LIC Bima Jyoti Plan-860 Details in Hindi |LIC बीमा ज्योति प्लान -860 की हिंदी में जानकारी

LIC Bima Jyoti Plan-860 Details in Hindi |LIC बीमा ज्योति प्लान -860 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Bima Jyoti Plan-860 Details in Hindi |LIC बीमा ज्योति प्लान -860 की हिंदी में जानकारी, बीमा ज्योति प्लान हिंदी में, बीमा ज्योति प्लान के लाभ

नमस्कार आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी बीमा ज्योति प्लान -860 के बारे में चर्चा करेंगे इस प्लान से जुडी सभी जानकारी हम यहाँ आसान भाषा में देने की कोशिश करेंगे। इस प्लान को मार्किट में लाने का मुख्य उद्देश्य बीमाधारक के लिए टैक्स सेविंग और ग्राण्टेड return देना है। इस पालिसी को आप अपने नाम पे भी ले सकते है या अपने बच्चे के नाम पे भी ले सकते है। अगर आप टैक्स सेविंग और गारंटेड रिटर्न देख रहे है तो आपके लिए यह पॉलिसी सबसे अच्छी है।

इस पॉलिसी के साथ आप अपने बच्चे के भविष्य की भी प्लानिंग कर सकते है। यहाँ इस पॉलिसी में गारंटेड रिटर्न से मतलब है 50 रुपये 1000 के sum assured पे हर साल जुड़ते जाएंगे। उदहारण के लिए – अगर आप एक लाख का sum assured लेते है तो आपको 5000 रूपये हर साल sum assured में ऐड होते जाएंगे।

बीमा ज्योति पॉलिसी क्या है?

बीमा ज्योति प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है जिसका मतलब यह प्लान मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
यहाँ एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है जिसके तहत आपको sum assured के 125% की सुरक्षा मिलती है।
इस पॉलिसी में sum assured का 5% हर साल गारंटेड ऐडिसन होगा।
यहाँ प्लान बचत और सुरक्षा के साथ टैक्स सेविंग और गारंटेड रिटर्न भी देता है।

बीमा ज्योति प्लान-860 के लिए पात्रता

Policy PeriodMinimum ageMaximum agePPT
15 Years3 Years60 Years10 Years
16 Years2 Years59 Years11 Years
17 Years1 Years58 Years12 Years
18 Years0 Years57 Years13 Years
19 Years0 Years56 Years14 Years
20 Years0 Years55 Years15 Years

यहाँ PPT से मतलब है प्रीमियम पेइंग टर्म से है इस प्लान में PPT पॉलिसी पीरियड से 5 वर्ष कम होती है।

  • मैच्योरिटी की मिनिमम उम्र – इस प्लान में मैच्योरिटी की मिनिमम उम्र 18 वर्ष है।
  • मैच्योरिटी की मैक्सिमम उम्र – इस प्लान में मैच्योरिटी की मैक्सिमम उम्र 75 वर्ष है।

बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 1,00,000 रूपये है और अधिकतम बीमा राशी की कोई सीमा नहीं है।

बीमा ज्योति पॉलिसी में राइडर्स

इस पॉलिसी में 5 प्रकार के राइडर उपलब्ध है जिनके नाम निचे दिए गए है।

  • Accidental Death and Disability Benifits Rider
  • Accidental Benifits Rider

इस दोनों राइडर्स में से आप किसी एक राइडर का चुनाव कर सकते है।

  • New Term Assurance Rider
  • Critical Illness Rider
  • Premium Waiver Benifits Riders

अगर आप यहाँ पॉलिसी अपने बच्चे के नाम पे ले रहे हो तो Premium Waiver Benifits Riders जरूर ले क्योँकि अगर माता पिता के साथ में कोई अनहोनी हो तो सभी प्रीमियम माफ़ हो जाये और सभी बेनिफिट्स वैसे ही मिलते रहे।

बीमा ज्योति पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट मोड़

बीमा ज्योति पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट मोड़ 4 प्रकार से दिए गए है आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी मोड़ चुन सकते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC Bima Jyoti Plan में Grace Period

यहाँ Grace Period से मतलब प्रीमियम भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय जो मिलता है और पॉलिसी के सभी कवरेज जारी रहते है। वह Grace period कहलाता है। Grace Period के दौरान अगर क्लेंम आता है तो LIC उसका भुगतान करेगी।

Grace Period इस बात पे निर्भर करता है की अपने प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड़ लिया है।
अगर अपने Monthly मोड़ लिया है तो 15 दिन का Grace Period मिलता है।
अगर अपने Quarterly ,Half Yearly ,Yearly प्रीमियम पेमेंट मोड़ लिया है तो 30 दिन का Grace Period मिलता है।

LIC बीमा ज्योति पॉलिसी में सर्रेंडर पीरियड

जीवन लक्ष्य प्लान के अंतर्गत पॉलिसी को 2 साल का प्रीमियम भुगतान करने के बाद करवा सकते है। लेकिन याद रहे पॉलिसी को सर्रेंडर करने पर नुकसान लग सकता है इसलिए सोच समझ कर ये निर्णय ले।

LIC Bima Jyoti Plan में लोन सुविधा

इस पॉलिसी में लोन सुविधा 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने के बाद मिल जाता है। पॉलिसी अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है की पॉलिसी कितने साल चली है और उसका सर्रेंडर वैल्यू क्या है।

  • Inforce Policy के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 90% मिलता है।
  • Paid-Up पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 80% मिलता है।

LIC Bima Jyoti Plan में टैक्स बेनिफिट

  • Primium– इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
  • Death/Maturity Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।

बीमा ज्योति प्लान में रिस्क की शुरुआत कब होगी ?

आप यह जानते है की यह पॉलिसी बच्चों के लिए है तो जोखिम की शुरुआत कब से होगी यह जानना बहुत जरुरी है।

  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष या 8 वर्ष से अधिक है तो जोखिम की शुरुआत तुरंत हो जाएगी।
  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष से कम है तो बच्चे की उम्र 8 होने पर या पॉलिसी पीरियड 2 साल होने पर
  • दोनों में से जो जल्दी होगा तभी से जोखिम शुरू हो जायेगा।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *