एलआईसी धन वर्षा प्लान

एलआईसी धन वर्षा प्लान डिटेल्स इन हिंदी | LIC Dhan Varsha Plan- 866 Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्लान एलआईसी धन वर्षा प्लान– 866 के बारे में चर्चा करेंगे। इस प्लान का मुख्य उद्देश परिवार के मुखिया के कुछ हो जाये तो परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह एक Guaranteed Benefits प्लान है जिसमे Maturity के समय Guaranteed Benefits मिलता है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान 17 Oct . 2022 मार्किट में लाया गया है , इस प्लान का टेबल नंबर 866 है। इस प्लान से जुडी सभी जानकारी जानना है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

एलआईसी धन वर्षा प्लान डिटेल्स इन हिंदी

  • यह एक नॉनलिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह प्लान एक Non-Participating प्लान है मतलब बीमाधारक की पॉलिसी पूरी होने पर किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया जायेगा।
  • यह प्लान बचत के साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है।
  • यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है।
  • यह एक व्यक्तिगत बचत प्लान है जिसका उद्देश्य परिवार को आर्थिक सहायता देना है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान कौन ले सकते है ?

LIC Dhan Varsha Plan को कौन कौन से व्यक्ति ले सकते है और कौन सी शर्ते है जिसको नीचे टेबल में समझेंगे।

Minimum Age at Entry3 years (completed) for policy term 15 years
8 years (completed) for policy term 10 years
Maximum Age at EntryOption 1: 60 years (nearer birthday)
Option 2: 40 years (nearer birthday)
for policy term 10 years
35 years (nearer birthday) for policy term
15 years
Minimum Age at Maturity18 years (completed)
Maximum Age at MaturityOption 1: 75 years (nearer birthday)
Option 2: 50 years (nearer birthday)
Policy Term10 & 15 years
Minimum Basic Sum Assured1,25,000/-
Maximum Basic Sum AssuredNo Limit

एलआईसी धन वर्षा प्लान के फायदे

1.Death benefit– इस बेनिफिट के तहत यदि बीमाधारक की मौत पॉलिसी पीरियड के दौरान हो जाती है तो उसको sum assured + Guaranteed Additions = Death benefit के रूप में मिलेंगे। Death benefit के लिए इस प्लान में 2 ऑप्शन उपलब्ध है।

Option 1: 1.25 times of Tabular Premium चुने गए Basic Sum Assured का
Option 2 : 10 times of Tabular Premium चुने गए Basic Sum Assured का

2.Maturity Benefit– इस बेनिफिट के तहत यदि बीमाधारक पुरे पॉलिसी पीरियड तक जीवित रहता है तो उसको पॉलिसी पूरी होने के बाद Maturity Benefit मिलता है।

Sum assured + Guaranteed Additions = Maturity Benefit

3.Guaranteed Additions Benefit- Guaranteed Additions से यहाँ यह मतलब है की चुने गए Sum Assured के अनुसार प्रत्येक 1000 रूपए पर हर वर्ष कितनी राशि Guaranteed Additions के रूप में जुड़ेगी।
इस प्लान कोनसे ऑप्शन में कितना Guaranteed Additions मिलेगा हम उसको टेबल के रूप में समझेंगे।

एलआईसी धन वर्षा प्लान में कोनसे राइडर उपलब्ध है

LIC Dhan Varsha Plan पॉलिसी के अंतर्गत 2 राइडर ऑप्शन उपलब्ध है।

  • LIC’s Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC’s New Term Assurance Rider

Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ

एलआईसी धन वर्षा प्लान में रिस्क की शुरुआत कब से होगी

यह पॉलिसी बच्चे की लाइफ से जुडी हुई है तो यह समझना जरुरी है की रिस्क की शुरुआत कब से होगी।

  • यदि बच्चे की उम्र 8 से 12 वर्ष है तो रिस्क पॉलिसी लेने के बाद से शुरू हो जाएगी।
  • अगर बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो इसकी 2 शर्ते है – पॉलिसी लेने के बाद बच्चे की उम्र 8 वर्ष हो जाये या पॉलिसी को 2 वर्ष हो जाएग। दोनों कंडीशन में जो पहले शर्ते पहले होगी बच्चे की रिस्क की शुरुआत हो जाएगी।

एलआईसी धन वर्षा प्लान में Mode of Premium

इस प्लान के तहत सिर्फ सिंगल पेमेंट मोड है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान में लोन कब मिलता है?

इस प्लान के तहत पॉलिसी पीरियड के दौरान 3 महीने पुरे होने के बाद कभी भी लोन ले सकते है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान सरेंडर कब करवा सकते है

इस प्लान के तहत पॉलिसी पीरियड के दौरान कभी भी लोन ले सकते है।

  • First three policy year: 75% of the Single Premium
  • 3 साल के बाद 90% of the Single Premium

एलआईसी धन वर्षा प्लान में फ्री लुक अप समय कितना है

यदि कोई बीमाधारक को पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • यदि पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीदी है तो 30 दिन में वापस कर सकता है।
  • यदि पॉलिसी ऑफिस या किसी एजेंट से खरीदी है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।

Suicide Exclusion

यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी लेकिन के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो चुकाए गए प्रीमियम का 80% वापस मिल जाता है।
लेकिन यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं होगा।

एलआईसी धन वर्षा प्लान टैक्स लाभ कितना मिलता है

इस पॉलिसी के तहत बीमाधारक टैक्स में भी छूट मिलते है।

  • पॉलिसी प्रीमियम पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C तहत छूट है।
  • Maturity या Death Benefits पे इनकम टैक्स सेक्शन 10D के तहत छूट है।

Documents for LIC Dhan Varsha Plan

LIC Dhan Varsha Plan को लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए वह इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स ( maturity बेनिफिट्स के लिए )
  • मेडिकल रिपोर्ट ( sum Assured अनुसार )

एलआईसी धन वर्षा प्लान कस्टमर केयर नंबर

इस प्लान से जुडी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए Call Centre Services (022) 6827 6827) पे कॉल कर सकते है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *