Hangzhou Asian Games नीरज के भालाफेंक ने विवरशिप के मामले में सबको पछाड़ा

Hangzhou Asian Games: नीरज के भालाफेंक ने विवरशिप के मामले में सबको पछाड़ा

Share this Article

JOIN US

Hangzhou Asian Games- जैसा की आप सब लोगो को पता है की देश में जो क्रेज क्रिकेट को लेकर है वह शायद ही किसी खेल के प्रति हो लेकिन आपकी इस धारणा को गलत शाबित किया है हाल ही में सम्पन्न हुए हांगझाऊ एशियन गेम में यह धारणा टूटती दिखाई दी। हांगझाऊ में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल को क्रिकेट से कहीं अधिक लोगों ने टेलीविज़न पर देखा।

एशियन गेम का आयोजन हर चौथे साल को एशिया के एथिलीटो के बिच करवाया जाता है इनका आयोजन एशिया ओलंपिक परिषद (OCA ) द्वारा करवाया जाता है ।

भालाफेंक के इस महा मुकाबले में फाइनल मैच में नीरज और जेना की जोड़ी का दबदबा रहा। नीरज और जेना के फाइनल मैच के प्रदर्शन की बात की जाये तो इनके प्रदर्शन को 1.33 मिलियन लोगो ने देखा। जेना ने नीरज को यहाँ कड़ी टक्कर दी थी। नीरज ने 88.88 मी व जेना ने 87.54 मी थ्रो किया था।

Asian Games 2023 held in which country:

19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक हांगझू, चीन में आयोजित किए गए थे। कुल 45 ओलंपिक खेलों और 61 विषयों में 45 देशों और क्षेत्रों के 11,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था।

Hangzhou Asian Games cricket:

एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार उतरी थी और उसने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान भारत और नेपाल के बीच क्वार्टरफईनल मुकाबले को 1. 24 मिलियन यानी लगभग 12.50 लाख के आस पास लोगो ने देखा था, जो व्यूवरशिप के मामले में दूसरे नम्बर पर था।

Read More…Himachal Pradesh Cricket Association Stadium (HPCA) दुनिया के सबसे खूबसूरत स्‍टेडियम में से एक


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *