Diners Club Privilege Credit Card review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे HDFC Diners Club Privilege Credit Card के बारे में इसके, चार्जेस इंट्रेस्ट रेट, फिचर्स और बेनिफिट्स, पात्रता, और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ये सारी जानकारी तो यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो यदि आप भी HDFC बैंक के इस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो पूरी प्रॉसेस बताई गई है फॉलो जरूर करें इस पोस्ट को और आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
HDFC Diners Club Privilege Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Diners Club Privilege Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुड़े सारी जरूरी स्टेप्स नीचे बताई गई है। ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है आप कुछ ही स्टेप्स में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है;
Step 1. सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाइए।
Step 2. अब क्रेडिट कार्ड के लिस्ट से lifestyle Cards में HDFC Diners Club Privilege Credit Card को चुने और उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर Get OTP के बटन पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल को वेरिफाई कर लें आप Pan Card या आधर कार्ड द्वारा भी यह कर सकते हैं।
Step 4. अब आप उस क्रेडिट कार्ड का चयन करे जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
Step 5. और अपनी पर्सनल डिटेल,ऑक्यूप्शन और एड्रेस डीटेल जैसी जानकारियां दर्ज करें और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
Step 6. अब अंतिम चरण में आप अपनी सारी KYC documents अपलोड करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।
आवदेन के सबमिट होने के बाद बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करता है और आपके दस्तावेज सही होने पर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर आपको credit Card के लिए अप्रूवल देता है और अप्रूवल के बाद आपके स्थाई पते पर क्रेडिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से भेज देता है 7 से 10 दिनों के अंदर में।
Diners Club Privilege Credit Card Benefits and Features
- Welcome Benefits: अमेजन प्राइम, डाइनआउट पासपोर्ट, एमएमटी ब्लैक, पर complimentory एनुअल मेमेबरशीप अवेल कर सकते हैं और 90 दिनों तक 75000 रुपए के स्पेंड पर पहले साल फीस रिलाइजेशन।
- Milestone Benefits: BookMyShow पर 1 महीने का मेंबरशिप, और 500 रुपए का वाउचर प्रत्येक माह 40,000 के स्पेंड पर।
- Travel Benefits: भारत के 150+ होटल, एयरलाइन और फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
- Wellness Benefits: आकर्षक डिस्काउंट leading spas,Salons, Gym और अन्य वेलनेस रिट्रीट पर।
- Dining Privilege: 2 गुना तक हफ्ते में साप्ताहिक वीकेंड।
- Interest Free Credit Period: क्रेडिट कार्ड खरदीने के 50 दिनों के भीतर क्रेडिट पीरियड जिसमे कोई इंट्रेस्ट नहीं लगता।
- Foreign Currency Markup: सभी फॉरेजिन करेंसी स्पेंड पर 2% तक का छूट।
- Revolving Credit: नॉमिनल इंट्रेस्ट रेट पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का फिचर।
- HDFC Diners Club Privilege Credit Card lounge access: 12 कंप्लीमेंट्री एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस भारत के 1000 से भी अधिक लाउंज एक्सेस का बेनिफिट और ऐड ऑन कार्ड का बेनिफिट।
- HDFC Diners Club Privilege Credit Card Reward points: प्रति 150 रुपए के रिटेल खर्च पर 4 रिवार्ड प्वाइंट और smart buy से स्पेंड करने पर 10 गुना तक रिवार्ड प्वाइंट।
- Fuel Surcharge Waiver: सभी फ्यूल स्टेशन में 1% का अधिभार छूट (न्युनतम 400 रुपए तक के ट्रांसेक्शन पर अधिकतम 500 रुपए का कैशबैक)
- Insurance/Comprehensive Protection: एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर 1 करोड़ रुपए तक, इमरजेंसी ओवरसीज हॉस्पिटलाइजेशन पर 25 लाख, ट्रैवल इंश्योरेंस कवर 50,000 रुपए तक और 9 लाख रूपये तक का क्रेडिट लिबालिटी कवर मिल जाता है।
- Annual Spend Based Benefits: वार्षिक एनिवर्सरी में 5 लाख तक के स्पेंड पर कम्लोमेंट्री एनुअल मेंबरशिप अमेजन प्राइम, डाइनाउट पासपोर्ट, MMT ब्लैक, टाइम्स प्राइम आदि के फायदे।
- Renewal Offer: 12 माह के अंदर 3 लाख तक के स्पेंड पर रिन्यूअल फीस में छूट मिलती है अगले साल के।
- Smart EMI: आप अपने महंगे खरदीदारी के लिए ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- Contactless Payment: तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट विकल्प।
HDFC Diners Club Privilege Credit Card Eligibility
Diners Club Privilege Credit Card लेने हेतु नीचे दी गई निम्न लिखित पात्रता आपके पास होनी चाहिए जो ऑनलाइन आवेदन के समय जरूरी है इसलिए आप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता जरुर जांच लें;
- आवेदक को एक भारतीय नागरिक होने के साथ सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल होना जरूरी है।
- यदि आप एक salaried है तो क्रेडिट कार्ड के लिए उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए साथ ही आपकी ग्रॉस मंथली इनकम 70,000 रुपए प्रति माह या उससे अधिक होनी चाहिए।
- यदि आवेदक एक self employed है तो उसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए। और आपकी इनकम आईटीआर 8.4 लाख रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास केवाईसी संबंधित सारे जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए न्यूनतम 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर होना चाहिए।
HDFC Diners Club Privilege Credit Card Required Documents
Credit card से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन के समय KYC Verification के लिए जरूरी है आप से मांगी जा सकती है इन दस्तावेजों को अपने पास जरूर रखें आवेदन करने के दौरान;
- Applicant’s Identity Proof (जैसे; आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
- Applicant’s Income Proof (जैसेरीसेंट बैंक स्ट्समेंट, सैलरी सर्टिफिकेट, पे स्लिप, ITR (Income Tax Return)
- Applicant’s Address Proof (वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस आदि)
- Application Form
- Applicant’s Passport size photo
HDFC Diners Club Privilege Credit Card Charges And Interest Rate
- HDFC Diners Club Privilege ppCredit Card annual fees: 1000 रुपए + Applicable Tax
- Renewal Membership Fees: 1000 रुपए + Applicable Tax
- Late Fees Payment: Rs.0 से Rs. 750 रुपए।
- Interest Rate: 3.6% प्रति माह (वार्षिक 43.2% प्रति माह)
HDFC Diners Club Privilege Credit Card Customer Care Number
अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित सभी क्वारीज के लिए आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल्स के साथ इनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से काफी भी दिन में24 घंटे और हफ्ते में सातों दिन बात कर अपने सवालों और क्वारी का समाधान ले सकते हैं;
Toll Free Number: 1860 425 1188 / 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Official website: www.hdfcbank.com
निष्कर्ष (Conclusion)
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना HDFC Diners Club Privilege Credit Card के बार में की कैसे आप इस ऑनलाइन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही इससे संबंधित सारी जानकारी तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट को फॉलो करें तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग आदि से सम्बन्धित जानकारियों के लिए हमें फॉलो जरूर करें साथ ही किसी प्रकार की कार्ड से संबंधित जानकारी या समस्या के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम समय पर आपका रिप्लाई करेंगे।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q.1. क्या HDFC Diners Club Privilege Credit Card Lifetime free है?
नहीं, इस कार्ड पर आपको वार्षिक एनुअल फीस 1000 रुपए + Tax देना होता है परंतु यदि आप वार्षिक 75000 रुपए तक कार्ड से खर्च कर लेने हो तो रिन्यूअल फीस में छूट मिल जाती है।
Q. 2. HDFC Diners Club Privilege Credit Card limit क्या है?
क्रेडिट लिमिट आपके कार्ड पर मिला कुल स्पेंड अमाउंट है जो की आप उस कार्ड से अधिकतम खर्च कर सकते हो।
Q. 3. HDFC Diners Club Privilege Credit Card vs Regalia Card कौन सा बेस्ट है?
मेरा मत रहेगा Regalia Credit Card की और यह बेस्ट है क्योंकि अफोर्डेबल है और बेनिफिट की दृष्टि से देखे तो Diners Club Privilege Credit Card बेस्ट है।
Read Also: HDFC Infinia Credit Card apply | HDFC Infinia Credit Card Review