Jila Udyog Kendra Loan Scheme

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम क्या है ? | Jila Udyog Kendra Loan Scheme Apply

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate में। आज हम आपको एक बहुत ही अच्छे टॉपिक के बारे में बताएंगे और आज का हमारा टॉपिक है जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम क्या है ? | Jila Udyog Kendra Loan Scheme Apply | जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम ने उन सभी व्यक्तियों के लिए लोन की योजना शुरू की है जो भी व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में बताएंगे की आप जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लाभ और क्या क्या विशेषताएं है आदि जैसे कई बातों को हम आपको विस्तार से बताएंगे। तो आइये जानते है इस योजना के बारे में आगे विस्तार से। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।

Table of Contents

Jila Udyog Kendra Loan Scheme क्या है ? (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम)

  1. Jila Udyog Kendra Loan Scheme का नाम जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 है।
  2. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा देश के सभी बेरोजगार युवकों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करनें के लिए लोन दिया जाता है।
  3. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम बेरोजगार युवको को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
  4. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से लोन लेकर व्यक्ति खुद का व्यवसाय स्टार्ट करके अपनी आवश्यकताओ को भी पूरा कर सकते है।
  5. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा बेरोजगार युवक 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
  6. व्यापार स्टार्ट करने के लिए युवक 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए 25 रूपये तक का लोन ले सकते है।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) का उद्देश्य :-

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है की देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को समाप्त करना और देश के बेरोजगार नागरिकों को अपना खुद का रोजगार स्थापित करनें के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। कई व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति के कारण अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण वह खुद का व्यवसाय नहीं कर पाते है और बेरोजगार हो जाते है। उन्हें इस प्रकार की आर्थिक परेशानियों से गुजरना ना पड़े और उन व्यक्तियों को रोजगार मिल सके इसी लिए सरकार ने यह जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा बेरोजगार नागरिक लोन प्राप्त कर वह अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे और ये नागरिक आपके साथ साथ अन्य नागरिकों को भी रोजगार दे सकेंगे।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) के लाभ :-

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) से हर व्यक्ति को विभिन्न लाभ प्राप्त होते है। इन लाभों के द्वारा व्यक्ति अपना भविष्य अच्छा कर सकता है और भविष्य में उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होगी। यह लाभ आपको आगे हम विस्तार से बताने जा रहे है जो की कुछ इस प्रकार है-

  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा बेरोजगार युवा लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा युवाओं को आय प्राप्त करने का साधन मिल जाता है।
  • इस स्कीम से खुद का व्यवसाय शुरू करने से दूसरे व्यक्तियों को भी रोजगार के अवसर मिलेगें।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 से सूक्ष्म उद्योग, लघु उद्योग और मध्यम उद्योग को स्थापित करने से उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है।
  • व्यक्ति द्वारा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने से व्यक्ति आत्मनिर्भर और सशक्त बनते है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से देश में बेरोजगारी की समस्या में गिरावट आती जाएगी।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से युवाओं को अपने भविष्य को सुधारने का भी मौका मिल जाता है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा कई नये और छोटे-छोटे उद्योगों को भी पहचान मिलेगी।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से लोन लेकर युवा हस्तशिल्प के व्यवसाय को भी शुरू कर सकते है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के अंतर्गत व्यापार से सम्बंधित क्षेत्र के लिए 1000000 (दस लाख) और निर्माण कार्य क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से देश का कोई भी नागरिक लोन ले सकता है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलती है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से ली जाने वाली लोन राशि को आपको 7 वर्ष की समय अवधि में चुकाना होता है।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents) :-

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) में आवेदन करने के लिए आपको कुछ साधारण से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। इन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद ही आपको लोन मिल सकता है और इस लोन को लेकर आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। यह डाक्यूमेंट्स निम्न है-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. बीपीएल राशन कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शपथ पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. मोबाइल नंबर
  10. फोटो
  11. वोटर आईडी कार्ड
  12. ड्राइविंग लाइसेंस

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) की पात्रता :-

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) से लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता का ध्यान होना भी आवश्यक है। इन पात्रता के आधार पर ही आपको इस स्कीम के द्वारा लोन मिल सकता है। यह पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदक का भारत का मूल नागरिक होना अनिवार्य है।
  • स्वरोजगार स्थापित करने हेतु नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम में आवेदन करने के लिए नागरिक का कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीपीएल (BPL) कार्ड होना अनिवार्य है।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम में आवेदन करने के लिए नागरिक के पास सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) ऑनलाइन अप्लाई करना :-

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। इन स्टेप्स के आधार पर ही आप इस स्कीम में लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आपको ये स्टेप्स हम आपको आगे डिटेल्स से बताएंगे तो चलिए हम आपको इन स्टेप्स को आगे बताएंगे जो की इस प्रकार है-

  1. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनें के लिए आपको सबसे पहले इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामनें इसकी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा और फॉर न्यू एंटरप्रेन्योर्स हू आर नॉट रजिस्टर यट एस MSME (For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME) के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा और आपको आधार नंबर और उद्यमी का नाम लिखनें के बाद Validate & Generate OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP बॉक्स में लिख कर Validate पर क्लिक कर देना होगा।
  5. अब एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को भरनें के बाद मांगे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके इस फॉर्म को Submit कर देना होगा।
  6. अब आपके सामने स्क्रीन पर एक्नोलेजमेन्ट नंबर (Acknowledgement No.) के साथ रसीद दिख जाएगी।
  7. अब इसका प्रिंटआउट निकाल कर आपको अपने पास रख लेना होगा।
  8. इस प्रकार आपकी लोन लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) के तहत निम्न उद्योगों के लिए लोन :-

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) से लोन लेने के लिए आपको कुछ उद्योगों के नाम आगे बताये जा रहे है। उन उद्योगों के लिए आप जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से लोन ले सकते है। इन उद्योगों के नाम निम्न है-

  • बोतल पैकिंग
  • आइसक्रीम और बर्फ कैंडी
  • सोयबीन
  • तेल मिल
  • डेयरी
  • आटा मिल
  • हेयरपिन और स्केच कलम निर्माण
  • प्रिंटिंग मशीन
  • मसाला मिल
  • फल टोपी
  • तम्बू और फर्नीचर
  • सौन्दर्य पार्लर

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) के लिए लेखक का सुझाव :-

हमने आपको इस पोस्ट में Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) के बारे में बताया है जो भी व्यक्ति आर्थिक रूप से या वित्तीय रूप से कमजोर है वो इस योजना में आवेदन कर सकता है। इस स्कीम से वित्तीय सहायता लेकर आप अपने सपनो को भी पूरा कर सकते है। इस लोन को लेकर व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है या इस लोन का उपयोग व्यक्ति मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र (किसी चीज़ का निर्माण करना या उत्पादन करना) में कर सकते है। मेरी यही राय है की किसी भी व्यक्ति को स्वयं का व्यापार शुरू करना है तो वह इस योजना के द्वारा लोन लेकर अपने व्यवसाय को शुरू कर सकता है। इस योजना से उद्योग क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलता है।

Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) से सम्पर्क (Address) :-

  • Jila Udyog Kendra (जिला उद्योग केंद्र) से अगर आपको लोन लेने में या किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना है या किसी प्रकार की समस्या है तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे पते और कांटेक्ट नम्बर से सम्पर्क कर सकते है और अपनी परेशानी को दूर कर सकते है। हम आपको Jila Udyog Kendra Loan Scheme (जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम) का पता और कांटेक्ट नंबर बता रहे है-
  • एड्रेस :- A-2, Tilak Marg, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302005 |
  • नंबर :- 0141 222 7943

Read More

Conclusion :-

हमने आपको आज के इस पोस्ट में बताया है की जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम क्या है ? | Jila Udyog Kendra Loan Scheme Apply | हम आशा करते है की हमने जो भी जानकारी आपको बताई है वो आपके लिए लाभदायक होगी और आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से आसानी से व्यवसाय के लिए लोन ले सकते है। इन सभी जानकारी से आपको लोन लेने में कोई तकलीफ नहीं होगी। अगर किसी भी व्यक्ति को जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से लोन लेना है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली में शेयर करना ना भूले।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q.1- जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से आप कितना लोन ले सकते है ?

Ans. 10 लाख रूपए से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन

Q.2- जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. udyamregistration.gov.in

Q.3- जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम से लोन लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए ?

Ans. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *