पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 :- ऑनलाइन अप्लाई, योग्यता, डॉक्युमेंट्स

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate में। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य अनुसूचित जाति आदि जैसे कई विद्यार्थियों के द्वारा इस परीक्षा को दिया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को उचित अवसर प्रदान किए जाते है। पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के द्वारा छात्रों को सहायता राशि प्रदान की जाती है जिससे कमजोर वर्ग के छात्र अपनी आगे की पढाई पूरी कर सके। जो छात्र अपनी आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो जाते है उनकी इसी समस्या को देखते हुए आज हम उन छात्रों के लिए एक ऐसी ही छात्रवृत्ति योजना ले कर आये है और आज का हमारा आर्टिकल है पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 :- ऑनलाइन अप्लाई, योग्यता, डॉक्युमेंट्स। आज हम आपको पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से रिलेटेड सभी टॉपिक्स को क्लियर करेंगे। हम आपको बताएंगे की पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करे, पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की योग्यता क्या है, पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है आदि जैसे कई टॉपिक्स को बताएंगे। अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करना ना भूलें।

Table of Contents

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

  • भारत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की थी।
  • पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है और इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
  • इस योजना का लाभ केवल कक्षा नौ और कक्षा दस दोनों के छात्र ही ले सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से नौवीं कक्षा के छात्रों को 75,000 रूपये हर वर्ष और कक्षा 11 के छात्रों को हर वर्ष 125,000 रुपये मिलेंगे।
  • पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023 में आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट yasasviaudit.nta.ac.in पर जारी कर दिया है।
  • इस योजना में अभियर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
  • यह छात्रवृत्ति योजना ओबीसी, अन्य अनुसूचित जाति और अर्ध-घुमंतू जनजातियों, डीएनटी के लिए है।
  • 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के छात्रों को दो अलग-अलग स्तरों पर छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • यह छात्रवृत्ति योजना केवल भारतीय छात्रों को ही दी जाती है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य :-

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य यह है की कक्षा 9 और 11वीं के OBC, EBC और DNT वर्ग के बच्चो का परीक्षा के माध्यम से चयन करके उन्हें अपनी आगे की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना। OBC, EBC और DNT वर्ग के गरीब बच्चे अपनी आगे की पढाई पूरी करने में असमर्थ होते है क्योंकि उन गरीब बच्चों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते है और वे अपने बच्चों की उच्च शिक्षा को पूरी नहीं कर पाते है। सरकार ने उन मेधावी छात्रों की इस समस्या को देखते हुए उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रवृति दी जाती है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 के फायदे :-

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से छात्र और छात्रों को कई प्रकार के लाभ भी प्राप्त होते है। इन लाभ का फायदा उठा कर बच्चे अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकते है। इस योजना से बच्चों को क्या-क्या फायदे मिलते है वो हम आपको आगे विस्तार से बताने जा रहे है जो की निम्न है-

  1. पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 के द्वारा केवल कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं दोनों के छात्रों को लाभ प्राप्त होता है।
  2. इस योजना के माध्यम से नौवीं कक्षा के छात्रों को हर साल 75,000 रूपये और कक्षा 11 के छात्रों को हर साल 125,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
  3. इस योजना के द्वारा कुल 15000 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
  4. इस साल पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2023 में सीटों की संख्या लगभग 30000 तक कर दी गयी है।
  5. इस योजना का लाभ केवल भारत देश के बच्चें ही ले सकते है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स :-

इस योजना में आवेदन करने के लिए हर छात्र को कुछ सामान्य से डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है। इन डॉक्युमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। हमारे द्वारा बताये जाने वाले डॉक्युमेंट्स का हर बच्चें के पास होना अनिवार्य है। ये आवश्यक डॉक्युमेंट्स निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • 8वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट,
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक अकाउंट नंबर
  • दिव्यांग का प्रमाण पत्र (यदि है तो)

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की आवश्यक पात्रता :-

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए हर छात्र और छात्रों को इस योजना की पात्रता का ध्यान रखना आवश्यक होता है। हम आपको नीचे इस योजना की कुछ पात्रताओं के बारे में आगे बताएंगे जो की निम्न है-

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों का भारत का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. इस योजना में आवेदन करने पर छात्रों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
  3. इस योजना का लाभ केवल ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी, एनटी वर्ग के छात्र ही ले सकते हैं।
  4. इस योजना में आवेदन करने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बीच होना चाहिए।
  5. इस योजना में आवेदन करने के लिए 9वीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 20011 के बीच होना चाहिए।
  6. इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  7. इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र का 8वीं पास होना चाहिए।
  8. इस योजना का लाभ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध स्कूल के विद्यार्थी ही ले सकते है।
  9. इस योजना के लिए लड़के और लड़कियाँ दोनों पात्र होते है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें ?

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन आप केवल ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते है। ये कुछ आसान से स्टेप्स हम आपको आगे बताने जा रहे है जो की इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसके बाद आप होम पेज पर “New Candidate Register Here” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर प्रोसीड पर क्लिक कर लेना होगा।
  • अब छात्र को अपनी जानकरी ध्यानपूर्वक भरकर otp से वेरीफाई करना होगा।
  • अब इसके बाद छात्र की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल और एग्जाम सेंटर चॉइस करके भरना होगा।
  • अब इसके बाद मांगे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • अब इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना होगा।

इस प्रकार पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 में आसानी से आवेदन कर सकते है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 के हेल्पलाइन नंबर :-

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित जानकारी अगर कोई व्यक्ति लेना चाहते है आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है। पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 को लेकर कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट, ईमेल और टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है।

  1. एनटीए हेल्प डेस्क :- 011-69227700, 011-40759000
  2. एनटीए ईमेल पता :- @nta.ac.in
  3. आधिकारिक वेबसाइट :- https://yet.nta.ac.in/

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) :-

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए लगने वाला एग्जाम के पैटर्न को समझना भी आवश्यक होता है। हम आपको इस एग्जाम के पैटर्न को आगे बताने जा रहे है जो की कुछ इस प्रकार है-

  • पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए लगने वाला एग्जाम में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आता है।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है और इस परीक्षा में कुल 100 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को 2.5 घंटे (150 मिनट) का समय दिया जाता है।
  • यह परीक्षा कुल 100 प्रश्न होते है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होती है।
  • इस परीक्षा में पास होने के लिए हर विद्यार्थी को 35% अंक लाना अनिवार्य है।
  • इस परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आता है।
  • इस परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होता है।

और भी पढ़े !

निष्कर्ष :-

हमने आपको अपने आज के इस आर्टिकल में बताया है की पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 :- ऑनलाइन अप्लाई, योग्यता, डॉक्युमेंट्स। हमारे द्वारा बताई गयी बातें आपके समझ में आई होगी इस बात की आशा करते है। कई वर्ग के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते है तो उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है। सरकार में उन गरीब छात्रों की इसी समस्या को देखते हुए इस योजना को चलाया है ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। वे मेधावी छात्र इस योजना में आवेदन कर के इस योजना से सहायता राशि प्राप्त करके अपने सपनो को पूरा कर सकते है। यदि आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगे तो आप हमे कमेंट कर सकते है और इसे अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स में शेयर करना ना भूलें।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q.1- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन पात्र है ?

Ans. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य अनुसूचित जाति

Q.2- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. https://yet.nta.ac.in/

Q.3- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans. 011-69227700, 011-40759000


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *