How to Earn Money From Cashkaro | Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं?

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं?|How to Earn Money From Cashkaro

Share this Article

JOIN US

Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आज हम इंटरनेट के युग में है और डिजिटलाइजेशन भी बढ़ रहा है और लोग आज अपनी मन पसंद चीजों की शॉपिंग ऑनलाइन घर बैठे करना पसंद कर रहे हैं ऐसे में बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग/ई कॉमर्स प्लेटफार्म है जैसे myntra, amazon, Flipkart, ajio आदि जहां से लोग रोज शोपिंग कर रहे है लेकिन क्या हो की आप शोपिंग के साथ उससे अतिरिक्त कैशबैक और पैसे भी कमाए अगर आप भी किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश में है जिससे आप शोपिंग पर रियल कैशबैक अर्न करें तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज हम एक ऐसे ही ऐप लेकर आए है जहां ऑनलाइन शापिंग पर आप पैसे कमा सकते है जिसका नाम है Cashkaro । तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की Cashkaro क्या है इसके फिचर्स क्या है यह काम कैसे करता है और भी बहुत कुछ तो लास्ट तक आर्टिकल को जरूर पढ़ें ।

Cashkaro App क्या है?

Cashkaro भारत की सबसे बड़ी कैशबैक और कूपन साइट और एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करके आपको भारत में किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर विशेष कैशबैक और सर्वश्रेष्ठ कूपन कोड प्राप्त कर सकते हैं और हर साल 50,000 रुपये से अधिक आसानी से अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पर बचा सकते हैं, और यह 100% मुफ़्त है। इस कंपनी के फाउंडर रोहन भार्गव है जो की इस एप्लीकेशन को 1 जून 2018 से संचालित कर रहे है इस ऐप पर आपको सारी ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट की लिस्ट मिल जाती है आपको बस इस ऐप पर जाकर जिस भी शॉपिंग साइट से आप प्रोडक्ट खरीदना चाहते उसे सलेक्ट करना होता है फिर आप उस साइट में रिडिरेक्ट हो जाते है और उस शोपिंग पर आपको एक्स्ट्रा कैशबैक मिलता है जिसे आप सीधे अपने खाते में टारंसफ कर सकते हैं। 

Cashkaro App के फिचर्स :-

★ उच्चतम कैशबैक गारंटी: 30% तक कैशबैक डील पाएं ।

 ★ रियल कैशबैक: अपने बैंक खाते में या Amazon/Flipkart गिफ्ट कार्ड के रूप में पैसे ट्रांसफर करें ।

 ★ कूपन कोड पर 75% तक की छूट: 50,000 से अधिक कूपन सूचीबद्ध

 ★ मूल्य तुलना: मोबाइल, लैपटॉप, किराने का सामान, डायपर और अधिक के लिए साइटों पर सबसे कम कीमत पाएं

 ★ सर्वोत्तम सौदों की गारंटी: यदि आप एक बेहतर सौदा पाते हैं, तो आप इसे हरा देंगे ।

 ★ सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइटें: 1,500 से अधिक भागीदार जहां आप EXXXTRA कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं

 ★ सर्वश्रेष्ठ रेफ़रल: मित्रों को आमंत्रित करें और हमेशा के लिए अर्जित कैशबैक का 10% पाएं ।

 ★ सबसे तेज़ ट्रैकिंग: खरीदारी करने के 60 सेकंड बाद तेज़ी से ट्रैकिंग करें।

★ कैशबैक को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं ।

Cashkaro App Download कैसे करें?

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जहां इस एप्लीकेशन के 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और 3.9 स्टार की रेटिंग है यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों केलिए उपलब्ध है ।

Cashkaro App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Cashkaro ऐप में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है अगर आपको रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी हो रही है तो आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्टर हो सकतें है जो नीचे दिया गया है

Step 1 – सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके ओपन करें ।

Step 2 – ओपन करने पर आपको लॉगिन/साइन अप का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें । रजिस्टर करने के लिए आप फेसबुक और ई मेल का उपयोग भी कर सकते हैं ।

Step 3 – अब आप अपने मोबाइल नंबर को इंटर करके ओटीपी डाल कर वेरिफाई कर लें ।

Step 4 – इसके बाद आप सफलतापूर्वक इस ऐप पर रजिस्टर हो जायेंगे ।

Cashkaro कैसे काम करता है?

अगर आप एक्स्ट्रा कैशबैक अर्जित करना चाहते हैं, तो बस इन सरल स्टेप्स का पालन करें:

Step 1 –  ऐप पर लॉग इन करें: लॉगिन करें या कैशकरो से मुफ्त में जुड़ें ।

Step 2 – क्लिक आउट करें: कैशकरो ऐप से, आप जिस ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर खरीदारी करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें ।

Step 3 – दुकान: यह आपको शॉपिंग साइट पर पुनर्निर्देशित करते हैं। अब हमेशा की तरह खरीदारी करें ।

Step 4- कैशबैक कमाएं ऑनलाइन साइट आपके ऑर्डर के लिए Cashkaro आपको एक शुल्क का भुगतान करती है जिसे आप कैशबैक के रूप में प्राप्त करते हैं ।

Step 5 – भुगतान प्राप्त करें यह कैशबैक वास्तविक धन है जिसे आप अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं ।

Cashkaro से पैसे कैसे कमाएं :-

Cashkaro ऐप से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं :

  1. Online Shopping करके :- ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको कैशबैक तो मिलता ही है आपको यहां इंडिया की लगभग सारी शॉपिंग साइट जैसे amazon, Flipkart, ajio, myntra आदि मिल जाती है जहां से आप ऑनलाइन शापिंग पर 5% से 15% तक का कैश बैक कमा सकतें हैं ।
  1. Refer करके :- इस ऐप पर आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके भी अच्छी कमीशन कमा सकतें हैं । इस ऐप को रेफर करने पर आपको 10% का कमीशन मिलता है रेफर करने के लिए आप रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर जाएं और विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक पर इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

निष्कर्ष :-

Cashkaro ने अब तक कैशबैक में 150 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है ।

Cashkaro का उपयोग करके आप अपनी ऑनलाइन खरीददारी पर हर साल लगभग 50,000 रुपये बचा सकते हैं तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं अभी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पर रियल कैशबैक कमाएं । इस पोस्ट में हमने आपको Cashkaro के बारे में लगभग सारी जानकारी प्रोवाइड की है और मुझे आशा है सारी जनक्रि आपको अच्छे से समझ आई होगी अगर आपको इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन , कैशबैक क्लेम करने या withdrawal करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही इस ऐप के बारे में आपके क्या सुझाव है हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन शॉपिंग कर कैशबैक कमाना चाहते हैं ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. Cashkaro Customer Care Number क्या है?

इस ऐप पर आपको लाइव चैट का विकल्प मिल जाता है जहा से आप किसी भी प्रकार के समस्या या प्रश्न के लिए इनसे कांटेक्ट कर सकते है या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी कांटेक्ट कर सकते हैं :

www.cashkaro.com

Q. 2. Cashkaro से न्यूनतम कितने रुपए से Withdrawal ले सकते है?

Cashkaro ऐप से न्यूनतम 250 रुपए से withdrawal ले सकते है जो सीधे आपके अकाउंट में कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर कर दी जाती है ।

Q. 3. Cashkaro ऐप के फाउंडर और को-फाउंडर कौन हैं?

Cashkaro इंडिया की ही कंपनी है जिसके फाउंडर रोहन भार्गव और को फाउंडर स्वाति भार्गव है।

Read Also : Shopsy App se paise kaise kamaye | Shopsy से पैसे कैसे कमाएं?


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *