न है-

  • CashBus App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आप भारत में कहीं भी हो आप इस ऐप से लोन ले सकते है।
  • CashBus App से लोन के अप्रूव होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

Cash Bus Loan App से मिलने वाला लोन अमाउंट (Loan Amount) :-

आप सभी को बता दे की जब हम किसी भी ऐप से लोन लेते हैं तो आप सभी को यह पता होना चाहिए की वह ऐप आपको कितना लोन अमाउंट देंगे। इस बात को आपको पहले की कन्फर्म कर लेना होगा। CashBus Loan App से आप 1000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है। इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Cash Bus Loan App से लोन का Loan Tenure :-

जब हम किसी भी ऐप से लोन लेते है तो पहले ये पता करना चाहिए की हम जिस ऐप से लोन ले रहे है वो लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय देते है। इस बात को हमे पहले ही पता कर लेनी चाहिए। CashBus Loan App से लोन लेने पर वापस इस लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 91 दिन से लेकर 120 दिन तक यानि की आप 3 महीने से लेकर 4 महीने तक का समय मिलता है।

Cash Bus Loan App से लोन पर ब्याज दर :-

जब हम किसी भी ऐप से लोन लेने है तो पहले ये पता करना चाहिए की हम जिस ऐप से लोन ले रहे है वो लोन राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज दर लेगा। इस बात को हमे पहले ही पता कर लेनी चाहिए। व्यक्ति के द्वारा जो लोन लिया जाता है उस लोन की ब्याज दर व्यक्ति की जॉब, क्रेडिट स्कोर और मासिक आय पर निर्भर करती है। CashBus Loan App से लोन लेने पर लोन राशि पर 36 % तक का वार्षिक ब्याज लेते है।

Read More

Cash Bus Loan App के Customer Care Number :-

यदि आपको CashBus Loan App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने अपनी समस्या का हल निकाल सकते है या अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे नंबर पर कॉल करके अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है और आपकी समस्या का समाधान भी जल्दी किया जाता है। CashBus Loan App के कस्टमर केयर नंबर है – 9773895816, 9773895818, 9773895826, 9773895825 |

Cash Bus Loan App से लोन के बारे में लेखक का सुझाव :-

CashBus Loan App से लिया गया लोन एक सुरक्षित लोन होता है। इस लोन के बारे में मेरा यही सुझाव है की अगर किसी भी व्यक्ति को इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है तो वह CashBus Loan App से लोन आसानी से ले सकता है। इस लोन को आप विभिन्न कार्यो में उपयोग कर सकते है। किसी न किसी व्यक्ति को लोन की आवश्यकता तो होती ही है तो वह इस ऐप से लोन ले सकता है। CashBus Loan App से लोन लेने का तरीका ऑनलाइन और आसान है। इस लिए किसी भी व्यक्ति को लोन लेना है तो वह इस ऐप से आसानी से लोन ले सकता है। यह ऐप कम ब्याज दर पर लोन देता है।

Conclusion :-

हमने आपको अपने आज के इस आर्टिकल में बताया है की आप Cash Bus Loan App क्या है ? Cash Bus Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? हमारे द्वारा बताई गयी बातें आपको जरूर समझ में आई होगी इस बात की हम आपसे आशा करते है। जिस भी व्यक्ति को instant loan की आवश्यकता होती है वह व्यक्ति Cash Bus Loan App से आसानी से लोन ले सकता है और अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकता है। आज कल की इस लाइफ में हर दूसरे व्यक्ति को लोन की जरूरत तो होती ही है और लोन नहीं मिल पाने के कारण उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे लोग इन समस्याओं से ना झूझे इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से आप इस ऐप से इंस्टेंट लोन ले सकते है। जिस भी व्यक्ति को इंस्टेंट लोन चाहिए वे हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ये आपके लिए अच्छी साबित होगी। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q 1. CashBus Loan App को कब लॉन्च किया गया था ?

Ans. 23 अक्टूबर 2019

Q 2. CashBus Loan App से लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

Ans. उम्र 21- 56 तक

Q 3. CashBus Loan App से कितना लोन ले सकते है ?

Ans. 1000 से लेकर 60000 तक


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *