HDFC Freedom Credit Card

HDFC Freedom Credit Card Review | HDFC Freedom Credit Card Apply

Share this Article

JOIN US

HDFC Freedom Credit Card Review: दोस्तों क्या आप भी HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है अपने फैननेशियल उपयोग के लिए और आप HDFC Bank Freedom Credit Card के बारे में सर्च कर रहे है तो आप आप बिलकुल सही जगह पर है हमने आज के इस आर्टिकल में HDFC Freedom Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है अगर आप इस कार्ड को लेना चाहते है तो पूरी ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस हमने बताया है साथ ही इस कार्ड के चार्जेस, इंट्रेस्ट रेट , बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में भी बताया है साथ ही कार्ड हेतु कौन सी पात्रता आपके पास होनी चाहिए तो यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

HDFC Freedom Credit Card apply (HDFC Freedom Credit Card के लिए आवदेन कैसे करें)

Freedom Credit Card के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिए स्टेस को फॉलो करें;

Step 1. सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाइए।

Step 2. अब क्रेडिट कार्ड के लिस्ट से HDFC Freedom Credit Card को चुने और उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।

Step 3. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप करना है और सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि इंटर कर गेट ओटीपी पर क्लिक कर अपने नंबर को वेरिफाई कर लें आप pan card द्वारा भी यह कर सकते हैं।

Step 4. इसके बाद अगले चरण में अपने जरूरत और योग्यता अनुसार अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड का चयन करें।

Step 5. फिर अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूप्शन, एड्रेस, इनकम प्रूफ आदि जैसी जानकारियां दर्ज करके कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।

Step 6. लॉस्ट स्टेप में आप अपनी केवाईसी संबंधी दस्तावेज अपलोड करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।

बैंक आपके एप्लीकेशन की समीक्षा कार्य है जिसके बाद आपके दस्तावेज सही होने पर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आपको credit Card के लिए अप्रूवल देता है। और अप्रूवल के बाद आपके स्थायी पते पर क्रेडिट कार्ड आपको पोस्ट के माध्यम से भेज देता है से 1 हफ्ते के अंदर।

HDFC Freedom Credit Card benefits and Features

  • Rewards: आपके प्रत्येक 150 रुपए के खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिल जाता है। 25x तक रिवार्ड प्वाइंट बर्थडे पर स्पेंड करने पर । डायनिंग/ ग्रॉसरी/ मूवी/ रेलवे/ आदि पर स्पेंड पर 5x रिवार्ड प्वाइंट और 10x रिवार्ड प्वाइंट payZApp और SmartBuy पर स्पेंड करने पर।
  • Gift Vouchers: साल में अधिकतम 90,000 रुपए तक स्पेंड करने पर 1000 तक का गिफ्ट वाउचर मिल जाता है।
  • Welcome and renewal Benefits; 500 reward प्वाइंट मिल जाता है।
  • Fuel Surcharge Waiver: 400 रुपए से 5000 रुपए तक के ट्रांसेक्शन पर 250 रुपए तक छुट और 1% अधिभार छूट।
  • Add-on-card: फ्री में परिवार की 3 सदस्यों को ऐड कर सकतें हैं।
  • Zero liability Fees और सुरक्षित ट्रांसेक्शन

HDFC Freedom Credit Card Eligibility

निम्न लिखित पात्रता Freedom Credit Card हेतु आपके पास होनी जरूरी है आवेदन से पहले अपने लिए इन पात्रता को जरूर जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें;

  • आवेदक एक भारतीय वेतनभोगी या स्व रोजगार हो।
  • वेतनभोगी आवेदक की आयु क्रेडिट कार्ड के लिए 21-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्व रोजगार आवेदक की आयु क्रेडिट कार्ड के लिए 21-65 वर्ष के बीच हो।
  • वेतनभोगी आवेदक की ग्रॉस मंथली इनकम 12,000 रुपए या उससे अधिक होना चाहिए।
  • स्व रोजगार की इनकम (ITR) 2 लाख रुपए प्रति वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सेल्फ आटेस्टेड KYC documents उपलब्ध होना चाहिए।

HDFC Freedom Credit Card Required Documents

कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जो केवाईसी सत्यापन के लिए आवेदन प्रोसेस में आपको सबमिट करने की जरूर होती है जिसके सत्यापन ही बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है आइए जानते है वह। डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं;

  • Applicant’s Identity Proof (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • Applicant’s Income Proof (रीसेंट बैंक स्ट्समेंट, सैलरी सर्टिफिकेट, पे स्लिप, ITR (Income Tax Return)
  • Applicant’s Address Proof (वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस आदि)
  • Applicant’s Passport size photo
  • Application Form

HDFC Freedom Credit Card charges and Interest Rate

आइए जानते है क्या क्या चार्जेस आपको इस क्रेडिट कार्ड पर पे करना होता है साथ में इस कार्ड पर लगने वाले इंट्रेस्ट रेट के बारे में 

  • HDFC Freedom Credit Card annual fee: 500/- रूपये + GST
  • Renewal Membership Fees: 500 रुपए/- + GST
  • Cash Advance Fees: 2.5% के साथ न्यूनतम 500 रुपए आपके पैसे विड्रॉल पर।
  • HDFC Freedom Credit Card Interest Rate: क्रेडिट कार्ड पर आपको मासिक 3.49% का इंट्रेस्ट रेट देना होता है और यदि आप Fixed Deposit पर कार्ड लेते है तो आपको 1.99% का इंट्रेस्ट रेट पे करना होता है ।
  • Interest Free Period: क्रेडिट कार्ड के खरीदी के 50 दिनों तक का आपको इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है। 

HDFC Freedom Credit Card Customer Care Number

अपनी समस्या के समाधान के लिए आप इनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से कॉल के माध्यम से या लाइव चैट के माध्यम से आसानी से संपर्क कर सकते है ये 24X7 उपलब्ध रहते है नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है;

Toll Free Number: 1860 425 1188

Official website: www.hdfcbank.com

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों मुझे उम्मीद हैं इस आर्टिकल पोस्ट से आपको HDFC Freedom Credit Card के बारे में संपूर्ण जानाकारी मिल गई होगी साथ ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर पाए होंगे अगर आपके इस से संबंधित कोई भी सवाल या समस्या है तो आप हमें कॉमेंट सेक्शन में बता सकते है और इसी तरह की जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग आदि के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है और अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं जिन्हे इस तरह की जानकारी पढ़ना पसंद है तो मिलते है अगले आर्टिकल पोस्ट पर तब तक के लिए अलविदा।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. HDFC Freedom Credit Card limit increase कैसे करें।

अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट इंक्रीज करने के लिए आप आप अंक में आवेदन जमा कर सकते है या फिर डायरेक्ट कॉल पर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Q. 2. HDFC Freedom Credit Card application status Check कैसे करें?

अपने कार्ड की एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए आप HDFC के वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर ट्रैक एप्लीकेशन के ऑप्शन पर जा सकते है या कस्टमर केयर से बात कर भी अपने कार्ड की स्थिति जान सकते हैं।

Q. 3. HDFC Freedom Credit Card limit क्या है?

क्रेडिट कार्ड की बैलेंस जितना हम उस कार्ड से खर्च कर सकते है उसकी क्रेडिट लिमिट होती है।

Read Also: HDFC Millennia Credit Card Review | HDFC Millennia Credit Card Apply Online


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *