HDFC Millennia Credit Card Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम HDFC Bank के एक बेहद ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Millennia Credit Card के बारे में जानेंगे और इससे जुड़ी सारी जानकारी तो अगर आप भी HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपकी काफ़ी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें हम जानेंगे Millennia Credit card के फिचर्स, कार्ड के लिए योग्यता, कार्ड पर लगने वाले चार्जेस और इंटर रेट के बारे में तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
HDFC Millennia Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड ले सकतें है आपको बस नीचे दिए स्टेस को फॉलो करना है;
Step 1. सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाए और वहा क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाएं।
Step 2. अब क्रेडिट कार्ड के लिस्ट से HDFC Millennia Credit Card को चुने और उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा जिसमें सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर खुद की आईडेंटिटी को वेरिफाई करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर अपने नंबर को भी वेरिफाई कर लें।
Step 4. अब उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहता है फिर अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूप्शन, एड्रेस जैसी जानकारियां दर्ज कर कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
Step 5. अंत में अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें। बैंक आवेदन एप्लीकेशन को रिव्यू और जांच करता है जिसके बाद आपके दस्तावेज और क्रेडिट हिस्ट्री सही होने पर आपको credit Card के लिए अप्रूवल देता है।
और अप्रूवल के बाद आपके स्थायी पते पर क्रेडिट कार्ड भेज देता है सीधे पोस्ट के माध्यम से 7-15 दिनों के अंदर में।
HDFC Millennia Credit Card benefits and Features:
- Welcome Benefit: 1000 Cash Point (यह तभी लागू होता है जब आप मेंबरशिप फीस का भुक्तान करते हैं।
- Zero lost Card liability: कार्ड के अचानक खो जाने पर आपके कार्ड से फ्रॉड टार्नसेक्शन पर कोई liability fees नहीं देना होता यदि आप 24 घण्टे के अंदर इनके कस्टमर केयर से रिपोर्ट करते हैं।
- Interest Free Credit Period: क्रेडिट कार्ड के खरीदने के 50 दिनों तक आपको इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है।
- Exclusive Dining Privileges: प्रमुख शहरों में अच्छे खाने पर डाइनिंग प्रोग्राम प्रीमियम रिस्टोरेंट पर और 20% का डिस्काउंट पार्टनर रेस्टोरेंट पर।
- Lounge Access: 8 complimentary Lounge access मिल जाता है स्थानीय लाउंज में साल में 2 बार ।
- Fuel Surcharge Waiver: न्यूनतम 400 रूपये से अधिकतम 5000 रुपए के ट्रांसेक्शन पर अधिकतम 250 रुपए तक का छूट और 1% का अधिभार छूट।
- Renewal Offer: साल में 1 लाख रुपए तक स्पेंड करने पर रिन्यूअल फीस पर छुट।
- Smart EMI: अपने महंगे खर्चों को ईएमआई के रूप में बदल कर भुक्तान कर सकतें हैं।
- Contactless Payment: इससे सुरक्षित और आसन पेमेंट कही भी कभी भी।
- Cashback: 5% का कैशबैक ऑनलाइन शॉपिंग जैसे BookMyShow, Amazon, Myntra,Flipkart, swiggy, Sony LIV, Uber और zomato आदि पर और अन्य जगह स्पेंड करने पर 1% का कैशबैक। (फ्यूल को छोड़ कर)
- Gift Vouchers: प्रति वर्ष 1,00,000 रूपए तक स्पेंड करने पर 1000 तक का गिफ्ट वाउचर।
HDFC Millennia Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए। आवेदन से पहले आप जरूर से एक बार अपनी पात्रता जांच कर लें;
- कार्डहोल्डर का क्रेडिट कार्ड हेतु एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन के लिए इंडिविजुअल का सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना जरूरी है।
- यदि आवेदक सैलरीड है तो उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड है तो उसकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सैलरीड इंडिविजुअल की क्रेडिट कार्ड हेतु ग्रॉस मंथली इनकम 25,000 रुपए होनी चाहिए।
- सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल की आय ITR 6 लाख रुपए या उससे अधिक प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास केवाईसी संबंधित जरूरी दस्तावेज प्रमाण हेतु होना चाहिए।
HDFC Millennia Credit Card Required Documents
जरूरी दस्तावेज जो आवेदन के दौरान आपके पास होनी जरूरी है जो आवेदन के दौरान केवाईसी हेतु आपसे मांगी जा सकती हैं नीचे दी गई है;
- Proof of Identity (जैसे; आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- Address Proof (जैसे; राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
- Income Proof (जैसे; सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR (Income Tax Return)
- Passport Size photo
- Application Form
HDFC Millennia Credit Card Charges And Interest Rate
- Joining/Renewal Membership Fee: 1000 रुपए + applicable Tax
- Cash Advance Fees: 2.5%
- Late Payment Charge: न्यूनतम 100 रुपए से 1300 रुपए तक।
- Cash Advance Limit: 40% उपल्ब्ध क्रेडिट लिमिट का।
- Rate of interest: 3.49% प्रति माह इंट्रेस्ट रेट (APR 41.88%)
HDFC Millennia Credit Card Customer Care Number
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इनके कस्टमर केयर से सीधे कॉल या लाइव चैट के माध्यम से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं ;
Toll Free Number: 1860 425 1188
Official website: www.hdfcbank.com
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने HDFC Bank के पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Millennia Credit Card के बारे मे जाना यदि आप इस कार्ड को लेने के इच्छुक है तो इस पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिलेगी साथ ही ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस भी बता रखी है तो आप जरूर से इसे फॉलो करें तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो जरूर करें और अपने उन दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें जो Millennia Credit Card हेतु आवदेन करना चाहते है और इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्या या प्रश्नों के लिए हमें कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम आपके कॉमेंट का रिप्लाई करते है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. HDFC Millennia Credit Card vs Regalia First which is better?
दोनों क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और फीचर्स में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन Millennia credit Card का membership/Renewal Fees कम है अतः मैं आपको इसी कार्ड को प्रेफर करूंगा।
Q. 2. HDFC Millennia Credit Card limit क्या है?
क्रेडिट कार्ड पर आपको मिला उपलब्ध बैलेंस आपके कार्ड की कुल क्रेडिट लिमिट होती है और इस कार्ड से आप उतना ही स्पेंड kr सकते है जितना आपके कार्ड की लिमिट है जैसे आपके कार्ड की लिमिट 2 लाख है तो आप 2 लाख से अधिक का सामान नहीं खरीद सकते।
Q. 3. क्या HDFC Millennia Credit Card Life time free हैं?
नहीं, इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 1000 रुपए + GST का ज्वाइनिंग और मेंबरशिप रिन्यूअल फीस देना होता है परंतु यदि आप 12 महीने के अंदर 1 लाख रुपए तक स्पेंड करते हों तो आपको इस पर छुट मिल जाता है।
Read Also: HDFC Regalia Credit Card Review|HDFC Regalia Credit Card Apply Online
HDFC Credit card