एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी देंगी आपको 52 लाख का रिटर्न सिर्फ 231 रूपए रोजाना बचाये | बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 52 लाख

Share this Article

JOIN US

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी एक ऐसा प्लान जिसे लेकर अपनी बेटी शादी के लिए एक अच्छा अमाउंट जमा कर सकते है। इस प्लान में बचत के साथ सुरक्षा भी मिलती है।

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एलआईसी के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसे लेकर आप अपनी बच्ची का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। इस लेख में हम आपको बतायेगे एलआईसी कन्यादान पॉलिसी क्या है, इस प्लान को कैसे खरीद सकते है, एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत आपको कौन कौन से बेनिफ्ट्स मिलेंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी क्या है ?

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1 फरवरी 2020 को लॉन्च किया था इस प्लान का उद्देश्य बचत के साथ सुरक्षा प्रदान करना है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान का टेबल नंबर 933 है। इस प्लान में अगर कोई व्यक्ति 231 रोजाना की बचत करता है तो पॉलिसी पूरी होने के बाद 52 लाख रूपए मिलेंगे साथ ही साथ 20 लाख का डेथ बेनिफिट भी मिलेगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को कौन कौन ले सकता है ?

  • इस प्लान को लेने के लिए बीमाधारक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस प्लान को लेने के लिए बीमाधारक की अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाइये।
  • इस प्लान को लेने के लिए 1 लाख का कम से कम सम बीमाधन लेना होगा।
  • इस प्लान को भारतीय नागरिक ही ले सकते है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • एलआईसी का आवेदन फॉर्म भरा हुआ
  • बैंक डिटेल्स
  • प्रीमियम की राशी कैश या चेक से।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में बीमाधारक को क्या क्या लाभ मिलेंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी डेथ लाभ क्या मिलेंगे

1. अगर बीमाधारक को मतलब लड़की के पिता की डेथ हो जाती है तो लड़की की जितना बीमाधन ले रखा है तो वह राशी तुरंत मिलेगी।
उदाहरण के लिए
अगर 20 लाख का बीमाधन ले रखा है तो 20 की राशि बीमाधारक के नॉमिनी को तुरंत मिल जाएगी।

2 . बीमाधारक की डेथ के बाद पॉलिसी पूरी होने में जितने वर्ष बचे है उतने वर्ष तक हर वर्ष बीमाधन का 10% हर वर्ष मिलता रहेगा।
उदाहरण के लिए
अगर 20 लाख का बीमाधन ले रखा है तो हर वर्ष नॉमिनी को 2 लाख की राशि मिलती रहेंगी।

3 . जब बीमाधारक की पॉलिसी पूरी हो जाती है तो नॉमिनी को बीमाधन का 110% की राशी मिलेगी।
उदाहरण के लिए
यदि 20 लाख का बीमाधन ले रखा है तो 22 लाख पॉलिसी पूरी होने पर मिलेंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में अगर डेथ नहीं होती तो पॉलिसी पूरी होने पर क्या मिलेगा।

अगर बीमा धारक पॉलिसी टर्म तक जीवित रहता है तो पॉलिसी पूरी होने के बाद बीमाधारक को बीमाधन + वेस्टेड बोनस +FAB
उदहारण के लिए
यदि बीमाधारक बीमाधन 20 लाख का ले रखा है तो पॉलिसी पूरी होने के बाद 52 लाख रूपए मिलेंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी कैसे ख़रीदे ?

भारतीय जीवन बीमा के इस प्लान को लेने के लिए आप किस भी एलआईसी बीमा एजेंट से संपर्क कर सकते है। भारतीय जीवन बीमा की किसी भी ब्रांच में जा कर वह से खरीद सकते है। इस प्लान को आप ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट पे से भी खरीद सकते है।
इस प्लान को लेने के लिए आप हम से भी संपर्क कर सकते है। इस प्लान के अलावा कोई भी प्लान खरीदना है तो contact us पेज में हमारी जीमेल है उसपे मेल करके संपर्क कर सकते है।

और भी पढ़े

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में आपको बालिकाओं के लिए सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी कन्यादान पॉलिसी( जीवन लक्ष्य 933 ) है के बारे जुडी सभी जानकारी उदाहरण के साथ बताई है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी सही लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। इन्शुरन्स से जुड़े कोई भी समस्या है तो हम से संपर्क जरूर करे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1 कन्यादान पॉलिसी कितने साल की होती है?

A यह प्लान 13 वर्ष से 25 वर्ष की टर्म मिलता है।

Q. 2 बालिकाओं के लिए सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी कौन सी है?

A. बालिकाओं के लिए सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी कन्यादान पॉलिसी( जीवन लक्ष्य 933 ) है


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *