कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है ?

कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है ? | किसानों कृषि लोन कितना मिल सकता है ?

Share this Article

JOIN US

बढ़ाएं अपनी कृषि उत्पादन को कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई करें। तेज़ और आसान प्रक्रिया के साथ और जाने कैसे मिलता कृषि लोन और कितनी राशी मिलेगी।

खेती लोन जिसको बैंकों के साथ साथ माइक्रो फाइनेंस संस्थान और सरकारी एजेंसियों के द्वारा भी उपलब्ध कराया जाता है, यह लोन किसानों को नई दिशाएँ दिखाने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे कृषि लोन के महत्वपूर्ण पहलू, लाभ, और कैसे कृषि लोन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कृषि लोन क्या होता है ?

कृषि लोन वह लोन होता है जिसमे कृषि से सम्बंथित खर्चो को पूरा करने के लिए बैंक या लोन संस्थानों द्वारा एक सीमित अवधि के लिए लोन दिया जाता है कृषि लोन एक प्रकार से टर्म लोन ही होता है क्योंकि यह लम्बे समय के लिए दिया जाता है।

कृषि लोन कितना मिलता है ?

अगर खेती लोन की बात करे तो लोन की राशी कृषि योग्य भूमि पर निर्भर करती है की कितनी भूमि कृषि योग्य है। खेती लोन कृषि योग्य जमीन पर ही मिलता है। अगर किसान की जमीन कृषि के लायक है तो एक बीघा जमीन पर 60000 से 70000 तक आसानी से मिल जाता है। खेती लोन अलग अलग पहलू पर दिया जाता है जैसे फसल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, फार्म मशीन लोन आदि लोन दिए जाते है।

कृषि लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

कृषि लोन के लिए अप्लाई करने के दो तरीके है एक तो आप अपने नजदीकी किसी सरकारी बैंक में जा कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है या फिर अप खेती लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। निचे हम आपको दोनों तरीके बता रहे आप उनको अपना कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

सबसे पहले आप कोनसे बैंक से लोन लेंगे इस बात का चुनाव कर ले उसके बाद आप सबसे पहले जिसे बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते है।

भारत में खेती लोन देने वाले मुख्य बैंकों की निचे सूची दी जा रही है-

  • एसबीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • IDFC फर्स्ट बैंक

कृषि लोन के लिए बैंक में जा कर अप्लाई कैसे करे?

आपके आस पास जो नजदीकी बैंक आपको खेती लोन देता हो आप सीधे उस बैंक में जा कर लोन विभाग में जा कर अप्लाई कर सकते है बैंक अधिकारी आपको सारी प्रकिया समझा देंगे और कोनसे डॉक्यूमेंट लगेगे वे आपकी पूरी मदद करेगे।

खेती लोन के की पॉइंट

  • खेती लोन का उपयोग कृषि में काम आने वाले उपकरणों या फसल के लिए ही किया जाता है।
  • खेती लोन कम से कम डाक्यूमेंट्स में उपलब्ध करवाया जाता है।
  • यह लोन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार का मिलता है यह लेने वाले किसान की प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

और भी पढ़े


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *